Friday 19 July 2013







जागो देश्वासियो.... डूबते देश व मासूम बच्चो की प्रतिभाए इन राजनैतिक आतंकवादियो के हाथों मे जाने से बचाओ.... 
आज की दो बडी खबर है...नई मुंबई मे लगभग 800 टन, दाल .. सरकारी व निजी मुनाफाखोरो की आपसी लडाई मे, गोदामों मे सड रहा है.... ताकि कृत्रिम तेजी कर, दाल का भाव 100 रूपये के पार पहुँचाया जाए...क्या आप, इन गोदामो मे सडी दाल, खा कर , अपने आप को कोसते रहेंगें... दूसरी खबर मिड मिल की (दोपहर का भोजन) , जो, इस्कोन, देशभर मे दो लाख 75 हजार बच्चो को पोषक भोजन दे रही , बिना किसी मुनाफे से.. आज तक कोई भी बच्चा बीमार नही हुआ है.... लेकिन वोट बैक के तुष्टीकरण की नीती से... फतवे जारी होने...व राजनैतिक आतंकवादियो को मुनाफा न मिलने की वजह से .. इस्काँन का प्रवेश आगे वर्जित कर मर्यादित कर रखा है...
याद रहे अभी 2 दिन पहिले ही....बिहार मे 35 से ज्यादा बच्चे मरे व तमिलनाडु मे 100 बच्चे बीमारे का... राजनैतिक आतंकवादियो के शिकार बने.... जागो देश्वासियो.... डूबते देश व मासूम बच्चो की प्रतिभाए इन राजनैतिक आतंकवादियो के हाथों मे जाने से बचाओ.

No comments:

Post a Comment