Tuesday, 12 November 2024

हम भाइयों व बहनों के लाल खून में भेद कर लड़ाने वालों.., इस ज़मीन को ख़ाली करों अन्यथा मारे जाओगे

 



अरब दुनिया की शांति भंग करने वाले हमास आतंकवादियों ने इसराइल के वार्षिक उत्सव में जश्न मनाने वालों, लगभग ५००० नागरिकों पर अचानक आक्रमण से हत्या व बलात्कार कर अपहरण कर गाजा ले गये व इस कृत्य को अपनी ताक़त समझी क्यों की हमास को भारी भरोसा था कि फ़िलिस्तीनी जनता व भ्रष्ट सिस्टम हमारें साथ है व प्रॉक्सी देश का भी हथियार व गोला बारूद हमारे पास है ..


यही युद्ध की चिंगारी अरब देशों को भारी पड़ रही है , अब नेतन्याहू कें विध्वंसक आक्रमण से अरब देशों में खलबली है 


महाबली नेतन्याहू ने अरब दुनिया के देश की जनता को आवाहन किया है हमने हमेशा फिलिस्तीन को मित्रता का संदेश दिया है और जो इज़राइल पर आक्रमण करेगा उसका नामो निशान मिटा दिया जायेगा 

—————-

हम भाइयों व बहनों के लाल खून में भेद  कर लड़ाने वालों.., इस ज़मीन को ख़ाली करों अन्यथा मारे जाओगे


Those who fight by piercing the red blood of our brothers and sisters, vacate this land otherwise you will be killed.


——————



प्रयत्न व साभार 


www.meradeshdoooba.com


www.watankerakhwale.com

No comments:

Post a Comment