Thursday 30 May 2013

आँखो देखी खबरे...नेताओ शरम करों, देश के गरीबों के गाढी कमाई के धन से, विदेशों की यात्रा मत करो... देश की समस्याओ को वोट बैक मे तब्दील मत करो...????, क्या काँग्रेस मे सुशील कुमार शिन्दे से महा दलित, कोई श्रेष्ठ नेता नही है, देश की आधी बिजली बूझाने के बाद , वोट बैंक की लौ जलाने के लिए, क्या..??, देश का गृहमंत्री बनाया गया है...???? छत्तीसगढ की घटना तो इन मंत्रीयो के लिए नगण्य है...???


आँखो देखी खबरे...नेताओ शरम करों, देश के गरीबों के गाढी कमाई के धन से, विदेशों की यात्रा मत करो... देश की समस्याओ को वोट बैक मे तब्दील मत करो...????, क्या काँग्रेस मे सुशील कुमार शिन्दे से महा दलित, कोई श्रेष्ठ नेता नही है, देश की आधी बिजली बूझाने के बाद , वोट बैंक की लौ जलाने के लिए, क्या..??, देश का गृहमंत्री बनाया गया है...???? छत्तीसगढ की घटना तो इन मंत्रीयो के लिए नगण्य है...???


अभी हाल ही, मे ब्रिटेन मे दो आतंकवादियो ने एक पुलिसवाले का सर काटने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अपनी सभी विदेशी यात्राये रद्द कर दी, और कैमरून ने कहा यह ब्रिटेन पर हाल की आतंकवादी हमले और इस्लाम का विश्वासघात' है


पिछले साल, ब्रिटेन दंगो के दौरान, उनकी पार्लियामेट बिना रूकावट के रात भर चली. वही, सितबर 2003 मे इसराईल के प्रधानमंत्री, जो भारत के दौरे के पहले प्रधानमंत्री थे, जब उन्हे प्रेस वार्ता के दौरान , फिलिस्तीनोयो के आक्रमण की खबर मिली, तो वे बीच मे ही, अपनी प्रेस वार्ता ही खत्म कर ईसराईल रवाना हो गये..???


यही, उल्टा हाल हमारे देश का है , महाराष्ट्र के गढचिरौली मे नक्सली हमले मे 60 से ज्यादा जवान मारे जाने पर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री ने वहाँ न जाकर दक्षिण अफ्रिका मे मैच देखने मे अपनी भलाई समझी...


 26/11 की आतंकवाद की घटना की बात ही मत पूछो..??? पूरी संसद मे सन्नाटा था, सिर्फ महाराष्ट्र के गृहमंत्री का एक बयान आया, बडे शहरों मे छोटी-छोटी घटनाये होते रहती है..??? 

विज्ञापनो मे हो रहा हैदेश निर्माणहाँ जरूर हो रहा हैविकास के नाम से भ्रष्टाचारअलगाववाद जातिवाद धर्मवाद व घुसपैट से वोट बैक का निर्माण....

No comments:

Post a Comment