Wednesday 5 February 2014



हमारे ही देश में तिरंगा जलाया जा रहा...???, विदेशी देशों के झंडे फहराकर.. हमें खुले आम चुनौती दी जा रही है... ????, मुम्बई में तो....!!!!, बंगलादेश के घुसपैठीयों ने शहीद स्मारक तोड़कर, सुरक्षा कर्मियों को मारकर , अब इस देश में बंगला बनाकर , ऐश कर, कह रहें है..., रोक.. सके ... तो रोको......!!!!!!!!!,

कहां तो, हमारे वीर जवान सीमा पर बुलंदी से देश का झंडा फहराते..., लेकिन,इन सताखोरों की मिलीभगत से..., देश के जवानों का सर कटवाकर, निम्न स्तर का भोजन खिलाकर, अब ताबूत घोटाले तो पुरानी बात हो गई है..., अब विदेशी हथियारों की खरीद में भ्रष्टाचार से, देश की जनता से आँख-मिचोली खेलकर ... सत्ताखोरों की हमजोली बन गई है,


दोस्तों बड़े दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है... देश में फहराने वाले झंडों में मृत जवानों के शरीर लपेट कर आ रहें हैं...
हमारे सत्ताखोर..., सीमा पर भेड़ों को आमन्त्रण दे कर अपनी सत्ता जोड़ने के जुगाड़ में लगे हैं.., चीन के ड्रैगन ((DRAGON) को डियर गन (DEAR-GUN) से डेयर गन (DARE-GUN) बनाने का जोश भर रहें हैं ...!!!!!!!!!, व उत्तर-पूर्व में घुसपैठीयों का वोट बैंक के पत्थर से, हमारे देश के संविधान के शेरों को दंतविहीन , नखविहीन कर घायल कर दिया है, और अब इन शेरों में विदेशी माफियाओं का खून डालकर, अपने को संविधान का रक्षक कहकर सत्ताखोर, कोर्ट को लताड़ते हुए..!!!, भारत निर्माण का नारा दे रहें है...???
आईये जाने कुछ बयान :


१. ८ महीने पहले प्रधानमंत्री का बयान आया था “मैंने चीन से कह दिया है.. हमारे देश पर आक्रमण नहीं करना , अब वह हम पर आक्रमण नहीं करेगा , उसी दिन हमारे रक्षामंत्री का बयान आता है “पाकिस्तान से ज्यादा खतरा हमें चीन से है “


२. देश के, चीन से हाल ही के गुप्त समझौते से...????, चीन से लौटे विदेश मंत्री “विकलांग खुर्शीद सलमान’ जो देश के विकलांगो की लूट मे छूट की वीरता से … विदेश मंत्री बना… ने देश की अस्मिता को ताक में रखकर …चीन की भव्यता को देखकर , चीनी सरकार को अपना बाप मानकर बयान दिया …., “...यदि मुझे चीन की नागरिकता मिले तो, मैं … चीन में ही रहना पसंद करूंगा मैं चीन के विकास से बहुत ही प्रभावित हुआ हूँ ....”


अब सोनिया गांधी को भारतमाता कहकर …, अब , “खुशी का आलम” बनकर, जवानों को घटिया खाने के घोटाले बनें..., भ्रष्टाचारियों के मयखाने से...., विदेशीयों के लिए तोहफे खानों का उपहार से अब, ये कर रहा है दुश्मनों का उपकार


जागो देशवासियों , डूबते देश को बचाओ... वह दिन दूर नहीं... कहीं हम दूसरी बेड़ी में न जकड़ जाएँ....?????, दोस्तों क्या ये भ्रष्टाचार के विकास के नाम पर “भारत निर्माण” के नारे से आम आदमी का विनाश…??? या… मेरा देश डूबा..??? For more than100 post , since sept 2012 , please Visit: websitehttp://meradeshdoooba.com/ Please see on Laptop/Desktop. ,
 — with Shivam PandeyRanvir DagarHindu Janjagruti Samiti Delhi and 44 others.
  • Abhishek Kumar To kya BJP ake unhe hata degi. Dekhte hain
  • Pandit LeelaDhar Trivedi →_→ जानिए अपने शरीर के तिल के बारे मे
    →_→ आज का सुविचार 


    यह दोनों स्टेटस पढ़े मेरे प्रोफाइल पर 
    (⊙o⊙) शुभ रात्रि (⊙o⊙)
    ।। जय सीताराम ।। जय हनुमान ।।
  • Mohit Srivastava Desh ke gaddar congress
  • Mukesh Khandel Sarkar hi aisi chun ke betha di hamne ...ab kise kahe
  • Mukesh Khandel Abhisekh kumar ji bat congress aur bjp ki nhi ha bat top lavel par bethe desh ke nitinirdharkon ki nalayki aur andekhi ki ha janha wartman me congress wale bethe ha janab so unhe hi kosa jayega
  • Rajendra Bahuguna ग!धी से सम्पर्क
    बापू तुमको पता नही है, अब चुनाव आने वाला हेै
    पूरे भारत का गण नायक, जनमत, मनमत मतवाला हैे

    जगह-जगह नौट!की नाटक, चाय, पकौडी बेच रहे है!
    प्रतिश्पर्धा मे!डेड़अरब की,भीडो!मे!रथ खे!च रहे है!

    कोई कहता हैे भारत मे!स्वर्ण-काल फिर से लााउ!गा
    कोई कहता रामराज्य की झलक देष को दिखलाउ!गा
    कोई कहता,बिजली, पानी, करमुक्ति का भारत होगा
    कोई कहता, यदु-व!ष हैे,माया से महाभारत होगा

    लाल ,हरी,बैगनी,बसन्ती,सबके सिर गा!धी टोपी है
    रैली, रैला, ीड़ लगी है,भारत मे! आ!धी थोपी है
    टी.वी.चैनल, सभी मिडिया,पूरा भाशण सुना रहे है!
    जो जितने पैसे देता है, उसको, उतना भुना रहे है!

    रामदेव मायावी बाबा ,खुद का चैनल चला रहा है
    धरम,करम की बाते! छोडी,का!ग्रेस को जला रहा है
    दामोदर मोदी षब्दो! का बाजीगर हेै सौदागर हेै
    का!ग्रेस मे!माल ष्वा!स से खी!च रहे सारे अजगर है!

    राहुल गा!धी भावुक है पर,भाशण बाजी मे! जीरो है
    सारे नेता अय्य्ाासी मे!,कुछ विलियन है!,कुछ हीरो!है!
    हर चैनल मे!भाशण देखो,कुत्तो! जैसे भौे!क रहे हे!ै
    चैनल वाले सारे अपनी, दाल सियासी छो!क रहे हैे!

    एक नयी खरपतवार उगी है, आप पार्टी बता रही हेै
    का!ग्रेस और बी.जे.पी.के से!ध वोट मे!लगा रही है
    भीम राव के स!विधान मे!,सारी कमिया!ढू!ढ रही है
    तकनीकी का ब्लेड हाथ मे! लेकर जनमत मू!ड रही है

    सारे तोते नीड़ छोड़कर, भीड़ सियासी पाल रहे है!
    पागल जनता जुटी हुयी हेै,जनमत भी ज!जाल रहे है!
    स्वप्न दोश मे!भटका भारत,अय्य्ासो! का जाल रहा हेै
    लोकतन्त्र मे!मुर्दा बापू, कब से मुर्दा पाल रहा हेै

    बापू ,मोबाइल पर रहना, आ!खो देखी बतलाउ!गा
    गा!धीवादी क्या करत ेहै!,मे!स!जय हू!,सुनवाउ!गा
    बापू , पैसे खतम हो गये, लि!क टूटने वाला हेै
    गा!धी बोले कवि‘ आग’ तू लिख, कितना घेटाला है!!
  • Manoj Kumar Mandia Desh ki Raxa kon karega bhai kon karega.
  • Rockey Bhadra Namo.......namo
  • Chandan Kumar Patel abhi to ek he option hai namo but hamlogo ko bhi sudharna padega friends
  • Rajendra Bahuguna गा!धी का अगला स!देष
    गा!धी बोले,भगत सि!ह,षेखर,सूभाश को समझ ना पाया
    माउण्ट बेटन,जिन्ना,नेहरू ने! मुझको हरदम भटकाया
    ...See More
  • Rajendra Bahuguna गा!धी का अगला स!देष
    गा!धी बोले,भगत सि!ह,षेखर,सूभाश को समझ ना पाया
    माउण्ट बेटन,जिन्ना,नेहरू ने! मुझको हरदम भटकाया
    ...See More
  • Rajendra Bahuguna अगली-खबर
    बापू मै! तो रोज नयी कविता लिखता हू!
    कवि‘आग’ हू! पर षीतल पानी दिखता हू!
    ...See More
  • Ashok Kumar Tiwari पाकिस्तान के बॉर्डर पर गुजरात के रिलायंस स्कूल में राष्ट्रविरोधी गतिविधियाँ हो रही हैं - --- लिखित शिकायत पर भी मोदी साहब चुप हैं ? ---------------- जहाँ स्कूल प्रिंसिपल बच्चों को माइक पर सिखाते हैं ‌-" हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, बड़ों के पाँव छूना गुलामी की निशानी है…………” 
    सच कहा मित्र आपने - पूरे देश का वही हाल है- गुजरात के रिलायंस टाउनशिप में आज(11-4-13) को हैदराबाद के मूल निवासी मि.अकबर नाम के के.डी.अम्बानी विद्या मंदिर में कार्यरत एक फिजिक्स टीचर ने आत्महत्या कर लिया है, पर रिलायंस वाले उसे हाइवे की दुर्घटना बनाने में लगे हैं, आसपास की जनतांत्रिक संस्थाएँ रिलायंस की हराम की कमाई को ड्कार के सो रही हैं। शिक्षक जैसे सम्मानित वर्ग के साथ जब ये हाल है तो आम कर्मचारी कैसे होंगे ? आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं ।पहले भी एक मैथ टीचर श्री मनोज परमार का ब्रेन हैमरेज स्कूल मीटिंग में ही हो गया थ। मैंने पहले ही सावधान किया था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और 30 साल के एक नौजवान को हम बचा नहीं पाए सब उस कत्लखाने में चले आते हैं काश लोग लालच में न आते बात को समझ पाते.......... पाकिस्तानी बार्डर के उस इलाके में जहाँ स्कूल प्रिंसिपल बच्चों को हिंदी दिवस के दिन माइक पर सिखाते हैं ‌-" हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, बड़ों के पाँव छूना गुलामी की निशानी है, गाँधीजी पुराने हो गए उन्हें भूल जाओ, सभी टीचर अपनी डिग्रियाँ खरीद कर लाते हैं तथा आपके माँ-बाप भी डाँटें तो पुलिस में केस कर सकते हो।" असहमति जताने पर 11सालों तक स्थाई रूप में काम कर चुके आकाशवाणी राजकोट के वार्ताकार तथा सबसे पुराने योग्य-अनुभवी हिंदी शिक्षक/ शिक्षिकाओं व उनके परिवारों को बड़ी बेरहमी से प्रताड़ित करके निकाला जाता है। स्थानीय विधायकों, रिलायंस अधिकारियों के साथ-साथ धृतराष्ट्र की तरह अंधी राज्य सरकार भी बार-बार निवेदन के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करती है... हैं ना गाँधी जी के बंदर...और वे भी संसद की सबसे बड़ी कुर्सी के दावेदार ......... Contact For Detail :- 9428075674, dr.ashokkumartiwari@gmail.com

  • Rajendra Bahuguna बापू का भय
    कवि‘आग’मै!रात डर गया,झटपट जागा आ!ख खुली तो,देखा जिन्ना खडा अभागा मुल्ला,छाती पीट-पीट कर चिल्लाता था क!ही-क!ही रमजान,रामधुन भी गाता था 
    मै!बोला जिन्ना,तू य!हा पर कैसे आया क्या कवि आग ने तुझको मेरा पता बताया सन् 47 से,बापू दर-दर भटक रहा हू! मु
    ल्ला हो कर,दो जख मे!ही लटक रहा हू! 
    मेरी और नेहरू की बुद्वि,भ्रश्ट हो गयी कठमुल्ला औलाद कफन मे! दफन सो गयी क्या मुर्दो के ताबूत वतन को ढोते जाये! बापू भारत ठीक,मेरे मुल्ले क्या खाये! 
    हमको तेरी बातो! पर विस्वास नही था सब हिन्दू थे,हमको कुछ भीे आस नही था उपर से ये ,सूभाश,भगत,षेखर की भाशा मेरी कौमे! छोड़ चुकी थी सारी आषा

    यही सोच कर मैने पाकिस्तान बनाया कट्टर पन,आत!क,बाद मे!उभर के आया मै! और नेहरू समझ रहे थे ,मजा आ गया पर भारत को हिन्दू,मुल्ला पाक खा गया 
    तेरी इन्दिरा पाक के टुकडे़ करके मानी वो ब!गला देषी बना,हमारा पाकिस्तानी मेरे दिल मे! ,ये खटका भी खटक रहा था भूखा, न!गा,ब!गला देषी मटक रहा था

    आत!कवाद ने इन्दिरा और राजीव को खाया बेनजीर को और जिया कोे भी निपटाया आजाद हुये, पर घर दोनो बरबाद पडे़है! का!ग्रेस,मुस्लिम लीगो! के लाख धडे़ है! 
    ये करम हमारे, कौम हमारी झेल रही है राजनीति जन मत मुर्दाे! से खेल रही है अब अमरीका भी इन दोनो का बाप बना है उसी के कारण दोनो! मे! जेहाद घना है 
    ओ,जिन्ना,क्यो!नमक कटे मे!डाल रहा है तू और नेहरू झगडे़ का ज!जाल रहा है तेरे कारण ही,नाथू राम ने गोली मारी हिन्दू, मुस्लिम तुम दोनो थी बलिहारी 
    तेरे चमचे मेरे पूतले फू!क रहे थे पाकिस्तानी मुल्ले मु!ह पर थूक रहे थे कवि‘आग’बैठा है,जिन्ना,य!हा से जाओ बेटा,तुम इस पर भी अच्छे छन्द बनाओ!! ाजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा(आग) मो09897399815
  • Rajendra Bahuguna गा!धी ने मु!ह खोला
    क्या बापू तेरे बन्दर सभी समाधी मे! है!
    सब धोती,कुर्ता,टोपी पहने खादी मे! हे!ै
    ...See More
  • Rajkumar Kumar Bhandari beda gark ho hamari sarkar ka ek bar faisla kyu nahi kar lete shme india shame

No comments:

Post a Comment