Thursday 21 December 2017

जागे हुए लोगों से कहता हूँ जमहाई लेते हैं । सोते हुए लोगों से कहता,हूँ….अंगड़ाई लेतेहैं। कब्र के मुर्दे से कहा, मै कुछ….कह पाता,मुझे…भ्रष्टाचार॰का इंजेक्शन लग चुका था…. उसने….मुझसे कहा…,आप देश द्रोही बनकर, देश के लिये पागल होकर,,कुछ तो कहो ताकी मेरी मजार पर आदर्श,नेताओ,माफियाओं की मंजिल न बन सके। यदि जनता जमहाई लेते रहेगी तो ….????, हर दिन देश के हजारो ,नये लूटेरे, जमाई बनकर देश को लूटते रहेंगे….पिछला उदाहरण 2जी से , जनता के कॉमन वेल्थ से, कोयले से मुँह काला कर , खान , खदान, ईमान बेचकर भी, इनके चेहरे की, चमक बढ़ते ही जा रही है है…???, उपर से, ये,और विपक्षी दल भी इसमे सम्मलित होकर अपने को आर टी आई के दायरे मे न लाने का कानून बना रहे है … जनता को एक खुली चेतावनी देकर कह रहे है, रोक सके तो रोकों …..??????? जागो…..?? जागो…..??? जागो…..???? ….. देशवासियो अब जमहाई लेने का समय नही है….??????????????????


C.B.I. - चोर बनाया इंडिया...,  2G घोटाले में यह तोता सोने के पिंजरें में स्वर्ग लोक के विशेष पैकेज के tour and travelers  में उड़ रहा है वहाँ भी उसे 2G  घोटाले की तरंगे नजर नहीं आ रही है..., अपराधियों के लिए हो रहा है भ्रष्टाचार से स्वर्ग का निर्माण से १७ आरोपी बरी ...., C.B.I. ने सुनायी क़ानून की देवी को खरी खोटी..,
================
  
November 1, 2014 के  वेबस्थल व फेस बुक पुरानी पोस्ट जो,आज भी दमदार के दाम के दर की पोस्ट....

देश के भ्रष्टाचारी भेडियों के काला धन की कला को पकड़ने से, बेखबर.., हमारा क़ानून...

बच्चा पड़ोस में ढिंढोरा शहर में की कहावत भी, गलत हो गयी है..., भ्रष्टाचार का माफिया बिस्तर में नोटों के तख़्त पर सोया है..., और ढिंढोरा दुनिया में...,

यदि हम देश का काला धन नहीं पकड़ सकते हैं...???, देशी माफियाओं से रकम भी नहीं वसूल सकते हैं,,,
तो विदेशी धन तो, दूर की कौड़ी है...,

आज की बड़ी खबर..

१. देश के राजाबाबू , A – राजा के नाम, ५ साल बाद आरोप पत्र और देश के जमाई राजा ROBBERY-EXPERT-WIDE-ERA , रोबर्ट वाड्रा पर जांच पर विचार...

२. आज स्विस बैंक के खाता धारकों द्वारा १६ हजार करोड़ के काला धन की निकासी

३. सरकार द्वारा स्विस बैंक के खातेदारों के नाम बताने कार्यवाही करने में असहाय, असमर्थता दिखने पर शेयर बाजार बी.एस .ई में उछाल, काले धन की बौछार बाजार २७८६५ के साथ ५१९ अंकों की बढ़त .., माफिया कहें इसे अमरीकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत..,और देश के काले धन के सफेदी की ताजपोशी से वे सदाबहार 

४. तेल के दाम में ४०% की गिरावट व जनता को ४% की राहत ...,
५. गैस के दाम में बढ़ोतरी..,

कांग्रेस राज की तरह के आंकड़े..., महंगाई का आकड़ा २.५%, जबकि खाद्य पदार्थों में १२५% की बढ़ोतरी ...

क्या यह भारत निर्माण के नारे के ..., अब..नए नारे से, जनता को कच्छे पहनाने के खेल से देशवासियों के अच्छे दिन आने वाले है...???
क्या अब भी नौकरशाही भी , भ्रष्टशाही के तलुवे चाटकर उनकों हथकड़ी के झूलों पर झुलाते रहेंगे...

इस कार्टून की  वेबस्थल की पोस्ट...,
Posted on August 3, 2013…,
यह कार्टून दुर्गा शक्ति को समर्पित है…. , जो माफियाओ के लिए काली देवी बनकर, देश की लक्ष्मी बाई बनकर, माफियाओ व सत्ताखोरों को हूँकार दे कर कह रही हैमै…., मेरा हिंन्दुस्थान लूटने नही दूँगी…?????

और आज के नौकरासाह, जो मुर्गा बनकर , माफियाओ व सत्ताखोरों की आवाज़ मे कूकड़ू कू …. की आवाज़ मे , देश के लूटेरो के दानो पर पल रहे है….???? उनके लिए यह, एक तमाचा है….???? जिनके जूते तले दबकर, नौक्रर-साही , सत्ताखोरों को झूला, झूला रही है….

इस कार्टून मे आज के टॉप 5 जमाई हैइनमे से कानीमोझी जेल से छूटने के बाद, राज्यसभा की सदस्य बन गई, पवन बंसल चैन की बंसी बजा रहे है, राजा तो अब भी राजा बने है, कलमाड़ी का रूतबा , और मजबूत हुआ है, जेल से छूटने के बाद , बैड, बाजा , बाराती के साथ भारतमाता की जयके उद्घोष के साथ ,महाराष्ट्र के पुना मे, इस भ्रष्टाचार के दूल्हे का जश्न के साथ स्वागत हुआ…??? वाड्रा तो देश का राष्ट्रीय जमाई होने से, अभी भी भ्रष्टाचार का मनी मून मना रहा है। व अशोक खेमका का तबादला करा कर, प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है…????

आओ हम भी दुर्गा शक्ति से प्रेरणा लेकर , प्रतिज्ञा करे…. हम अपना हिंन्दुस्थान , देशी व विदेशी माफियाओ व सत्ताखोरों के हाथ लूटने नही देंगे …???

मेरी श्रधान्जली, उत्तरप्रदेश के जिया उल हक, महाराष्ट्र के सोनावणे व मध्य प्रदेश के आईपी एस आधिकारी नरेन्द्र जी को है ….. जिन्होने,, माफियाओ व सत्ताखोरों की परवाह न करते हुए अपना बलिदान दिया है

आओ एक संकल्प ले , अब हम इन घटनाओ के देखकर, जमहाई व अंगड़ाई नही लेंगे , और देश के माफियाओ व सत्ताखोरों को देश का जमाई बनने नही देंगे …..

इस  वेबस्थल के अंश पुन: लिखा रहा हूँ
जागे हुए लोगों से कहता हूँ जमहाई लेते हैं । सोते हुए लोगों से कहता,हूँ….अंगड़ाई लेतेहैं। कब्र के मुर्दे से कहा, मै कुछ….कह पाता,मुझेभ्रष्टाचार॰का इंजेक्शन लग चुका था…. उसने….मुझसे कहा…,आप देश द्रोही बनकर, देश के लिये पागल होकर,,कुछ तो कहो ताकी मेरी मजार पर आदर्श,नेताओ,माफियाओं की मंजिल न बन सके।


यदि जनता जमहाई लेते रहेगी तो ….????, हर दिन देश के हजारो ,नये लूटेरे, जमाई बनकर देश को लूटते रहेंगे….पिछला उदाहरण 2जी से , जनता के कॉमन वेल्थ से, कोयले से मुँह काला कर , खान , खदान, ईमान बेचकर भी, इनके चेहरे की, चमक बढ़ते ही जा रही है है…???, उपर से, ये,और विपक्षी दल भी इसमे सम्मलित होकर अपने को आर टी आई के दायरे मे न लाने का कानून बना रहे है जनता को एक खुली चेतावनी देकर कह रहे है, रोक सके तो रोकों …..???????
जागो…..?? जागो…..??? जागो…..???? ….. देशवासियो अब जमहाई लेने का समय नही है….??????????????????

About
Let's not make a party but become part of the country. I'm made for the country and will not let the soil of the country be sold.

Description

आओं, पार्टी नहीं देश का पार्ट बने, “मैं देश के लिए बना हूँ””, देश की माटी बिकने नहीं दूंगा , “राष्ट्रवाद की खादसे भारतमाता के वैभव से, हम देश को गौरव से भव्यशाली बनाएं

Tuesday 12 December 2017

चेतो मोदी सरकार.., गुजरात चुनाव में बंदरबांट से बानरों में सत्ता पाने के लिए हाहाकार से आपस में कर रहें ललकार.., कोई कोट , कोई खादी पर जनेऊ डालकर दिखा रहा है अपना D.N.A. लेकिन कोई भी चुनावी मलखंभ में दंभ दिखाकर भी, मानने को तैयार नहीं हैं कि हमारे पूर्वज बन्दर थे. आज लोकतंत्र ने लूटतंत्र , राज्यसभा बनाम रिश्वत सभा , मंत्रालय बनाम मूत्रालय , सचिवालय बनाम शौचालय से देश पाषण युग के बंदरों का गृह युद्ध बन गया है जो जातिवाद भाषावाद ,आरक्षण , अलगाव वाद का कवच पहनकर लड़ रहें हैं . जनता यह देखकर असमंजस में है .


चेतो मोदी सरकार.., गुजरात  चुनाव में बंदरबांट से बानरों में सत्ता पाने के लिए हाहाकार से आपस में कर रहें ललकार.., कोई कोट , कोई खादी पर जनेऊ डालकर दिखा रहा है अपना D.N.A. लेकिन कोई भी चुनावी मलखंभ में दंभ दिखाकर भी, मानने को तैयार नहीं हैं कि हमारे पूर्वज बन्दर थे.

आज लोकतंत्र ने लूटतंत्र , राज्यसभा बनाम रिश्वत सभा , मंत्रालय बनाम मूत्रालय , सचिवालय बनाम शौचालय से देश पाषण युग के बंदरों का गृह युद्ध बन गया है जो जातिवाद भाषावाद ,आरक्षण , अलगाव वाद का कवच पहनकर लड़ रहें हैं . जनता यह देखकर असमंजस में है .

बंदरों के विभिन्न समूह, विपक्ष के मजबूत बंदरो को अपने दल में लेने की होड़ में हैं जिससे की लूट के तन-तंत्र की शराब का नशा , शवाब पर पहुंचे.

सत्ता पंचतंत्र के गुणतंत्र से चलने की बजाय राष्ट्रनीती को चूल्हे में डालकर राजनीती प्रपंच तंत्र से देश में शरारती बंदरों का राज है .., कहते है बंदर को अपनी पूँछ / पूंछ प्यारी होती  है. भ्रष्टाचार व अविवेक से पूंछ कटाने के बावजूद वे इस खेल में और भी उछल कूद कर रहें हैं 
  
  विपक्ष  के बन्दर सत्ताधारी पक्ष पर रोज एक सवाल दागकर..., अपने को मजबूत समझ रहा हहै  , वही सत्ताधारी पक्ष, विपक्ष के बंदरों में पाकिस्तानी जीन्स (गुण सूत्र) का आरोप लगाकर कह रहा की पाकिस्तानी की सत्ता गुजरात में  अहमद पटेल को अहम् पद (मुख्यमंत्री) से मनोनीत कर रहा है.

चेतो मोदीजी ..., विधानसभा के चुनावी प्रचार में अपनी शक्ती झोकने व ५० हजार बूथों पर यूथों की फ़ौज से बेहतर होता कि गुजरात के विकास की बयार की लहर से ..., जनता में विश्वास से ही चुनाव जीता जा सकता है  


इस वेबस्थल का मुख्य उद्धेश्य है...,
 
Let's not make a party but become part of the country. I'm made for the country and will not let the soil of the country be sold.....  

One man army के निर्विवाद ,आलोचना व प्रशंसा  के इस वेबस्थल www.meradeshdoooba.com (a mirror of india) स्थापना २६ दिसम्बर २०११की है , कृपया वेबस्थल  की ६६२  प्रवाष्ठियों की यात्रा करें व E MAIL द्वारा नई पोस्ट के लिए SUBSCRIBE करें - भ्रष्टाचारीयों के महाकुंभ की महान-डायरी

Wednesday 6 December 2017

बाबरी मस्जिद मुद्दे पर.... प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने मुस्लिम नेताओं को बुलवाकर स्पष्ट शब्दों में समझाया , देखो.?, आप लोग की संख्या कम है.., मेरे पास पुलिस बल भी नहीं है , इसमें गरीब लोग मारे जायेगे , मै आपकी पसंद के अनुसार, जगह चुनकर, आपको मस्जिद बनवाकर दूंगा .. , मुसलिम नेता भी मान गये थे , तब वहाँ के सुरक्षा दल के एक सिपाही ने यह खबर केन्द्रीय मंत्री शरद पवार से कही , शरद पवार ने राजीव गांधी को भड़काया , यदि यह मुद्दा सुलझ गया तो...???? साम्प्रदायिकता का खेल हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा , और उसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की कुर्सी खिसक गई .... और भारतीय जनता पार्टी ने राम रथ को सत्ता का रथ बनाया ,


बाबरी मस्जिद – और राष्ट्रवाद, धर्मवाद का शिकार हो गया ...,
बजरंग दल के नेता विनोद कटियार ने कहा , U.P  में मुस्लिम घर वापसी (हिन्दू धर्म अपनाने ) को तैयार हो गए थे व मस्जिद के मुद्दे के प्रति उनकी उदासीनता ही थी व  पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सुझाव से सहमत होकर अलग थलग पड़े मुस्लिमों में बाबरी मस्जिद का निर्माण विवादित भूमि से अलग दूर किसी जगह में मस्जिद निर्माण की मंजूरी थी.
1984 में भाजपा को भयंकर हार का सामना करना पड़ा था, 543 लोकसभा सीटों में से वह सिर्फ 2 पर विजयी रही थी। जबकि इंदिरा गांधी की हत्या की सहानूभूति लहर पर सवार होने के कारण कांग्रेस ने 401 सीटें जीती थीं। 1984 में भाजपा का मत-प्रतिशत 7.4 था,
राजीव गांधी द्वारा अपदस्थ करने के बाद व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के इस्तीफे के बाद धर्मवाद से वोट बैंक ख़त्म करने के इस फार्मूला का आधार किसी भी पार्टी को मंजूर नहीं था , भारत के संविधान का वोट बैंक से समाधान ही हर पार्टी का हेतु था ...., परिणाम स्वरुप बीजेपी को छोड़ हर पार्टी ने मुस्लिमों में हिन्दुओं के छद्म आतंकवाद का खफ़ खौफ दिखाकर देश  में बंगलादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलबानों की भारी घुसपैठ से हिन्दू V/s मुस्लिमों के वोट बैंक को प्रेरित कर ..., ISI के एजेंट को भी शह देकर , २६/११ के मुंबई हमले से अन्य  सैकड़ों दंगों को उत्प्रेरक बना कर भाजपा की विरोधी पार्टियों के गठबंधन बनाके कांग्रेस ने २००४ से २०१४ अबाध व निरंकुश राज किया   लेकिन साल 2014 में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए भाजपा ने 335 सीटें हासिल की उस वक्त उनका मत प्रतिशत 30 से ऊपर है। असम में पहली बार भाजपा की सरकार के आसार, सर्वे में मिली पूर्ण बहुमत
वेब स्थल की पुरानी पोस्ट October 12, 2013 

कृपया पूरा पढ़े ..बाबरी मस्जिद / राम मंदिर के खेल का सच.......

१९८४ में राजीव गांधी, अपने नाना जवाहरलाल नेहरू के ३५० सीटों से कहीं ज्यादा सीटे जीती , सिक्खों की ह्त्या को...??? सिक्खों के दंगे कहकर और अपनी माँ के अस्थी कलश को देश भर में घुमवाकर ४०० से ज्यादा सीट झटक कर मिस्टर क्लीन उपाधी से नवाजे गए , देश की जनता को एक बड़ी आस थी , यह प्रधानमंत्री, हमारे देश को २१ वी शताब्दी में ले जाएगा, और उन्होंने जनता को भरमाने के लिए यह नारा भी दिया , लेकिन चंडाल चौकड़ी के घेरे में व उनके पहरे से वे दिशाहीन हो गए , विपक्षी दल की संख्या कम होने से , वह औंधे मुह गिरा हुआ था ...

तब नारायण दत्त तिवारी को साथ लेकर राजीव गांधीने बाबरी मस्जिद को राम मंदिर के शक्ल देने के रूप में ताला खोला , हिन्दुओ के वोट बैंक में डाका डाल कर डकारने के चक्कर में हिंदुओं के मसीहा कहलवाने का खेल खेला..., मिस्टर क्लीन ने इसी आड़ में, अपने इटली के रिश्तेदारों को अमीर बनाने के खेल में बोफोर्स घोटाले में, सत्ता से हाथ धो बैठे ....तब वी.पी . सिंग ने पार्टी से बगावत कर , इसका खुलासा करने के लिए मिस्टर क्लीन की कमीज पहन कर घोषणा की..... मेरा पहला मुद्दा होगा... बोफोर्स घोटाले में देश के भीतरी व विदेशी दलालों से दलाली की रकम वापस लाना.....,और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से सरकार बना ली , जब वे प्रधानमंत्री बनें तो ... बोफोर्स घोटाला तो कूड़ेदान में चला गया , उन्होंने अपनी सत्ता १० सालों तक सुरक्षित रखने के मकसद से दलित वोट बैंक का, आरक्षण का पत्ता फेक कर... आम्बेडकर जयन्ती को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा कर , मंडल कमीशन की रिपोर्ट, जो इंदिरा गांधी ने दबाकर रखी थी , वह लागू कर दी तो, इसके प्रतिरोध में अनशन की जगह (जो आज तक ऐसा आत्मदाह आन्दोलनदुनिया में कहीं भी नही हुआ है) सैकड़ो छात्रों ने आत्मदाह की कोशिश की और गौतम गोस्वामी व अन्य लोगों की मौत हुई , बाबरी मस्जिद को राम मंदिर के राजीव गांधी के मुद्दे को कमंडल कहकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री वी.पी . सिंग की सत्ता ११ महीने में ही पटरी से उतार ली, तब स्वय राजीव गांधी के पास बहुमत नहीं था , चंद्रशेखर के पास ३९ सांसद थे (केन्दीय मंत्री मंडल में ८४ लोगो की जगह थी चंद्रशेखर के पास ३९ सदस्य थे, उन सबकी लाटरी लग गई और वे रातों रात मंत्री बन गए ) , ...बाहर से समर्थन देकर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया गया , और चंद्रशेखर को प्रधानमंत्री बन्ने के बाद देश की आर्थिक स्तिथी का पता चला की जो मेरा भारत महानका नारा था , उसी की आड़ में देश पर कर्ज का भार बढा है, और मजबूरी से उन्हें देश का सोना बेचना पडा
बाबरी मस्जिद मुद्दे पर.... प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने मुस्लिम नेताओं को बुलवाकर स्पष्ट शब्दों में समझाया , देखो.?, आप लोग की संख्या कम है.., मेरे पास पुलिस बल भी नहीं है , इसमें गरीब लोग मारे जायेगे , मै आपकी पसंद के अनुसार, जगह चुनकर, आपको मस्जिद बनवाकर दूंगा .. , मुसलिम नेता भी मान गये थे , तब वहाँ के सुरक्षा दल के एक सिपाही ने यह खबर केन्द्रीय मंत्री शरद पवार से कही , शरद पवार ने राजीव गांधी को भड़काया , यदि यह मुद्दा सुलझ गया तो...???? साम्प्रदायिकता का खेल हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा , और उसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की कुर्सी खिसक गई .... और भारतीय जनता पार्टी ने राम रथ को सत्ता का रथ बनाया

वही उत्तर प्रदेश मे मुस्लिमों के मसीहा बनकर, मुलायम सिह मुल्लाकी छवि बनाकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर , उत्तर प्रदेश को घोटाले से , साम्प्रदायवाद व घुसपैठीयो को संरक्षण देकर... उल्टा पुल्टा प्रदेश बनाकर अब तक १ लाख करोड़ से ज्यादा के घोटालों के अंजाम देकर ,अब सी.बी.आई.का नाम सुनकर काँप उठते है...मुजफ्फरनगर को मौजपुर बनाकर, अब देश के राम बनकर बहुसंख्यक हिन्दू को एक आस्था के नाम पर, विकास का मुद्दा छोड़कर, भ्रष्टाचार की लूट में अपने पार्टी को रावण की लंका के रूप में विकसित करने का खेल खेल रहे है बाबरी मस्जिद मुद्दे पर.... प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने मुसलिम नेताओं को बुलवाकर स्पष्ट शब्दों में समझाया , देखो.?, आप लोग की संख्या कम है, मेरे पास पुलिस बल भी नहीं है , इसमें गरीब लोग मारे जायेगे , मै आपकी पसंद के अनुसार, जगह चुनकर मस्जिद बनवाऊँगा , मुसलिम नेता भी मान गये थे , तब वहा के सुरक्षा दल के सिपाई ने यह खबर केन्द्रीय मंत्री पवार से कही , शरद पवार ने राजीव गांधी को भड़काया , यदि यह मुद्दा सुलझ गया तो...???? साम्प्रदायिकता का खेल हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा , उसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की कुर्सी खिसक गई