Saturday 26 November 2022

संविधान दिवस पर नये प्रतीक चिन्ह (logo) का निर्माण … , “मेरा संविधान महान.., यहाँ हर माफिया पहलवान”...., "कह रहा है मेरा देश महान”

 

“मेरा संविधान महान..यहाँ हर माफिया पहलवान”
 "कह रहा है, मेरा देश महान”

संविधान दिवस पर नये प्रतीक चिन्ह (logo) का निर्माण …,

 

जिसका मुख्य स्लोगन देश की आजादी के नाम से देश को डूबाने का बेबाक खेल,  देश के स्वर्णिम काल को काले कोयले मे परिवर्तित करने का खेल अबाध  गति से खेला जा रहा है..., जिसका जीवंत प्रमाण है वर्तमान में देश की उच्चतम तिहाड़ जेल के माफिया का संविधान को कलंकित का उदाहरण है....


याद रहे कोमन वैल्थ खेल के शातिर खिलाड़ी मंत्री "सुरेश कलमाड़ी" जो तिहाड़ जेल में बंद थे तब जेलर द्वारा अपने  कार्यालय में VVIP प्रथा से भोजन करते हुये पकड़े गए थ..., अब लगभग दस साल से पूना में इस काले धन  से अपने जीवन का स्वर्णिम आनंद ले रहें है...  


उन पर और भी आरोप लगे थे व सत्यापन भी हुआ था कि दलितों के खाते में 1000 हजार करोड़ से अधिक का आरक्षित धन को भी इस खेल की योजना में डकार लिया गया था  

 

जो इस वेबस्थल के  स्लोगन का पिछले 12 सालों से जीवंत उदाहरण है

 

“मेरा संविधान महान.., यहाँ हर माफिया पहलवान”.

 

२६/११ हमलों में देश के मासूम नागरिकों की हत्या  व तुकाराम ओंबले के शहादत की १४ वीं बरसी पर सहानी भूतक श्रद्धांजलि

 

 

पिछले 75 सालों से।  देश की सभी पार्टियों ने  लोकतंत्र को लूटतंत्र के नाम से, देश के लुटेरों ने  गरीबों के कटोरों को लूट रहें हैं

=====================     

यहाँ हर माफिया पहलवान, कह रहा है मेरा देश महान”

=====================

इसका निम्न स्लोगन ही देश के उज्जवलभविष्य को  चरितार्थ कर सकता है  यदि “जनता यह कसम ले कर इस मिशन को पूरा करने का बीड़ा उठाये "

=====================

 

आओ..,पार्टी नहीं देश का हिस्सा बनें, मैं देश के लिए बना हूं और देश की मिट्टी नहीं बिकने दूंगा

 

Let's not make a party but become part of the country. I'm made for the country and will not let the soil of the country be sold.

============================

विस्तार से इस ONE MAN ARMY के बेबाक़, निर्भय..,, वेबस्थल, जो दिखता है वो लिखता है के  लगभग  १००० राष्ट्रवादी प्रवष्ठिओं का  स्वंय रचित व  चित्रण सहित मेरा प्रयास अनवरत जारी है ..,

२०१० में निर्मित इस वेबस्थल को विस्तार से पढ़ें व इस लिंक को click करें  www.meradeshdoooba.com