Sunday 31 December 2023

शिक्षा,स्वास्थ्य,धर्म पर आतंकवाद के सुरंग में हथियार से मानवता पर कलंक ..,


 २६/११ हमलो के बाद यह नारा और जोरों से गूंजता रहा - आतंकवाद का कोई धर्म नही होता - कांग्रेस से कम्युनिस्टों की मूक सहमति से देश दहलता रहा 


और राहुल गांधी द्वारा विकिलीक्स से दुनिया को संदेश दिया कि “भगवा आतंकवाद सीमा पार के आतंकवादियों से देश को बड़ा ख़तरा है 


इसी आड़ से तुष्टिकरण से अल्पसंख्यक वोटबैंक पर अपना अधिकार जताकर कांग्रेस पार्टी ने देश को लूटा ..,



अब हमास “आतंकवाद” से अपने ही देश के धर्म , शिक्षा संस्थानों व चिकित्सालयों को ढाल बनाकर अपने ही देश के नागरिकों की हत्या का पर्दाफ़ाश होने से जो विश्व बिरादरी द्वारा  इज़राइल के विरोध का स्वर बुलंद कर रही थी , अब वास्तविकता सामने आने पर बोलती लगभग बंद हो चुकी है 


विश्व आज आधुनिक हत्यारों से ज़्यादा आतंकवाद के प्यादा से ग्रसित है और यह बीमारी अब महामारी बनकर दुनिया को ले डूबेगी..

—————-

शिक्षा स्वास्थ्य धर्म पर आतंकवाद के सुरंग में हथियार से मानवता पर कलंक ..,


अब बेंजामिन नेतन्याहू का विध्वंस ..


A stigma on humanity with weapons in the tunnel of terrorism on education, health and religion..,


Now the destruction of Netanhu..




आतंकवाद …, इस युग / 21 वी सदी का आधुनिक हथियार ,

 


आतंकवाद …, इस युग / 21 वी सदी का आधुनिक हथियार ,


Good Terrorism and Bad Terrorism ये अमेरिका के राष्ट्र पति बराक ओबामा के दो शब्द .., 


Good Terrorism जो इंदिरा गांधी ने भिंडरावाले को अपना उत्प्रेरक से सत्ता चलाने की कोशिश में मारी गयी .. 




तब देश के भूत्पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने संवेदना देते हुए बेबाक़ी से कहा “इंदिरा गांधी , सत्ता की भूख से अपने कर्मों से आतंकवाद का शिकार हुई “



अमेरिका , अफ़ग़ानिस्तान में Good Terrorism से हावी होने के बाद , Bad Terrorism से अमेरिका में 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के गगन चुंबी टावर ध्वस्त होने के बाद याद आया कि Terrorism / आतंकवाद भी बूरा होता है



7 अक्तूबर 2023 को इसराइल में हमास का हमला होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने विश्व मंच को आगाह करतै हुए , खरी-खरी सुनाते हुये कहा “यह इज़राइल पर आतंकी हमला है , हम इस घड़ी हम इज़राइल के साथ हैं , 


इस Bad Terrorism का ख़ात्मा करना होगा “


अब मस्जिद , अस्पतालों व स्कूल में हथियार बम व आतंकवादियों के छिपे होने व उनको इज़राइल द्वारा ध्वस्त करने के बावजूद विश्व बिरादरी  से लेकर UNO तक मौन है 


अब दुनिया विश्व युद्ध के मुहाने हैं


_____________

शिक्षा में आतंक का पाठ पहली प्राथमिकता - हमास , तभी तो हम हैं ख़ास


Lessons of terror in education are the first priority - Hamas, that's why we are special

Wednesday 6 December 2023

यह प्रदेश के ७७ सालों की बीमारी है


 सत्ता के दो बीमार , जो   स्वन्यभू , 

प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री घोषित कर जाति जनगणना के खेल में चोटिल होने से अब नये इलाज के लिए शराब से अपने प्रतिरोधक क्षमता  बढ़ाने के लिए राज्य की जनता के घर - घर जाकर शराब बंदी तोड़ने की राय से वोट बैंक की तिजोरी भरने की २०२४ के लोकसभा चुनाव की दुबारा तैयारी है ..!!!,



यह प्रदेश के ७७ सालों की बीमारी है




यह प्रदेश के ७७ सालों की बीमारी है 



—————

अब हम जनता से चुनावी सर्वे करने आयें हैं कि बिहार मे शराब बंद की जाए या नहीं ??


  नीतिश बाबू , बिहार मे शराब की बहार से हम तुम्हें वोट  बैंक से लबालब कर  आप दोनों को देश का  प्रधानमंत्री व बिहार का मुख्यमंत्री बना देंगे


Now we have come to conduct an election survey among the public whether liquor should be banned in Bihar or not??


  Nitish Babu, with the influx of liquor in Bihar, we will fill you with vote banks and make both of you the Prime Minister of the country and the Chief Minister of Bihar.

Tuesday 5 December 2023

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल पर नकेल

 Gggg चुनौती देने वाला बना दूसरा कांग्रेस का पनौतीं .., 



दोनों हाथों से प्रदेश में भरपूर भ्रष्टाचार से हाहाकार के बाद .., विदेश से महादेव ऐप से ५०० क़रोड़ रुपये के विदेशी कटोरे से रिश्वत लेने मुख्यमंत्री की नकेल निकल गई व सर्वोंसर्वा समझने वाले मुख्यमंत्री की तूती बोलने वाला अब तुतलाने लगा है व केन्द्रीय पार्टी में मातम से सन्नाटा है 



———~~~

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल पर नकेल


Crackdown on Bhupesh Baghel in Chhattisgarh


महादेव के नाम से विदेश से ५०० करोड़ रूपयों की रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार से प्रदेश को डुबाने का प्रचंड खेल से मेरे तांडव से तुझे दंड देता हूँ 


In the name of Mahadev, I punish you with my Trident for taking a bribe of Rs 500 crore from abroad and drowning the state in corruption.




Thursday 30 November 2023

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद फिर वही बात ..,


 सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद फिर वही बात .., 


पप्पू अब अपनी ही पार्टी में विपक्ष की चुनौती स्वीकारने में असफल होने से प्रधानमंत्री को पनौती कहकर कांग्रेस पार्टी को डुबाने का अभियान चला रहा है, अब चुनाव आयोग द्वारा अगला फ़ंदा व क़ानूनी कार्यवाही से  २०२४ के लोकसभा चुनाव तक पप्पू के दिमाग़ से पूरी पार्टी सफ़ाई होगी ..

—————

अब दुबारा जबान टेड़ी की तो


 तेरी दुकान बंद कर दैंगे

Now if you turn your tongue 

again, your shop will be closed

Sunday 26 November 2023

जैसे ही ताज व ट्राइडेंट पाँच सितारा में हमले की खबर सुनते ही सबसे पहिले पुलिस कमिश्नर हसन गफ़ूर अपनी गद्दी से भागकर काफ़ूर व संपूर्ण महाराष्ट्र का मंत्रिमंडल रफ़ूचक्कर हो गया


 (२६ नवंबर २००८ - संविधान दिवस बना देश के इतिहास का व्यवधान दिवस ) 

राज बहादुर मोहन सिंह  ओबेरॉय व जमशेद टाटा की आत्मा की आग जो महाराष्ट्र के ग़द्दारों ने लगाई थी वह एकमात्र साधारण कांस्टेबल तुकाराम ओंबले ही थे जिन्होंने इस आग को बुझाया व सत्ताख़ोरों द्वारा उनको सम्मान देने की सुध काफ़ी दिनों बाद आई





याद रहे सीमा पार से आतंकवादियों की चुनौती लगातार आ रही थी मुंबई के होटलों , रेलवे स्टेशनों व शेयर बाज़ार में हमले करने की हमारी पूर्ण तैयारी हो चुकी है 


तब भी सत्ताख़ोरों ने गले लगाकर इसे सम्मान देने के लिए  पुलिस कमिश्नर के रूप में हसन गफ़ूर को पदोन्नति दी 


जैसे ही ताज व ट्राइडेंट पाँच सितारा में हमले की खबर सुनते ही सबसे पहिले हसन गफ़ूर अपनी गद्दी से भागकर काफ़ूर व संपूर्ण महाराष्ट्र का मंत्रिमंडल रफ़ूचक्कर हो गया 


उस समय “ भगवा आतंकवाद “ से साध्वी प्रज्ञा सिंग को बदनाम कर अपने को सर्वेसर्वा मानने वाले हेमंत करकरे की अगुवाई व अन्य दो साथियों के हत्या से जब पूरी मुंबई दहल उठी व पुलिस विभाग में सन्नाटा फैला था तब एक जाबाँज ने दिखा दिया कि मौत को गले लगाकर ४०० निरपराधियों की हत्या करने वाले अपराधी को जिन्दा पकड़कर फाँसी के फन्दे पर पहुँचाकर, सत्ताख़ोरों के गोरखधंधों को बंद किया जा सकता है 


——————

ओंबलेजी आपको सलाम, देश की नई पीढ़ी का तुम पर गुमान , भ्रष्ट ग़द्दारों की खोल दी आपने पोल ..,

हमारे होटलों को साज़िश बनाकर देश को डूबाने के खेल का आपने क़ुर्बानी देकर किया पर्दाफाश…, आपको पुनः श्रद्धांजलि.


Salute to you Ombleji, the new generation of the country is proud of you, you have exposed the corrupt traitors..,

With your sacrifice, you exposed the game of sinking the country by making our hotels a conspiracy…, once again a tribute to you.



Wednesday 15 November 2023

दोस्तों .. आज बिरसा मुंडा के मूर्ति का अनावरण के बहाने वोट बैंक में सेंध लगाने का खेल से खाना पूर्ति हो रही है , क्रांति के बजाय यह १५ नवम्बर को १४८ वीं जयंती .., भ्रांति सिद्ध हो रही है

 

बिरसा मुंडा के मात्र २५ साल की लघु आयु  के उम्र में जेल में रहते उन्हें अंग्रेज सरकार द्वारा ज़हर दे कर मार दिया 



“आदिवासी की आदि काल की ज़मीन पर फिरंगियों का अधिकार नहीं होने दूँगा” 


यह मूल मंत्र देकर आदिवासी लोगों को जागरण कर एक संदेश देकर कहा कि धरती माता व हम ही आदिकाल से इसकी पूजा कर्त्ता  व संरक्षक है 


इस मंत्र के साथ उन्होंने अंग्रेजों के चूल्हे हिलाकर अपने क्षेत्र से हराकर आदिवासियों में चेतना डालकर वे मुंडा साहब को आज भी भगवान मानतै है 


आज भी मुंडा समुदाय प्रात: कल मैं अपने नृत्य कार्य में निकलने से पहिले 

देश के झण्डे को दण्डवत प्रणाम करतै है 


दोस्तों .. आज बिरसा मुंडा के मूर्ति का अनावरण के बहाने वोट बैंक में सेंध लगाने का खेल से खाना पूर्ति हो रही है , क्रांति के बजाय यह १५ नवम्बर को १४८ वीं जयंती .., भ्रांति सिद्ध हो रही है 


Monday 2 October 2023

मोदीजी.., स्वच्छता दिवस से…, कृपया मेरे गुनाह छुपाने के लिए, ३५ लाख मासूम हिंदुस्तानियों के क़त्ल से खून की नदियाँ साफ़ करने के लिए माफ़ कर दों .

 


चेतो मोदी सरकार..,

बापू की जयंती बनी, देश को नई ग़ुलामी से भ्रांति, चरखे से आज़ादी के पर्चे से 

  • प्रचार से देश के मासूम ३५ लाख हिंदुस्तानियों के खून की नदियों से देश की गंगा- यमुना व राष्ट्रीय नदीयाँ कलुषित होकर आज भी क्षोभ में है , देश की माटी अपनी महत्तता खोकर आज सत्ताख़ोर “सत्ता परिवर्तन” से आज़ादी कहकर ७८ सालों से गुलामी की नई ज़ंजीरों से जनता जकड़ते जा रही है


२ अक्तूबर , स्वच्छता दिवस का डंका बजाकर वोट बैंक हड़पने का यह खेल हर सरकारों द्वारा बदस्तूर जारी है , जबकि देश का हर दिवस जो माफियाओं , नौकर शाही व सत्ताख़ोरों द्वारा कलुषित किया है यदि इसकी सफ़ाई  की ज़िम्मेदारी जनता की है यह आदेश पारित किया जाय तो देश का “सुजलाम सुफ़लाम” से सौंदरीयकरण हो जाएगा


देश के नेहरू के १८ साल का अय्याशी काल से पाकिस्तान व चीन द्वारा भारत को खंडित कर निगल गये व नेहरू स्वन्य को भारत रत्न से नवाज़ कर दुनिया छोड़ कर छोटे बच्चों को चाचा नेहरू का चस्का देकर आज भी देश के बच्चे दिग्भ्रमित हैं 


देश आज भी २ अक्तूबर के “लाल” बहादुर शास्त्री का ऋणी है जिन्होंने नेहरू की गंदगी साफ़ कर सिर्फ़ १८ महीनों में “जय जवान जय किसान “ का नारा देकर यह सिद्ध कर दिया की दिन का २५ हज़ार खर्च करने वाले प्रधानमंत्री से नही, एक गरीब प्रधानमंत्री भी “जवान व किसान” के आत्मबल से देश को उन्नत बनाया व युद्ध जीता जा सकता है


अखंड भारत में गांधी ने देशवासियों के सामने प्रतिज्ञा की थी कि भारत के टुकड़े मेरे शरीर के टुकड़े से ही होंगे लेकिन इस झूठे  दग़ाबाज़ ने तो ३५ लाख मासूम हिन्दुस्तानिओ के खून की होली से देश में नदियाँ बहाकर  देश को रक्तरंजित के दाग जो आज भी कोई धो नही सकने के बावजूद “बापू व महात्मा “ से महामंडित है , 


२ अक्टूबर को इस हत्यारे की छद्म अनुशंसा 

से “राजघाट” में जाकर हर पार्टी अपनी नींव मज़बूत कर रही हैं 


देश को नाथूराम गोड़से का एहसानमंद रहना होगा इस घटना के बावजूद हिंदुस्तान के ३० करोड़ लोगों  के दुःख का ध्यान न देकर पाकिस्तान को ५५ करोड़ देने के लिए बाध्य किया व “बापू “ की पाकिस्तान से और भी तुष्टिकरण की इच्छा जागृत होने से पहिले, ३ गोली मारकर व उसका पश्ताचाप न करने व अदालत में १५० से अधिक कारण गिनवाकर जज भी सन्न रह गये व मृत्युदंड की सजा की अपील न कर भारतमाता की गोंद में सोने को आतुर थे


—————//——-.

मोदीजी.., स्वच्छता दिवस से…, कृपया मेरे गुनाह छुपाने के लिए, ३५ लाख मासूम हिंदुस्तानियों के क़त्ल से खून की नदियाँ साफ़ करने के लिए माफ़ कर दों .

Modiji..., on the occasion of cleanliness day..., please forgive me for hiding my crimes and for cleaning the rivers of blood from the murder of 35 lakh innocent Indians.


“सीधी कार्यवाही”


“Direct  Action”



झूठ का सौदागर - गांधी




The pieces of India will be made only by the pieces of my body.



हिंदुस्तान के टुकड़े मेरे शरीर के टुकड़े होकर ही बनेंगे


Monday 18 September 2023

देश की उन्नति का आधार जब देश के अंतिम व्यक्ति का उसमें सहयोग नही होगा तो उसे विश्व को कोई शक्ति भी नही ढहा सकती है

 कृपया पढ़े …, मंथन करें…!!! 



देश की उन्नति का आधार जब देश के अंतिम व्यक्ति का उसमें सहयोग नही होगा तो उसे विश्व को कोई शक्ति भी नही ढहा सकती है 


वही यह विकास कृत्रिम विदेशी हाथों से होगी तो विदेशी इशारों से दुनिया के देशों की अर्थव्यवस्था डूबती है 



देश के अंतिम व्यक्ति जो शोषण जातिवाद भुखमरी से मरता है जिसे / यदि उसे देश की मुख्य धारा में न लाकर जो शासन मुफ़्त के राशन से देश के शीर्ष माफिया लूट के खेल से झूठी आबादी के गुणा भाग का आधार बताकर , राशन के खेल से अपने प्रशासन पर अपनी पकड़ मज़बूत कर देश को पंगु बनाने का यह खेल ७७ सालों से बदस्तूर खेल रहें है 


इसका उदाहरण


देश के अंतिम व्यक्ति की शक्ति V/s चींटी की तुलना 


१ - चींटी अपने वजन से तीन गुना वजन उठातीं है व उनके जाती में कार्य प्रबन्धन व दिशा ज्ञान से भटकने से भी अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचना व अन्न का श्रोत पता चलने से अपने अनन्य मज़दूर साथियों की सेना को एक माला / Chain प्रबंधन से अपने बिलों तक पहुँचाना व मिट्टी के टीलों में शिल्पकारी से अपने भवन व भंडार गृह के रचना से अपने राजा रानी के साज सज्जा से अपने संपूर्ण समूह की खाद्य सुरक्षा से निर्स्वार्थ भावना से जीवन यापन करते है 


यदि विश्व के देश इनका अनुसरण करें तो यह हड़प्पा मोहनजोदड़ो का मिलन दिखता है व इसमें “ वसुधैव कुटुंबकम “ का संदेश समाहित है 


दोस्तों बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है देश  का अन्न दाता आत्महत्या कर रहा है व फसल व्यापारी . भ्रष्टाचार की लम्बीं पारी से व माफ़ियागिरी से देश को डुबोने का घिनौना कार्य कर रहें हैं 


अंत में मोदीजी को धन्यवाद जिन्होंने अपने जन्म दिवस को विश्वकर्मा दिवस से १५ हज़ार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान से ग़रीबों के सुध लेने के लिए राष्ट्र कृतज्ञ है


प्रयत्न व साभार 

www.meradeshdoooba.com

————————

मोदी का जन्म दिवस , विश्व का कर्म दिवस


मोदीजी आपके जन्मदिवस से “विश्वकर्मा वर्ग” को उन्नत बनाने के प्रोत्साहन लिए कृतज्ञ है.


हमारी क़ौमे जो ७७ सालों से उपेक्षित थी , अब हमारे अति कार्य कुशल कर्म पथ से “विश्व कर्मा” की सिद्धी का आधुनिक विज्ञान भी लोहा मानेगा

————-

Modi's Birthday, World's Karma Day


Modiji is grateful to you for your encouragement to upgrade the “Vishwakarma class” on your birthday.


Our community, which was neglected for 77 years, will now be able to achieve the accomplishment of “Vishwa Karma” through our highly efficient path of work, even modern science will accept.

Friday 8 September 2023

“Vasudhaiva Kutumbakam”. According to the ideology of 'Our entire universe is one family' That's why we turn to the sun, the moon, the stars without any discrimination. providing continuous service


please must read 


वसुधैव कुटुम्बकम

जियो और जीने दो 

अतिथि देव भव:

बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय


ये सब सनातनी नारे व चाँद , सूरज व अन्य ग्रहों की गणना व उनका पृथ्वी पर प्रभाव की खोज लाखों - लाखों साल पहिले हो चुकी थी व आज का आधुनिक कहने वाला विज्ञान अब भी शैशव काल में है , जितनी आधुनिक खोज करता है वह सब वेद पुराणों में पाकर चकित हो जाता है …!!!



ये सब श्लोगन महा उपनिषद के प्राचीन आबाद भाषा के संस्कृत पाठ से लिया गया है, अनिवार्य रूप से, यह विषय सभी प्रकार के जीवन मूल्यों - मानव, पशु, पौधे और सूक्ष्मजीव - और पृथ्वी एवं व्यापक ब्रह्मांड में उनके परस्पर संबंधों की पुष्टि करता है.


हमारे सनातनी विज्ञान को मोदी द्वारा विश्व में प्रचार प्रसार से यूरोप एशिया व विश्व के पाँचों महाद्वीपों ने हमारे सनातन धर्म से उत्पन्न हिदुत्व ही विश्व का बंधुत्व है  जिसने विस्तारवाद के लिए दुनिया मैं तलवार के दम से कभी भी धर्म परिवर्तन व ग़ुलाम बनाने व क्रूरता का उदाहरण कहीं नही है 


हमारी समाज की व्यवस्था “हड़प्पा मोहनेजोदाड़ो” से विश्व चकित है ..


आधुनिक कला व जीवन शैली व सनातन से मानव के जीवन शैली उन्नत थी


आईए अब २०१४ से शुरू मोदी काल की तरफ़…


मंद बुद्धि मनमोहन भी राहुल व सोनिया गांधी द्वारा प्रताड़ित होने के बावजूद तीसरे प्रधान मंत्री पद के लिए लालायित व आश्वस्त थे वे कह रहें थे

“प्रधानमंत्री पद तारों के पार के दुनिया है “ “ इसलिए उन्होंने एक आधिकारिक वक्तव्य दिया “ देश के सभी संसाधनों पर मुस्लिमों का पहला अधिकार है” देश को लज्जित कर व मुसलबानों को बहकाकर यह वोट लेने का जुगाड़ था 


मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद के  समारोह में एशियाईं प्रधानमन्त्रीयों को आमंत्रण देकर एक संदेश दिया की मित्रता ही विकास की सीढ़ी है 


“Bricks” के प्रधानमंत्री पद के पहले कार्यकाल में ब्राज़ील में मोदी ने विश्व को एक संदेश दिया “कोई आतंकवादी अच्छा नहीं होता है “यह कहकर अमेरिका के बराक ओबामा को कड़ा संदेश देकर विश्व पटल में एक दमदार नेतृत्व से छा गए


यह मोदीजी के प्रधानमंत्री पद की मजबूत नींव की देंन है की २०२३ के “Bricks” सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शीजीनपिंग को संदेश दिया कि सीमा पर अतिक्रमण के खेल से से सेना का जमावड़ा हटाने का निर्देश से ही भविष्य में वार्ता होगी 

यही कारण है की चीन ने इस बार अपने प्रधानमंत्री को “G-20” सम्मेलन में भेजा है 


दोस्तों …, “G-20” से देश की चमक व मोदीजी की धमक बढ़ी है 


इस सम्मेलन के संदेश में मोदी ने एक गहन अध्य्यन से सनातन से हिन्दुत्व के बंधुत्व से जीने की जिज्ञासा से विदेशी मेहमान अति उत्सुक है 


सदियों से विश्व में हमें ग़ुलामों  का देश व साँप सपेरों का देश है कहकर उपेक्षित किया जा रहा था ,


हमारे पिछलग्गू नेताओं ने अंग्रेजों द्वारा याचना से सत्ता का हस्तांतरण को आजादी से भ्रमित कर देश का गौरवशाली इतिहास पढ़ाने के बजाय हमें भीरु क़ौम दर्शाकर देश के नौजवानों को अवसाद (Depression) में डालकर स्वदेशी मातृ भाषा व राष्ट्रभाषा की हत्या के ओर से अंग्रेज़ी भाषा की घुट्ठी से राष्ट्रवाद को मिट्टी में मिलाने का खेल २० मई २०१४ तक बदस्तूर जारी रहा 


 मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद में विश्व मंच में मोदी की हिन्दी में हुंकार से देश के “उच्च श्रेणी का वर्ग “ जिसे लज्जित भाषा कहते थे आज विश्व हिन्दी / संस्कृत के विशाल शब्दों , साहित्य व व्याकरण का लोहा मान रहें हैं 


अंत में देश विदेशी अतिथियों से अभिभूत है  व वर्तमान में राहुल गांधी भूत बनकर विदेशी यात्रा से देश की बदनामी कर कोई नये विवादास्पद बयान से सुर्ख़ियों में रहने का चुनावी खेल की रूपरेखा में मशगूल होकर एक टूलकिट की साज़िश रच रहें हैं 


प्रयत्न व साभार 

—————

www.meradeshdoooba.com

————————

“वसुधैव  कुटुम्बकम् “ 


के विचार धारा से हमारा पूरा ब्रह्मांड एक परिवार है 


इसलिए हम सूरज , चाँद , तारे बिना भेद भाव किए अन्वर्त 

अनवरत सेवा दे रहें हैं


“Vasudhaiva Kutumbakam”. According to the ideology of 'Our entire universe is one family'


That's why we turn to the sun, the moon, the stars without any discrimination.

providing continuous service

Monday 4 September 2023

देश के तिरंगे को तीन सफलतायें चंद्रयान ३ , नीरज चोपड़ा का भाला चंद्रयान ३ की गति से स्वर्ण पदक पर निशाना .., व सूर्ययान “आदित्य” की सफल उड़ान से देशवासी गर्वित है


 देश के तिरंगे को तीन सफलतायें चंद्रयान ३ , नीरज चोपड़ा का भाला चंद्रयान ३ की गति से स्वर्ण पदक पर निशाना .., व सूर्ययान “आदित्य” की सफल उड़ान से देशवासी गर्वित है 



—————————

अब मेरे भाला ने चंद्रयान -३ की तरह हवा को चीरते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया


Now my javelin shoots through the air like Chandrayaan-3 aiming at the gold medal


प्रयत्न व साभार 

www.meradeshdoooba.com

Friday 1 September 2023

आओ आदित्य मैं अपना साहित्य बताता हूँ…

 देश एक और बुलंदी की और,, , जब तक सूरज चाँद रहेगा , सनातनीं हिंदुस्तान तेरा नाम रहेगा …,




ब्रह्माण के अन्य ग्रह भी टकटकी लगाकर देख रहें है की हिंदुस्तान के यान हमारे मैहमान बनकर कब हमसे मिलने आएँगे




——————-

आओ आदित्य मैं अपना साहित्य बताता हूँ…


Come Aditya, I will tell you my literature

Monday 28 August 2023

प्रज्ञान रोवर के प्रबुद्ध ज्ञान से विश्व की उन्नति




 विज्ञान का अर्थ विशेष ज्ञान अब चंद्रयान ३ , चंद्रमा की भूमि में प्रज्ञान ( रौवर ) एक प्रबुद्ध ज्ञान से विश्व को चंद्रमा के लाख़ों वर्षों से छुपे रहस्य का उल्लेख कर आज के विज्ञान द्वारा शोध कर मानवता की सेवा से विश्व उन्नत  होकर सुजलाम सुफ़लाम का संदेश से 

सार्थक बने 






—————-

बेटा प्रज्ञान ,

तू चंद्रमाँ  पर पहुँच गया है , अब सावधानी से बिना गिरे देश को विस्तारीत संदेश देना ताकि हम ब्रह्मांड के अन्य ग्रहों की सैर से देश को शौर्य की उपलब्धि 

प्रदान करें


Son Pragyan

You have reached the moon, now without falling carefully give the detailed message to the country so that we can visit other planets of the universe to achieve the feat of bravery.

Wednesday 23 August 2023

माँ आपके आशीर्वाद व मेरा दृढ़ संकल्प की सफलता , भारत माता को अर्पित

 


एक माँ शतायु की उम्र पूर्ण कर अपने बेटे नरेंद्र  को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देकर…, देश के ९ साल के उन्नत कार्य को देखकर , विश्व में कीर्ति से संतुष्ट होकर इस दुनिया को अलविदा कर , बचपन में हर बालिग़ का माता द्वारा चंदामामा को दिखाकर एक स्वप्न पैदा होता है ख़ासकर भोजन के समय कहानी सुनाकर बालक इस उत्सुकता से रोटी / दलिया खा कर स्वस्थ रहता था 




( आज की माताओं ने भोजन के समय बच्चों को हाथ में मोबाइल पकड़ा कर उनके जीवन को गुमराह कर , बालक चंद्रमा से अनजान व प्रकृति से अनभिज्ञ है )




यह माताजी हीरा बेन का आशीर्वाद है की देश को एक आत्मविश्वासी प्रधानमंत्री मिला जिसका जुनून कभी हार न मानने व ग़लतियों से सबक़ लेकर कैसे विजय को उत्सव में परिवर्तित किया जा सकता है 





याद रहे “इसरो” ऐसा संस्थान है जो हमारे देश के वैज्ञानिकों के बल बूते उन्नत होते गया मोदी सरकार के पहिले ख़ासकर मंदबुद्धि मनमोहन सरकार के समय उनकी प्रथम 

मुख्य प्राथमिकता 2G 3G, कोयला व सैकड़ों घोटालों से common wealth से माफियाओं की हेल्थ बढ़ाने में मशगूल थे , व इनके कार्यकाल में देश के वैज्ञानिकों ने जिन्होंने देश को उन्नत बनाने में सहयोग दिया उनकी हत्या का सिलसिला शुरू हुआ था 


याद रहे “चंद्रयान 2” के जीवंत प्रसारण के समय मोदीजी भी “इसरो केन्द्र”  में उपस्थित थे


व चंद्रयान 2 के सफलता से उतरने के पहिले हिचकोले खाने से देश के वैज्ञानिकों में अपनी मेहनत के सफलता का सदमा लगा


व इसरो के डाईरेक्टर सोमनाथ फ़फ़क फफ़क कर रोने लगे तब मोदीजी नें उन्हें ढाढस बढ़ाते हुए कहा आपके संगठन की विजय ज़रूर होगी , आप लोगों को चंद्र यान के अगले मिशन में धन की कमी नही होगी 


यह वैज्ञानिकों का कमाल है की कम पैसों में इस मिशन को पूरा कर रहें हैं .


प्रधानमंत्री इस मिशन की सफलता के लिए दक्षिण अफ़्रीका के ब्रिक्स सम्मेलन से समय निकालकर “चंद्र यान 3 “ का जीवंत प्रसारण देख रहें है


प्रयत्न व साभार 

www.meradeshdoooba.com

———————

चंदामामा दूर के नही…. , एक दिन तू देश को चाँद पर ले जाएगा .


Chanda Mama is not far away…. One day you will take the country to the moon.


तेरा बचपन का सपना अब प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरा होग़ा


Your childhood dream will now be fulfilled after becoming the prime minister.


देख बेटा तेरे बचपन के सपने को प्रधानमंत्री बनकर , देश की कीर्ति को चाँद पर पहुँचा दिया है


Look son, by becoming the Prime Minister of your childhood dream, the country's fame has reached the moon.


माँ आपके आशीर्वाद व मेरा दृढ़ संकल्प की सफलता , भारत माता को अर्पित

Mother your blessings and success of my determination, dedicated to Mother India

Friday 18 August 2023

शरद पवार मेरे गुरु व राजनीति के भीष्म पितामह हैं

 




चेतों.., चेतों…, मोदी सरकार …, आपकी विश्व व देश की बड़तीं रैंकिंग से देशवासी गर्वित है व वोट बैंक का सूपड़ा साफ़ हो रहा है ,देशवासियों ने तो ठान लिया था आपको आगामी लोकसभा चुनाव में ४००+ सीटों से जिताने का 


देशवासी तो अब सन्न है , विकास के गंगोत्री में महाराष्ट्र के दो मंत्रियों के भ्रष्टाचार का ज़हर मिलाकर , यह जनता पर पुराने सरकारों की तरह क़हर ढहाने की प्रतिक्रिया है 



चाचा -भतीजा जिन्होंने देश से महाराष्ट्र का पानी पी लिया  और देश के किसान बिना पानी पिये , सूखे गले कोस रहें है की हम अन्ना दाता का खून चूसकर, जमाख़ोरों के गठबंधन से महँगाई के चाबुक से भ्रष्टाचार से जनता कराह रही थी 




तब कांग्रेस से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी जनता को बहका कर का रहें थे “ हमारे पास जादू की छड़ी नहीं है की महंगाई दूर हो जाये “


चेतों…,चेतों…, चेतों…,

यह खेल सत्ता के लालसा में  आपकी पार्टी  को रसातल में ले जायेगी ..



और देश को पुनः डुबोने का मार्ग प्रशस्त होगा 


प्रयत्न व साभार 

www.meradeshdoooba.com

————

शरद पवार मेरे गुरु व राजनीति  के भीष्म पितामह हैं


Sharad Pawar is my mentor and Bhishma Pitamah of politics

Tuesday 15 August 2023

१५ अगस्त १९४७ .., देश का वीभत्स दिवस

 १५ अगस्त १९४७ .., देश का वीभत्स दिवस .., 




(प्रधान मोदीजी भी बार -बार संबोधित कर चूकें है )


सीमा से देश के भीतर २५ लाख सनातनी  की हत्या से पशुओं के कसाई खाने का साक्षात दृश्य का नज़राना दिखाई दे रहा था 


Direct - Action के नारे से जिन्ना हावी था इसलिए हिंदुस्तान से एक दिन पहिले आजादी ली 




बिना खड्ग बिना ढाल मोहनदास गाँधी ने अपना खड्ग व ढाल भी हिंसा करवाने वाले को देकर स्वन्य को महापंडित कर ,पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं का तिरस्कार उन्हें शरणार्थी मानने से इंकार कर उन्हें पाकिस्तान जाने का आदेश दिया व अनशन की धमकी दी 


नेहरू जो गाँधी के कहने पर उतावली से प्रधानमंत्री पद की 

कुर्सी से चिपक गये 


यह बेगुनाह २५ लाख लोगों के रक्तरंजित  खून से कराहती भारतमाता के कटे अंगों का साक्ष्यात प्रमाण था


अंत में हमने ब्रिटिश सरकार से याचना कर द्वितीय विश्व युद्ध में देश एक लाख हिंदुस्तान की हत्या करवाकर Transfer of Power से ९९ साल के सत्ता का करार से आज़ादी के नाम से आज ७६ सालो बाद भी जनता को गुमराह किया जा रहा है 


दोस्तों एक चिंतन करने वाली प्रेरणा है की  द्वितीय युद्ध में भी २५ लाख सैनिक नही मारे गये.जितने देश में मारे गये थे 


यदि क्रांति से यह ,स्वतंत्रता  मिली होती तो हमें १९१५ में प्रथम 

विश्वयुद्ध में अखंड विशाल भारत …, बर्मा श्रीलंका से हिन्दूकुश का भू- भाग मिलता 


इस का एक ही निचोड़ है कि देश के कालें अंग्रेजों ने अहिंसा के नाम से safety valve बनकर क्रांतिकारियों की हत्या से यू कहे अशोक स्तंभ के शेरों के दाँत तोड़कर उन्हें असहाय कर अपने को सुरक्षित कर सत्ता पर ९९ साल के कारगर से क़ब्ज़ा  कर लिया…


साभार 

www.meradeshdoooba.com

————/———

१५ अगस्त १९४७ - देश का वीभत्स रक्त रंजित दिवस

August 15, 1947 - country's gruesome blood-stained day


इस अखंड भारत के विशालकाय बरगदी वृक्ष को काटना ही होगा , नही तो हमारा अस्तित्व ख़तरे में आ जायेगा

मेरा अखंड भारत का सपना चूर - चूर , 

देश अमानवता के खूनी खेल से खंडित व क्रूरता करने वाले महापमंडित


Shattered my dream of united India

The country divided by the bloody game of inhumanity and brutality

Monday 14 August 2023

१५ अगस्त के ७५ वर्ष पूरे होने एक नया जीवंत नारा - “ जो देश से करे प्यार वह कभी नही करे भ्रष्टाचार “

 


NewWBST@@0@1 चेतो मोदी सरकार लाल क़िले से इस नये नारे की अब करों हुंकार.. 


घुसपैठियों भारत छोड़ों


विदेशी माफियाओं का काला धन वापस लाओ…



“जो करे देश से प्यार…, वह कभी नही करे भ्रष्टाचार…,



Let the Modi government shout this new slogan from the Red Fort.


infiltrators leave india


bring back the black money of foreign mafia



“Whoever loves the country…, he should never do corruption…,



मोदीजी, आप चिंतित है की देश की अर्थवस्था ३ से ६ ट्रिलियन होने की….


यह नारा सफल होने पर जातिवाद व वोट बैंक की राजनीति ख़त्म होकर देश पांच  सालों  मे ३० ट्रिलियन से अधिक की अर्थव्यस्था बनकर विश्वगुरु बन जाएगा 

Wednesday 9 August 2023

वीर सावरकर की सार्थक भविष्यवाणी - १९४२ - यह “भारत छोड़ो” आंदोलन नही . यह “भारत तोड़ो” आंदोलन है


 

कृपया लंबा लेख पढ़ कर , मंथन करे …,


१९४२ में वीर सावरकर ने कांग्रेसियो को चेताया की आज़ादी चाहिये तो क्रांति द्वारा, याचना व शांति द्वारा पायी गयी आजादी देश के इतिहास व नई पीढ़ी,देश की भक्ति, धर्म, संस्कार, पुरखों के बलिदान से विमुक्त होकर देश पुनः विदेशी भाषा, हाथ , साथ, विचार  व संस्कार से ग़ुलामी के जंजीरो में जकड़ते जाएगा 


और यह “भारत छोड़ों आंदोलन” छद्म है यह अंततः “भारत तोड़ो आंदोलन” बनेगा 

इसके ठीक ५ साल बाद हमे याचना से अंग्रेजों के शर्त पर खंडित हिंदुस्थान मिला 


वीर सावरकर नेहरू को हमेशा चेताते रहे यह स्वतंत्रता “आराम हराम है “ के नारे से सत्ता की अय्याशी देश को ले डूबेगी 


देश के विकास से 

पहिले देश की सीमाओं की सुरक्षा प्राथमिक है 


वीर सावरकर ने नेहरू को चुनौति देते हुए कहा था मैं सत्ता लोलुप्त नही आप मुझे २ साल के लिए राष्ट्रपति का पद दें तो मैं सेना को सुसज्जित व सबल बनकर देश का हर नागरिक गर्वित व विश्व अचंभित रहेगा 

—————————

यदि प्रधानमंत्री भी वीर सावरकर के उद्देश्य से सिर्फ़ एक प्राथमिक नारा “घुसपैठियों भारत  छोड़ों”  का नारा सार्थक नहीं किया तो ठीक पाँच बाद सन् २०२८ में देश का नक़्शा  भारत तोड़ो से टुकड़े गैंग हावी होके रक्तपात का दौर शुरू होगा 

———————

इस लेख के पहिले 5 अगस्त को कश्मीर जोड़ों दिवस धारा 370 व 35 (A) को धवस्त करने की  तीसरी वर्ष गांठ के लिए इस अविस्मरणीय दिवस के उपलक्ष्य  में हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत –बहुत  बधाई ...


 ८  अगस्त १९४२ भारत तोड़ो दिवस...., जिन्ना के DIRECT  ACTION दिवस  की नीव पढ़ गई  व  कवि इकबाल के झण्डा ऊंचा रहे हमारा  तिरंगा को हरे रंग के सल्तनत बनाने के पहिले 1943 को  अल्लाह को प्यारे हो गए …


वीर परमवीर दामोदर सावरकर की दमदार  भविष्यवाणी 14th अगस्त 1947 को सार्थक हुई ...


८ अगस्त  १९४२ अखंड भारत के इतिहास का विश्वास घातक दिवस .,यह “भारत छोड़ों” आन्दोलन नहीं“भारत तोड़ों” आन्दोलन है तुम्हारी तिकड़ी अखंड भारत के साथ धोखा है तुष्टिकरण से सत्तालोलुपता के “अखंड भारत” को “खंडित भारत” से देशवासियों को एक गंदी राजनीती से देश को गर्त में ले जाएगा – वीर सावरकर


८  जून १९४२ अखंड भारत के इतिहास का घातक दिवस, की ७६ वी बरसी ,देश के डाकुओं द्वारा तुष्टिकरण के अस्त्र से देश को खंडित करने का बीजोरोपण साबित हुआ ... पतंजली के ज्ञाता वीर ही नहीं परमवीर सावरकर की यह ४० से अधिक भविष्यवाणी वाणियों में यह एक सटीक भविष्य वाणी है.


१.             ये गांधी की ही देंन थी कि, भारत सरकार पर ५५ करोड़ रु. पाकिस्तान को देने का दबाव डाला, माउंटबैटन ने गांधीजी को पाकिस्तान को ५५ करोड़ रु. दिलवाने की सलाह दी. २२ अक्तूबर १९४७ को पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण किया. कश्मीर में युद्ध चलाए रखने के लिए उसे धन की सख्त जरुरत थी. गांधीजी ने पाकिस्तान को ५५ करोड़ रूपए रोकड़ राशि में से दिलवाने के लिए, नेहरु और पटेल पर दबाव डालने हेतु, आमरण उपवास आरम्भ किया. अन्ततोगत्वा, नेहरु और पटेल उपर्युक्त राशी पाकिस्तान को देने को विवश हुए, यद्यपि बाद में पाकिस्तान को इससे भी अधिक धन-राशी भारत को देनी थी. जो आज तक नहीं मिली

२.            गांधी ने भारत – विभाजन कराने वाली भयंकर भूलों के तो बीज बो दिए थे

विघटन के बीज लखनऊ-पैक्ट (समझौते) में, जब कांग्रेस ने लखनऊ पैक्ट में दो विषाक्त सिद्धांत स्वीकार किए : पहला ,संप्रदाय के आधार पर मुसलमानों को प्रतिनिधित्व, तथा मुस्लिम लीग को भारत के सभी मुसलमानों की प्रतिनिधि संस्था मान्य.,सिद्धांत रूप में तो कांग्रेस द्वी राष्ट्रवाद को अस्वीकार करती थी, परन्तु व्यवहार में उसने लखनऊ-पैक्ट के रूप में उसे मान लिया क्योकि इसमें मुसलमानों की लिए पृथक मतदान स्वीकार किया गया था. इस प्रकार इस पैक्ट में विभाजन का बीज बोया गया.

 हिंदुस्थान के प्रतिनिधि तीन कट्टर मुसलमान थे, मार्च १९४६ में ब्रिटिश सरकार के मंत्रिमंडल के तीन सदस्य, सर स्टैफोर्ड क्रिप्स, मि.ए.वी. अलेग्जेंडर और लार्ड पैथिक लारेंस वार्ता और विचार-विमर्श के लिए भारत आए. हिन्दुओ की पूण्य भूमि हिंदुस्थान का प्रतिनिधित्व तीन कट्टर मुसलमानों ने किया. भारतीय कांग्रेस और हिंदुस्थान के समस्त हिन्दुओ के प्रतिनिधि थे कांग्रेस अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आजाद. .मुहम्मद अली जिन्ना, मुस्लिम लीग के अध्यक्ष , हिंदुस्थान के मुसलमानों के प्रतिनिधि थे! नवाब भोपाल ने भारत की देसी रियासतों के शासको का प्रतिनिधित्व किया. ब्रिटिश सरकार की ओर से तीन ईसाई और हिंदुस्थान की ओर से तीन मुसलमान हिंदुस्थान के ७७ प्रतिशत हिन्दुओ के भाग्य का निर्णय करने को बैठे.


३. कांग्रेस ने हिन्दू मतदाताओं को धोखा दिया,जब.. कांग्रेसियों ने १९४६ का निर्णायक चुनाव‘अखंड भारत ’के नाम पर लड़ा था. बहुमत प्राप्त करने के बाद ,उन्होंने पाकिस्तान के कुत्सित प्रस्ताव को मान कर हिन्दू मतदाताओ के साथ निर्लज्जतापूर्वक विश्वासघात किया. वीर सावरकर ने उनकी भर्त्सना की कि जब उन्होंने निर्लज्ज होकर अपना सिद्धांत बदला है, और अब वे हिन्दुस्तान के विभाजन पर सहमत हो गए है, तो या तो वे अपने पदों से त्यागपत्र दे और स्पष्ट पाकिस्तान के मुद्दे पर पुन: चुनाव लड़े या मातृभूमि के विभाजन के लिए “जन-मत ” कराएं .


४. कांग्रेसियों ने विभाजन क्यों स्वीकार किया?इसमें गांधी की अहम छद्म अहिंसा का मूल मंत्र था,कांग्रेसियों ने मुस्लिम लीग द्वारा भड़काए कृत्रिम दंगो से भयभीत होकर जिन्ना के सामने कायरता से घुटने टेक दिए .यदि दब्बूपन, आत्म-समर्पण, घबराहट और मक्खनबाजी के जगह वे मुस्लिम लीग के सामने अटूट दृढ़ता तथा अदम्य इच्छा शक्ति दिखाते, तो जिन्ना पाकिस्तान का विचार छोड़ देता. लिआनार्ड मोस्ले के अनुसार पंडित नेहरु ने इमानदारी के साथ स्वीकार किया कि बुढापे ,दुर्बलता ,थकावट और निराशा के कारण उनमे विभाजन के कुत्सित प्रस्ताव का सामना करने के लिए एक नया संघर्ष छेड़ने का दम नहीं रह गया था.उन्होंने सुविधाजनक कुर्सीयों पर उच्च पद-परिचय के साथ जमे रहने का निश्चय किया. इस प्रकार राजनितिक-सत्ता, सम्मान और पद के लालच से आकर्षित विभाजन स्वीकार कर लिया.


५. क्या दंगे रोकने का उपाय केवल विभाजन ही था?, सरदार पटेल गांधीजी के पिंजरे में बंद एक शेर थे. उन्हें दंगाइयों के साथ “जैसे को तैसा”घोषणा करने के लिए खुली छूट नहीं थी, इसलिए उन्होंने क्षुब्ध होकर कहा था, “ये दंगे भारत में कैंसर के सामान है. इन दंगो को सदा के लिए रोकने के लिए एक ही इलाज ‘विभाजन ’है”. यदि आज सरदार पटेल जीवित होती, तो वे देखते की दंगे विभाजन के बाद भी हो रहे है. क्यों? क्योंकि जनसँख्या के अदल-बदल बिना विभाजन अधूरा था.


६. जनसंख्या के अदल-बदल बिना विभाजन का गांधी ने सुखाव ठुकरा दिया.. यदि ग्रीस और टर्की ने ,साधनों के सिमित होते हुए भी ,ईसाई और मुस्लिम आबादी का अदल-बदल कर के,मजहबी अल्पसंख्या की समस्या का मिलजुल कर समाधान कर लिया ,तो विभाजन के समय में हिन्दुस्तान में ऐसा क्यों नहीं किया गया? खेद है की पंडित नेहरु के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओ ने इस संबंध में डा. भीमराव आंबेडकर के सूझ्भूझ भरे सुझाव पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिन्ना ने भी हिन्दू-मुस्लिम जनसँख्या की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा था. परन्तु मौलाना आजाद के पंजे में जकड़ी हुई कांग्रेस ने नादानी के साथ इसे अस्वीकार कर दिया. कांग्रेसी ऐसे अदूरदर्शी थे कि उन्होंने यह नहीं सोचा कि जनसंख्या की अदला-बदली बिना खंडित हिंदुस्थान में भी सांप्रदायिक दंगे होते रहेंगे.


७. पाकिस्तान को अधिक क्षेत्रफल दिया गया,१९४६ के निर्णायक आम चुनाव में, अविभाजित हिंदुस्थान के लगभग सभी (२३%) मुसलमनो ने पाकिस्तान के लिए वोट दिया ,परन्तु भारत के कुल क्षेत्रफल का ३०% पाकिस्तान के रूप में दिया गया. दुसरे शब्दों में उन्होंने अपनी जनगणना की अनुपात से अधिक क्षेत्रफल मिला ,यह जनसंख्या भी बोगस थी. फिर भी सारे मुस्लिम अपने मनोनीत देश में नहीं गए.


८. झूठी मुस्लिम जन-गणना के आधार पर विभाजन का आधार माना, कांग्रेस ने १९४९ तथा १९३१ दोनों जनगणनाओ का बहिष्कार किया. फलत:, मुस्लिम लीग ने चुपके-चुपके भारत के सभी मुसलमानों को उक्त जनगणनाओ में फालतू नाम जुडवाने का सन्देश दिया. इसे रोकने वाला या जाँच करने वाला कोई नहीं था. अत: १९४१ की जनगणना में मुसलमानों की संख्या में विशाल वृद्धि हो गई. आश्चर्य की बात है कि कांग्रेसी नेताओं ने स्वच्छा से १९४१ की जनगणना के आंकड़े मान्य कर लिए, यद्यपि उन्होंने उसका बहिष्कार किया था. उन्ही आंकड़ा का आधार लेकर मजहब के अनुसार देश का बटवारा किया गया. इस प्रकार देश के वे भाग भी जो मुस्लिम बहुल नहीं थे,पाकिस्तान में मिला दिए गए.


९. स्वाधीन भारत का अंग्रेज गवर्नर जनरल की सहमती दी....,गांधीजी और पंडित नेहरु के नेतृत्व में कांग्रेस ने मुर्खता के साथ माऊंट बैटन को दोनों उपनिवेशों, हिंदुस्थान और पाकिस्तान का गवर्नर जनरल, देश के विभाजन के बाद भी मान लिया. जिन्ना में इस मूर्खतापूर्ण योजना को अस्वीकार करने की बहुत समझ थी. अत: उसने २ जुलाई १९४७ को पत्र द्वारा कांग्रेस और माऊंट बैटन को सूचित कर दिया की वह स्वयं पाकिस्तान का गवर्नर जनरल बनेगा.परिणाम यह हुआ की माऊंट बैटन स्वाधीन खंडित बहरत के गवर्नर जनरल नापाक-विभाजन के बाद भी बने रहे.


१०. सीमा-आयोग का अध्यक्ष अंग्रेज पदाधिकारी को मनोनीत किया गया ,माऊंट बैटन के प्रभाव में,गांधीजी और पंडित नेहरु ने पंजाब और बंगाल के सीमा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सीरिल रैड क्लिफ को स्वीकार कर लिया.सीरिल रैडक्लिफ जिन्ना का जूनियर (कनिष्ठ सहायक) था, जब उसने लन्दन में अपनी प्रैक्टिस आरम्भ की थी. परिणाम स्वरुप, उसने पाकिस्तान के साथ पक्षपात और लाहौर, सिंध का थरपारकर जिला,चटगाँव पहाड़ी क्षेत्र, बंगाल का का खुलना जिला एवं हिन्दू-बहुल क्षेत्र पाकिस्तान को दिला दिये


११. बंगाल का छल-पूर्ण सीमा निर्धारण किया गया,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उदासीनता के कारण ४४ प्रतिशत बंगाल के हिन्दुओ को ३० प्रतिशत क्षेत्र पश्चिमी बंगाल के रूप में संयुक्त बंगाल में से दिया गया.५६ प्रतिशत मुसलमानों को ७० प्रतिशत क्षेत्रफल पूर्वी पाकिस्तान के रूप में मिला.

चटगाँव पहाड़ी क्षेत्र जिसमे ९८ प्रतिशत हिन्दू-बौद्ध रहते है,एवं हिन्दू-बहुल खुलना जिला अंग्रेज सीमा-निर्धारण अधिकारी रैडक्लिफ द्वारा पाकिस्तान को दिया गया.कांग्रेस के हिन्दू नेता ऐसे धर्मनिरपेक्ष बने रहे की उन्होंने अन्याय के विरुद्ध मुँह तक नहीं खोला.


१२. सिंध में धोखे भरा सीमा-निर्धारण किया, जब सिंध के हिन्दुओ ने यह मांग की की सिंध प्रान्त का थारपारकर जिला जिसमे ९४ प्रतिशत जनसँख्या हिन्दुओ की थी,हिंदुस्थान के साथ विलय होना चाहिए,तो भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस ने सिन्धी हिन्दुओ की आवाज इस आधार पर दबा दी की देश का विभाजन जिलानुसार नहीं किया जा सकता.परन्तु जब आसाम के जिले सिल्हित की ५१ प्रतिशत मुस्लिम आबादी ने पकिस्तान के साथ जोड़े जाने की मांग की,तो उसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया.

बोलू: मजहब के आधार पर विभाजन-धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध गांधी का खेल था... यदि गांधीजी पंडित नेहरु सच्चे धर्म-निर्पेक्षतावादी थे तो उन्होंने देश का विभाजन मजहब के आधार पर क्यों स्वीकार किया?

 

Monday 31 July 2023

सर आईजैक न्यूटन …., मेरे गुरुत्वाकर्षण नियम के साथ धोखा हुआ है .., बाढ़ में वस्तुएँ नीचे बही जा रही व साग - सब्ज़ी के दाम महंगाई के नाव से ऊँचाई पर छलांग लगा रही है


 बाढ़ में अमीरों को माफियाओं का मक़ड़ जाल.., फ़ायदा ही फ़ायदा . बिना खेती किए , काग़ज़  में बालकनी  से खलिहान में लाखों के सब्ज बाग बहकर झूठा दावा कर मुआवज़े से सरकार को चूना लगाकर चुनाव जीतने की संजीवनी है 



————————

सर आईजैक न्यूटन ….,

मेरे गुरुत्वाकर्षण नियम के साथ धोखा हुआ है .., बाढ़ में वस्तुएँ नीचे बही जा रही व साग - सब्ज़ी के दाम महंगाई के नाव से ऊँचाई पर छलांग लगा रही है


Cheated with the law of gravity.., things are flowing down in the flood and the prices of greens and vegetables are leaping higher than the boat of inflation.



Saturday 29 July 2023

sonia, son-ia , my son is india

 


युपीए २ के काल में केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद भोपू बजाकर देश में प्रचार कर रहे थे की विदेशी सोनिया गाँधी देश की “भारत माता  “ है  व हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के ज्ञानी व प्रधान मंत्री मुन्ना मोहन सिंह व यूपीए के सभी दल इसे मूक सहमति को जनता ने जान लिया की इस नारे के आड़ में सभी दल १० सालों से भ्रष्टाचार की गंगा में हाथ धोकर ही नही नंगा होकर नहा रहे थे .., 



जिसे जनता को देख कर शर्म आ रही थी .., परिणाम स्वरूप युपीए का ऐसा तख्ता पलट  हुआ की ९ सालों से सत्ता के लिए ऐसे तड़फ़ रहें की विश्व व दुश्मन देशों में 

दुष्प्रचार कर रहें है की देश को बीजेपी ने उजाड़ दिया 

————

Indra is India


sonia, son-ia , my son is india


भारतमाता को वंदे मातरम् , 

जिनका वैभव मिटने नही दूँगा


Vande Mataram to Mother India

Whose glory will not be erased



Sunday 23 July 2023

उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा नीतीश के इस निष्कृष्ट कर्म को देखकर JDU पार्टी से फ़रवरी २०२३ में में इस्तीफ़ा देते हुए भविष्य वाणी कर दी जो अब सार्थक हो रही है

 


उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा नीतीश के इस निष्कृष्ट कर्म को देखकर JDU पार्टी से फ़रवरी २०२३ में में इस्तीफ़ा देते हुए भविष्य वाणी कर  दी जो अब सार्थक हो रही है 
—————————-



नीतीश.., तुम लालू के आलू को कंधों पर बैठाकर उसको और ऊँचाई का ख़्वाब दिखकर अपने को प्रधानमंत्री के हौड़ में दौड़ से अपने घुटने के दर्द से घुटने टेकने से पहिले अपने ही दल जदयू  (JDU) के तिनके - तिनके की तरह बिखरने के पहिले उपेन्द्र कुशवाह ने इस्तीफ़ा देकर भविष्यवाणी कर दी की चारा घोटालों भ्रष्टाचारियों के घर का अचार खा कर , भ्रष्ट विचार से अपने ही पार्टी को डुबोने का यह नापाक खेल है 

प्रयत्न व साभार 
www.meradeshdoooba.com


Sunday 16 July 2023

जेलेस्की व पुतिन वॉर - नाटो के पर्दे के पीछे का जेल



 ना ना , पीछे नहीं मुड़ना,  हम 

 तुम्हें घातक हथियार भेज रहें हैं



No no, no turning back, we  send you deadly weapons

——————-



जेलेस्की व पुतिन वॉर - नाटो के पर्दे के पीछे का जेल 


प्रयत्न व साभार 

www.meradeshdoooba.com

Saturday 8 July 2023

यह तो अच्छा चक्की पिसिंग इसको जेल में नही अपने पार्टी में ज़रूरत है


 क्या Bjp धनुष बाण धारण करने के बाद भी महाराष्ट्र में कमल - अनाथ .., है .. !!!, जो  अब  चक्की पीसिंग वाले विपक्षी को अपनी पार्टी में उपमुख्य मंत्री पद से सुशोभित करने की शुभ घड़ी से अपने को गर्वित कर अभिमानित समझ कर जनता भी इस कृत्य से ख़फ़ा है . 

 


यह तो अच्छा चक्की पिसिंग इसको जेल में नही अपने पार्टी में ज़रूरत है


he is a good grinding mill, he is needed in our party, not in jail.