Wednesday 15 May 2019

मोदीजी तुम्हारे पंखों में अब भी बड़ी जान है, पंखों की फड़फड़ाहट की आहट से विरोधी ही नही विश्व की ताकतें भी आहत हैं ऊंची तुम्हारी उड़ान है, अब हिन्दुस्तान की विश्व में बड़ी पहचान है.., हिन्दुस्तान जियो और जीनो दो के मंत्र को दूषित कर , विश्व के सुपर पॉवर देश अच्छे और बुरे आतंकवाद की परिभाषा से दुनिया के गरीब देशों को लड़ाने व आतंकवादियों की फ़ौज तैयार करने के खेल को .. इस हिन्दुस्तानी पवन घोड़े ने विश्व को लताड़ कर कहा आतंकवादी बुरा ही होता है.., अच्छा – अच्छा बोलने का एक ही मंत्र है.., “सबका साथ - सबका विकास” से ही देश उन्नत हो सकता.., गरीबों की उन्नती की सन्मति यदि अमीरों में रहेगी तो देश के समाज में कोई भी तबका रोटी कपड़ा मकान का भूखा नहीं रहेगा ...




मोदीजी तुम्हारे पंखों में अब भी बड़ी जान है, पंखों की फड़फड़ाहट की आहट से विरोधी ही नही विश्व की ताकतें भी आहत हैं


ऊंची तुम्हारी उड़ान है, अब हिन्दुस्तान की विश्व में बड़ी पहचान है..,

हिन्दुस्तान जियो और जीनो दो के मंत्र को दूषित कर , विश्व के सुपर पॉवर देश अच्छे और बुरे आतंकवाद की परिभाषा से दुनिया के गरीब देशों को लड़ाने व आतंकवादियों की फ़ौज तैयार करने के खेल को ..
इस हिन्दुस्तानी पवन घोड़े ने विश्व को लताड़ कर कहा आतंकवादी बुरा ही होता है.., अच्छा अच्छा बोलने का एक ही मंत्र है..

सबका साथ - सबका विकाससे ही देश उन्नत हो सकता.., गरीबों की उन्नती की सन्मति यदि अमीरों में रहेगी तो देश के समाज में कोई भी तबका रोटी कपड़ा मकान का भूखा नहीं रहेगा ...


No comments:

Post a Comment