Monday 20 May 2013


मैच फिक्सिग= मुंबई पुलिस को 1971 तक स्काँट लैंड पुलिस से भी बेहतर थी ... क्या मजाल कोई अपराधी छूट जाये.. ?? इमानदार, समर्पित पुलिस व अधिकारियो की फौज, राजनेता भी डरते थे... आज मुबई पुलिस स्काँच लैंड (उच्च दर्जे के विदेशी शराब) पुलिस बन गई है, पुलिस के नाक के नीचे, अपराध हो रहे है, राजनेताओ के साथ वे भी रिश्वत के साथ मुंबई को स्काँच लैंड बनाने मे लगे है... जब दिल्ली पुलिस का छापा पडा तो मुंबई पुलिस नशें से जागकर अपने को स्काँट लैंड पुलिस जताने के की हौड मे लगी है, बी.सी.सी.आइ. ने अपने हाथ खडे कर दिए हैं, यह हमारा मामला नही है, इससे हमारा कोई लेना देना नही है...हम कोई कार्वाई नही कर सकते है है, श्रीसंत द्वारा दिल्ली पुलिस द्वारा पकडे जाने पर, धौस देते , दिल्ली पुलिस को मोबाईल थमाते हुए कहा, लो बात करो... मुंबई और केरल के मुख्यमंत्री से..उँची पहुँच ... उँची रिश्वत..??? तो क्या मुंबई पुलिस अधिकारी अपनी नौकरी गवाँने के चक्कर से डरी हुई थी.... कानून मंत्री , कपिल छिब्बल कह रहें है , इस बारे मे हम नया कानून बनाएगे..?? क्या यह कानून विदेशी बैंको मे पडा काले धन जैसा ही लंबित व लचिला होगा..??? 
दूसरी खबर प्रधानमत्री 22 मई को यू.पी.ए.-2 का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगें, जब प्रधानाचार्य खूद फेल हो गया है तो देश मे भ्रष्टाचार की मस्ती की पाठशाला तो चलेगी ही... और नरेगा मे गरीब मरेगा , अभी बाकी बची अवधि मे नये भ्रष्टाचार के नए पाठयक्रम चालू होंगे .. क्या दोस्तो यह मेरा देश डूबा नही ...




No comments:

Post a Comment