Thursday 11 July 2013


सुप्रीम कोर्ट को बधाई.... नेतागीरीओ के कुकर्मो पर हंटर चलाने के लिये....राजनैतिक अपराधी पंटरों का सूपडा साफ करने का .. 
काश यह भी बेहतर होता कि उंनके परिवार वालो को भी चुनाव लडने से अयोग्य घोषित किया जाता...??? ताकि आज, जो वंशवाद.... देश के लिए, दंशवाद साबित हुआ है... इससे देश्वासिओ को मुक्ति मिलती..????
दूसरा पहलू .. यह भी नही देखा कि आय से ज्यादा सम्पति का भी प्रावधान रखा होता तो.....???? 90% से ज्यादा सत्तासाही, शाही जीवन से ऐश कर.. जो अपने को संविधान का रक्षक कहती है ... ऐसे , देश के कचरे की सफाई होकर... जनता भी, इनके सांसत से राहत की सास लेती..

No comments:

Post a Comment