Friday 29 November 2013

क्रिकेट के काले धन से देश के किर-किरी कर राजीव शुक्ला देश के कांग्रेस सांसद बनकर, भ्रष्टाचार के खेल से देश के लिए सांसत (मुसीबत) बन गए है..., काले धन का भारी शुल्क लेकर अरबों की अकूत दौलत बना ली है.

१. क्रिकेट के काले धन से देश के किर-किरी कर राजीव शुक्ला देश के कांग्रेस सांसद बनकर, भ्रष्टाचार के खेल से देश के लिए सांसत (मुसीबत) बन गए है..., काले धन का भारी शुल्क लेकर अरबों की अकूत दौलत बना ली है.

२. मुम्बई के जोगेश्वरी इलाके के ७० हजार स्क्वायर फूट (70 thousand square foot) की जगह, जो आज १०० करोड़ की किमत है, इस भूखंड को अपनी भूख बनाकर , जो महानगरपालिका के स्कूल व मैदान के लिए आरक्षित थी , जिसे राजीव शुक्ला में अपने रसूख का फायदा उठाकर मात्र ९८ हजार रूपये में हड़प लिया 


३. विपक्ष ने RTI कार्यकर्ता की जानकारी से.. जब मुद्दे की विकरालता से, अपने को अपने को घिरते पाकर , राजीव शुक्ला के खिलाफ मुख्यमंत्री ने अब जांच का आदेश दिया है....


४. अब RTI कार्यकर्ता के प्रतिशोध की में जल रहे राजीव शुक्ला ने अपने पंटर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रभाकर मेढ़े व शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारीयों को सुपारी दे दी है.., कि भांडा फोड़ने वाली को सबक सिखाया जाय



५. अब सवाल यह उठ रहा है की, एक तरफ तो, राजीव शुक्ला कह रहें है कि वे , इस जमीन को लेना नहीं चाहते तो... अपने पंटरों को सुपारी क्यों दे रहे है..???, क्योकि उन्हें अब भी विश्वास है की वे पुन: अपने रसूख के साथ , यह मामला दबाकर वापस काबिज हो जायेंगे .

Tuesday 12 November 2013


दोस्तो, सत्ता के हस्तांतरण से आजादी के नाम से विशेष कर काँग्रेस के नीजी कार्यकाल से गठबंधन काल से, खासकर इस काल मे यू.पी.ए-1 की (लूट -1) फिल्म बनाई. और यू.पी.ए-2 की (लूट -2) की काली फिल्म से देश के बैंको से ज्यादा विदेशी बैकों को लूट -2 का खजाना मिला है... आज इन नेताओ की आत्मा भ्रष्टाचार से तो और मजबूत हो रही है... और इनके सामने जनता की आत्मा भी डर गई है... जागों, यह देश भ्रष्टाचारियो का नही हमारा है ,- यह आलेख जरूर पढे.... मेरा देश लूटा और देशवाशी भूखा..

Monday 11 November 2013

दोस्तों ... यह आपकी थाली में जहर ही नहीं.. बीमारी के कहर से मौत के दरवाजे का सफर है ...क्या मजाल...????, खाड़ी से यूरोपीय देशों में ऐसे मामलों में, माफियाओं की दूकान से घर बार बिककर.. मौत तक की सजा हो जाती है.


दोस्तों ... यह आपकी थाली में जहर ही नहीं.. बीमारी के कहर से मौत के दरवाजे का सफर है ...क्या मजाल...????, खाड़ी से यूरोपीय देशों में ऐसे मामलों में, माफियाओं की दूकान से घर बार बिककर.. मौत तक की सजा हो जाती है.

सब्जियों में पेस्टिसाइड, यूरोपियन मानकों से ७५० गुना ज्यादा मिला है..., हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने जांच कर सब्जियों को सुरक्षित बताया है , अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को सब्जियों की दोबारा जांच करवाने के आदेश दिए है ... 

याद रहे..., इससे पहिले.. साल २०१० में कनजूमर वाँयसने दिल्ली में फल और सब्जियों पर पेस्टिसाइड और आक्सीटोसीन की मिलावटी की रिपोर्ट दी थी ...लेकिन, आज तक कोई कारवाई नहीं हुई है....??????? 
देश में सरकार की शब्दावली में... देश को पीछे सरका-कर , सत्ता को भ्रष्टाचार से जनता की बीमारी को आगे कर रही है... और विदेशी कंपनियों व नर्सिग अस्पताल में जनता के जीवन से कसाईवाडा की आड़ में गरीबों के धन की लूट के खेल को खुली छूट है.
 
देश में, एक तो ( F.D.A.) खाध्य व दवा प्रशासन में आरक्षण से अधिकारियों की भर्ती व बाबा आदम जमाने की प्रयोगशालाओं के मशीने, अधिकारियों को जांच की जानकारी न होने व रिश्वत लेने पर, सरकार से आश्वत होने का संरक्षण मिलने से... देश में अब तक लाखों छापे पड़े है .... सजा को रिश्वत से खानापूर्ती कर , त्योहारों में छापा मार कर रिश्वत के व्यवहारों से मामला रफा दफा कर..... माफिया से खाना (धन) खा कर, ( F.D.A.) अपनी तोंद बड़ा रहा है ... 
आज का २५ साल के आयु का नौजवान शराब, सिगरेट सेवन न करने... व शाकाहारी जीवन जीने से भी.. लीवर सोरायसिस, किडनी, रक्तचाप दिल का दौरा व अन्य बीमारियों और स्त्रियों में स्तन कैंसर की बीमारी से ग्रस्त होने पर वह अपने भाग्य को कोसता / कोसती है... कि, मैंने कौन सा पाप किया है.., जो इस बीमारी की सजा मुझे मिली.
...

दोस्तों....इस पाप का पुण्य नौशैतान माफियाओं को सिर्फ इस देश में ही मिलता है...

जागों दोस्तों.... जागरूक होकर, देश की बीमारी से अपनी बीमारी भगाओ....

Friday 1 November 2013

गरीबों का धन तरस , अमीरों का धन बरस की वार्षिक महापूजा,आज तो गरीबों के भूख का निवाला छीनकर , अमीरों के पेट भरने का निवाला दिवस है,


गरीबों का धन तरस , अमीरों का धन बरस की वार्षिक महापूजा,आज तो गरीबों के भूख का निवाला छीनकर , अमीरों के पेट भरने का निवाला दिवस है, हर वर्ष भ्रष्टाचार के, नये-नये रावण, पैदा होकर, अब अपने दस सिरों से ८० करोड़ देशवासियों के निवालों को खा रहे है, P.D.S. (पेट डेवलेपमेंट प्रणाली ) के बाद गरीबों के झोपड़े जलाकर / छीनकर , अपने सोने के महल बना रहें हैं...???, 
हराम भक्त हनुमान के अनुसरण से उनके व समर्थक दल के बंदर , हिन्दुस्तान की वाटिका को , तहस नहस कर, उजाड़कर गरीब जनता को खदेड़कर मौज मस्ती से अपने को रावण राज के निर्माण से, “ भारत निर्माण के नारों सेअरबों रूपये विज्ञापन में खर्च कर .... देश में से दंभ भर रहें है...???
राजनीति में राहुल (RAW + WHOOL=कच्चा झाँसा ) व प्रियंका बनी राजनिती की प्रिय एक्का , ROBERT (ROBEERY EXPERT- दक्ष डकैती ) वाड्रा (WIDE RAJA-चौड़ा राजा ) से लेकर कांग्रेस की वानर सेना से सहयोगी पार्टी के वानरों ने, देश को, कर्ज से उजाड़ दिया है, ताज्जुब तो इस बात का है ...??????, इस देश में दोहरी नागरिकता वाली सोनिया....???????????? , जिसे सोने की चिड़िया बनाकर , विश्व की चौथी अमीर महिला में शुमार किया गया है, और विश्व की पहली महिला शक्ति शाली महिला बन गई है, आज देश का आम आदमी तो दूर की कौड़ी है, विपक्ष का शक्तिशाली नेता भी उनकी बीमारी के खर्च का हिसाब माँगने का भी साहस नहीं कर पाता है ..???
देशवासियों की भी देश के प्रति दरियादिली न होने से, देश के माफियाओं ने, देश की हरयाली उजाड़ दी है..,
देशवासियों जागो , यह खेल तो विदेशी धन के कर्ज से , देशी धन के लूटपाट से . देश कर्ज में डूब गया है, अंतर्राष्टीय वित्त निगरानी संस्था (I.M.F.) ने भी हमें सहायता देने में संकोच कर रही है . वही विश्व बैंक ने भी हाल में बयान दिया , हमारे द्वारा दी गई विकास की वित्त सहायता डकार ली गी है,,,,
आज देश का धन, नये ७ वे वेतन आयोग के नौकरशाहों व विदेशी कर्ज के ब्याज चुकाने में खर्च हो रही है...
इसका निदान के लिए सरकार , देशी व विदेशी माफियाओं के आड़ में प्याज व अन्य फलों की महंगाई से जनता के आँसू के ब्याज से , सत्ताखोर विदेशी कर्ज का भार , वहन कर रहें है ...ऐसा कब तक चलता रहेगा , जागो देशवासियों आपकी की मेहनत तो..., देशी व विदेशी माफिया छीन रहें है..??????????,