Thursday 30 November 2023

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद फिर वही बात ..,


 सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद फिर वही बात .., 


पप्पू अब अपनी ही पार्टी में विपक्ष की चुनौती स्वीकारने में असफल होने से प्रधानमंत्री को पनौती कहकर कांग्रेस पार्टी को डुबाने का अभियान चला रहा है, अब चुनाव आयोग द्वारा अगला फ़ंदा व क़ानूनी कार्यवाही से  २०२४ के लोकसभा चुनाव तक पप्पू के दिमाग़ से पूरी पार्टी सफ़ाई होगी ..

—————

अब दुबारा जबान टेड़ी की तो


 तेरी दुकान बंद कर दैंगे

Now if you turn your tongue 

again, your shop will be closed

Sunday 26 November 2023

जैसे ही ताज व ट्राइडेंट पाँच सितारा में हमले की खबर सुनते ही सबसे पहिले पुलिस कमिश्नर हसन गफ़ूर अपनी गद्दी से भागकर काफ़ूर व संपूर्ण महाराष्ट्र का मंत्रिमंडल रफ़ूचक्कर हो गया


 (२६ नवंबर २००८ - संविधान दिवस बना देश के इतिहास का व्यवधान दिवस ) 

राज बहादुर मोहन सिंह  ओबेरॉय व जमशेद टाटा की आत्मा की आग जो महाराष्ट्र के ग़द्दारों ने लगाई थी वह एकमात्र साधारण कांस्टेबल तुकाराम ओंबले ही थे जिन्होंने इस आग को बुझाया व सत्ताख़ोरों द्वारा उनको सम्मान देने की सुध काफ़ी दिनों बाद आई





याद रहे सीमा पार से आतंकवादियों की चुनौती लगातार आ रही थी मुंबई के होटलों , रेलवे स्टेशनों व शेयर बाज़ार में हमले करने की हमारी पूर्ण तैयारी हो चुकी है 


तब भी सत्ताख़ोरों ने गले लगाकर इसे सम्मान देने के लिए  पुलिस कमिश्नर के रूप में हसन गफ़ूर को पदोन्नति दी 


जैसे ही ताज व ट्राइडेंट पाँच सितारा में हमले की खबर सुनते ही सबसे पहिले हसन गफ़ूर अपनी गद्दी से भागकर काफ़ूर व संपूर्ण महाराष्ट्र का मंत्रिमंडल रफ़ूचक्कर हो गया 


उस समय “ भगवा आतंकवाद “ से साध्वी प्रज्ञा सिंग को बदनाम कर अपने को सर्वेसर्वा मानने वाले हेमंत करकरे की अगुवाई व अन्य दो साथियों के हत्या से जब पूरी मुंबई दहल उठी व पुलिस विभाग में सन्नाटा फैला था तब एक जाबाँज ने दिखा दिया कि मौत को गले लगाकर ४०० निरपराधियों की हत्या करने वाले अपराधी को जिन्दा पकड़कर फाँसी के फन्दे पर पहुँचाकर, सत्ताख़ोरों के गोरखधंधों को बंद किया जा सकता है 


——————

ओंबलेजी आपको सलाम, देश की नई पीढ़ी का तुम पर गुमान , भ्रष्ट ग़द्दारों की खोल दी आपने पोल ..,

हमारे होटलों को साज़िश बनाकर देश को डूबाने के खेल का आपने क़ुर्बानी देकर किया पर्दाफाश…, आपको पुनः श्रद्धांजलि.


Salute to you Ombleji, the new generation of the country is proud of you, you have exposed the corrupt traitors..,

With your sacrifice, you exposed the game of sinking the country by making our hotels a conspiracy…, once again a tribute to you.



Wednesday 15 November 2023

दोस्तों .. आज बिरसा मुंडा के मूर्ति का अनावरण के बहाने वोट बैंक में सेंध लगाने का खेल से खाना पूर्ति हो रही है , क्रांति के बजाय यह १५ नवम्बर को १४८ वीं जयंती .., भ्रांति सिद्ध हो रही है

 

बिरसा मुंडा के मात्र २५ साल की लघु आयु  के उम्र में जेल में रहते उन्हें अंग्रेज सरकार द्वारा ज़हर दे कर मार दिया 



“आदिवासी की आदि काल की ज़मीन पर फिरंगियों का अधिकार नहीं होने दूँगा” 


यह मूल मंत्र देकर आदिवासी लोगों को जागरण कर एक संदेश देकर कहा कि धरती माता व हम ही आदिकाल से इसकी पूजा कर्त्ता  व संरक्षक है 


इस मंत्र के साथ उन्होंने अंग्रेजों के चूल्हे हिलाकर अपने क्षेत्र से हराकर आदिवासियों में चेतना डालकर वे मुंडा साहब को आज भी भगवान मानतै है 


आज भी मुंडा समुदाय प्रात: कल मैं अपने नृत्य कार्य में निकलने से पहिले 

देश के झण्डे को दण्डवत प्रणाम करतै है 


दोस्तों .. आज बिरसा मुंडा के मूर्ति का अनावरण के बहाने वोट बैंक में सेंध लगाने का खेल से खाना पूर्ति हो रही है , क्रांति के बजाय यह १५ नवम्बर को १४८ वीं जयंती .., भ्रांति सिद्ध हो रही है 


Monday 2 October 2023

मोदीजी.., स्वच्छता दिवस से…, कृपया मेरे गुनाह छुपाने के लिए, ३५ लाख मासूम हिंदुस्तानियों के क़त्ल से खून की नदियाँ साफ़ करने के लिए माफ़ कर दों .

 


चेतो मोदी सरकार..,

बापू की जयंती बनी, देश को नई ग़ुलामी से भ्रांति, चरखे से आज़ादी के पर्चे से 

  • प्रचार से देश के मासूम ३५ लाख हिंदुस्तानियों के खून की नदियों से देश की गंगा- यमुना व राष्ट्रीय नदीयाँ कलुषित होकर आज भी क्षोभ में है , देश की माटी अपनी महत्तता खोकर आज सत्ताख़ोर “सत्ता परिवर्तन” से आज़ादी कहकर ७८ सालों से गुलामी की नई ज़ंजीरों से जनता जकड़ते जा रही है


२ अक्तूबर , स्वच्छता दिवस का डंका बजाकर वोट बैंक हड़पने का यह खेल हर सरकारों द्वारा बदस्तूर जारी है , जबकि देश का हर दिवस जो माफियाओं , नौकर शाही व सत्ताख़ोरों द्वारा कलुषित किया है यदि इसकी सफ़ाई  की ज़िम्मेदारी जनता की है यह आदेश पारित किया जाय तो देश का “सुजलाम सुफ़लाम” से सौंदरीयकरण हो जाएगा


देश के नेहरू के १८ साल का अय्याशी काल से पाकिस्तान व चीन द्वारा भारत को खंडित कर निगल गये व नेहरू स्वन्य को भारत रत्न से नवाज़ कर दुनिया छोड़ कर छोटे बच्चों को चाचा नेहरू का चस्का देकर आज भी देश के बच्चे दिग्भ्रमित हैं 


देश आज भी २ अक्तूबर के “लाल” बहादुर शास्त्री का ऋणी है जिन्होंने नेहरू की गंदगी साफ़ कर सिर्फ़ १८ महीनों में “जय जवान जय किसान “ का नारा देकर यह सिद्ध कर दिया की दिन का २५ हज़ार खर्च करने वाले प्रधानमंत्री से नही, एक गरीब प्रधानमंत्री भी “जवान व किसान” के आत्मबल से देश को उन्नत बनाया व युद्ध जीता जा सकता है


अखंड भारत में गांधी ने देशवासियों के सामने प्रतिज्ञा की थी कि भारत के टुकड़े मेरे शरीर के टुकड़े से ही होंगे लेकिन इस झूठे  दग़ाबाज़ ने तो ३५ लाख मासूम हिन्दुस्तानिओ के खून की होली से देश में नदियाँ बहाकर  देश को रक्तरंजित के दाग जो आज भी कोई धो नही सकने के बावजूद “बापू व महात्मा “ से महामंडित है , 


२ अक्टूबर को इस हत्यारे की छद्म अनुशंसा 

से “राजघाट” में जाकर हर पार्टी अपनी नींव मज़बूत कर रही हैं 


देश को नाथूराम गोड़से का एहसानमंद रहना होगा इस घटना के बावजूद हिंदुस्तान के ३० करोड़ लोगों  के दुःख का ध्यान न देकर पाकिस्तान को ५५ करोड़ देने के लिए बाध्य किया व “बापू “ की पाकिस्तान से और भी तुष्टिकरण की इच्छा जागृत होने से पहिले, ३ गोली मारकर व उसका पश्ताचाप न करने व अदालत में १५० से अधिक कारण गिनवाकर जज भी सन्न रह गये व मृत्युदंड की सजा की अपील न कर भारतमाता की गोंद में सोने को आतुर थे


—————//——-.

मोदीजी.., स्वच्छता दिवस से…, कृपया मेरे गुनाह छुपाने के लिए, ३५ लाख मासूम हिंदुस्तानियों के क़त्ल से खून की नदियाँ साफ़ करने के लिए माफ़ कर दों .

Modiji..., on the occasion of cleanliness day..., please forgive me for hiding my crimes and for cleaning the rivers of blood from the murder of 35 lakh innocent Indians.


“सीधी कार्यवाही”


“Direct  Action”



झूठ का सौदागर - गांधी




The pieces of India will be made only by the pieces of my body.



हिंदुस्तान के टुकड़े मेरे शरीर के टुकड़े होकर ही बनेंगे


Monday 18 September 2023

देश की उन्नति का आधार जब देश के अंतिम व्यक्ति का उसमें सहयोग नही होगा तो उसे विश्व को कोई शक्ति भी नही ढहा सकती है

 कृपया पढ़े …, मंथन करें…!!! 



देश की उन्नति का आधार जब देश के अंतिम व्यक्ति का उसमें सहयोग नही होगा तो उसे विश्व को कोई शक्ति भी नही ढहा सकती है 


वही यह विकास कृत्रिम विदेशी हाथों से होगी तो विदेशी इशारों से दुनिया के देशों की अर्थव्यवस्था डूबती है 



देश के अंतिम व्यक्ति जो शोषण जातिवाद भुखमरी से मरता है जिसे / यदि उसे देश की मुख्य धारा में न लाकर जो शासन मुफ़्त के राशन से देश के शीर्ष माफिया लूट के खेल से झूठी आबादी के गुणा भाग का आधार बताकर , राशन के खेल से अपने प्रशासन पर अपनी पकड़ मज़बूत कर देश को पंगु बनाने का यह खेल ७७ सालों से बदस्तूर खेल रहें है 


इसका उदाहरण


देश के अंतिम व्यक्ति की शक्ति V/s चींटी की तुलना 


१ - चींटी अपने वजन से तीन गुना वजन उठातीं है व उनके जाती में कार्य प्रबन्धन व दिशा ज्ञान से भटकने से भी अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचना व अन्न का श्रोत पता चलने से अपने अनन्य मज़दूर साथियों की सेना को एक माला / Chain प्रबंधन से अपने बिलों तक पहुँचाना व मिट्टी के टीलों में शिल्पकारी से अपने भवन व भंडार गृह के रचना से अपने राजा रानी के साज सज्जा से अपने संपूर्ण समूह की खाद्य सुरक्षा से निर्स्वार्थ भावना से जीवन यापन करते है 


यदि विश्व के देश इनका अनुसरण करें तो यह हड़प्पा मोहनजोदड़ो का मिलन दिखता है व इसमें “ वसुधैव कुटुंबकम “ का संदेश समाहित है 


दोस्तों बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है देश  का अन्न दाता आत्महत्या कर रहा है व फसल व्यापारी . भ्रष्टाचार की लम्बीं पारी से व माफ़ियागिरी से देश को डुबोने का घिनौना कार्य कर रहें हैं 


अंत में मोदीजी को धन्यवाद जिन्होंने अपने जन्म दिवस को विश्वकर्मा दिवस से १५ हज़ार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान से ग़रीबों के सुध लेने के लिए राष्ट्र कृतज्ञ है


प्रयत्न व साभार 

www.meradeshdoooba.com

————————

मोदी का जन्म दिवस , विश्व का कर्म दिवस


मोदीजी आपके जन्मदिवस से “विश्वकर्मा वर्ग” को उन्नत बनाने के प्रोत्साहन लिए कृतज्ञ है.


हमारी क़ौमे जो ७७ सालों से उपेक्षित थी , अब हमारे अति कार्य कुशल कर्म पथ से “विश्व कर्मा” की सिद्धी का आधुनिक विज्ञान भी लोहा मानेगा

————-

Modi's Birthday, World's Karma Day


Modiji is grateful to you for your encouragement to upgrade the “Vishwakarma class” on your birthday.


Our community, which was neglected for 77 years, will now be able to achieve the accomplishment of “Vishwa Karma” through our highly efficient path of work, even modern science will accept.

Friday 8 September 2023

“Vasudhaiva Kutumbakam”. According to the ideology of 'Our entire universe is one family' That's why we turn to the sun, the moon, the stars without any discrimination. providing continuous service


please must read 


वसुधैव कुटुम्बकम

जियो और जीने दो 

अतिथि देव भव:

बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय


ये सब सनातनी नारे व चाँद , सूरज व अन्य ग्रहों की गणना व उनका पृथ्वी पर प्रभाव की खोज लाखों - लाखों साल पहिले हो चुकी थी व आज का आधुनिक कहने वाला विज्ञान अब भी शैशव काल में है , जितनी आधुनिक खोज करता है वह सब वेद पुराणों में पाकर चकित हो जाता है …!!!



ये सब श्लोगन महा उपनिषद के प्राचीन आबाद भाषा के संस्कृत पाठ से लिया गया है, अनिवार्य रूप से, यह विषय सभी प्रकार के जीवन मूल्यों - मानव, पशु, पौधे और सूक्ष्मजीव - और पृथ्वी एवं व्यापक ब्रह्मांड में उनके परस्पर संबंधों की पुष्टि करता है.


हमारे सनातनी विज्ञान को मोदी द्वारा विश्व में प्रचार प्रसार से यूरोप एशिया व विश्व के पाँचों महाद्वीपों ने हमारे सनातन धर्म से उत्पन्न हिदुत्व ही विश्व का बंधुत्व है  जिसने विस्तारवाद के लिए दुनिया मैं तलवार के दम से कभी भी धर्म परिवर्तन व ग़ुलाम बनाने व क्रूरता का उदाहरण कहीं नही है 


हमारी समाज की व्यवस्था “हड़प्पा मोहनेजोदाड़ो” से विश्व चकित है ..


आधुनिक कला व जीवन शैली व सनातन से मानव के जीवन शैली उन्नत थी


आईए अब २०१४ से शुरू मोदी काल की तरफ़…


मंद बुद्धि मनमोहन भी राहुल व सोनिया गांधी द्वारा प्रताड़ित होने के बावजूद तीसरे प्रधान मंत्री पद के लिए लालायित व आश्वस्त थे वे कह रहें थे

“प्रधानमंत्री पद तारों के पार के दुनिया है “ “ इसलिए उन्होंने एक आधिकारिक वक्तव्य दिया “ देश के सभी संसाधनों पर मुस्लिमों का पहला अधिकार है” देश को लज्जित कर व मुसलबानों को बहकाकर यह वोट लेने का जुगाड़ था 


मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद के  समारोह में एशियाईं प्रधानमन्त्रीयों को आमंत्रण देकर एक संदेश दिया की मित्रता ही विकास की सीढ़ी है 


“Bricks” के प्रधानमंत्री पद के पहले कार्यकाल में ब्राज़ील में मोदी ने विश्व को एक संदेश दिया “कोई आतंकवादी अच्छा नहीं होता है “यह कहकर अमेरिका के बराक ओबामा को कड़ा संदेश देकर विश्व पटल में एक दमदार नेतृत्व से छा गए


यह मोदीजी के प्रधानमंत्री पद की मजबूत नींव की देंन है की २०२३ के “Bricks” सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शीजीनपिंग को संदेश दिया कि सीमा पर अतिक्रमण के खेल से से सेना का जमावड़ा हटाने का निर्देश से ही भविष्य में वार्ता होगी 

यही कारण है की चीन ने इस बार अपने प्रधानमंत्री को “G-20” सम्मेलन में भेजा है 


दोस्तों …, “G-20” से देश की चमक व मोदीजी की धमक बढ़ी है 


इस सम्मेलन के संदेश में मोदी ने एक गहन अध्य्यन से सनातन से हिन्दुत्व के बंधुत्व से जीने की जिज्ञासा से विदेशी मेहमान अति उत्सुक है 


सदियों से विश्व में हमें ग़ुलामों  का देश व साँप सपेरों का देश है कहकर उपेक्षित किया जा रहा था ,


हमारे पिछलग्गू नेताओं ने अंग्रेजों द्वारा याचना से सत्ता का हस्तांतरण को आजादी से भ्रमित कर देश का गौरवशाली इतिहास पढ़ाने के बजाय हमें भीरु क़ौम दर्शाकर देश के नौजवानों को अवसाद (Depression) में डालकर स्वदेशी मातृ भाषा व राष्ट्रभाषा की हत्या के ओर से अंग्रेज़ी भाषा की घुट्ठी से राष्ट्रवाद को मिट्टी में मिलाने का खेल २० मई २०१४ तक बदस्तूर जारी रहा 


 मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद में विश्व मंच में मोदी की हिन्दी में हुंकार से देश के “उच्च श्रेणी का वर्ग “ जिसे लज्जित भाषा कहते थे आज विश्व हिन्दी / संस्कृत के विशाल शब्दों , साहित्य व व्याकरण का लोहा मान रहें हैं 


अंत में देश विदेशी अतिथियों से अभिभूत है  व वर्तमान में राहुल गांधी भूत बनकर विदेशी यात्रा से देश की बदनामी कर कोई नये विवादास्पद बयान से सुर्ख़ियों में रहने का चुनावी खेल की रूपरेखा में मशगूल होकर एक टूलकिट की साज़िश रच रहें हैं 


प्रयत्न व साभार 

—————

www.meradeshdoooba.com

————————

“वसुधैव  कुटुम्बकम् “ 


के विचार धारा से हमारा पूरा ब्रह्मांड एक परिवार है 


इसलिए हम सूरज , चाँद , तारे बिना भेद भाव किए अन्वर्त 

अनवरत सेवा दे रहें हैं


“Vasudhaiva Kutumbakam”. According to the ideology of 'Our entire universe is one family'


That's why we turn to the sun, the moon, the stars without any discrimination.

providing continuous service