Monday 13 May 2013

बलात्कार की देश मे परिभाषा है , AAA BAL – AT - CAR AAA क्या, आपने कभी, 8 X फिल्म देखी है ... तो यह देश की 8 X फिल्म देखिए.. 4X + 4X = 8 X


बलात्कार की देश मे परिभाषा है , AAA BAL – AT - CAR AAA
क्या, आपने कभी, 8 X फिल्म देखी है ... तो यह देश की 8 X फिल्म देखिए.. 4X + 4X = 8 X 


जहाँ, हर साल देश की 10 लाख से अधिक मासूम गरीब नाबालिक से भी कच्ची उम्र के बच्चियाँ चुराकर वेश्यावृती व्यापार मे ढकेल दी जाती है, जहाँ मासूम गरीब नाबालिकों की सिसकियाँ “पुलिस के नाक के तले” निठारी कांड मे भून कर हवसी के पेट मे चली जाती है, और उनके कंकाल पुलिस के सामने नाले मे फेंक दिए जाते हैं...???
आदिवासो इलाकों मे लाखों, बिन ब्याही माँ की फरियाद न होने से वे वेश्यावृति व्यवसाय मे ढ्केल दी जाती है, शहरों मे नारी सुधार गृह के नाम पर, नारी व्यापार केंद्र बनाकर, देह नारी शोषण के लिए सत्ताधारियों व उनके मोहरों को परोस दी जाती है
जब बलात्कार के शिकार परिजन, पुलिस थाने जाते है, तो फरियादी को अपराधी की तरह प्रताडित कर भगा दिया जाता है , जहाँ देश के रखवाले, दलालों से मोटी रकम ऐठकर अपनी तोंद बडा रहे है.... ?? क्या ये भ्रष्टाचार के रखवाले , या कानून के मतवाले....????? क्या अब, नौकरसाहों के भ्रष्टाचार की बाढ , आम आदमी के खेत (जीवन) को डूबा रही है..... ??? या मेरा देश डूबा...??? 

No comments:

Post a Comment