चुनावी रंग हैं , दुनिया में अमेरिका के दावों से जंग है , इस खेल से बायड़ेंन के हथियार बेचने की हौड़ से नंबर १ के प्रतिस्पर्धा में लाखों लोगों को काल के गाल में डालकर कमला हेरिश के गाल को लाल कर डेमोक्रेटिक को पुनः सत्ता पर पर काबिज होना है
इस चुनाव में अमेरिका में हिंदुस्तान के मतदाताओं के वोट के लिए दोनों पार्टियों में तड़फड़ाहट है
ट्रम्प ने तो “ दीपावली” के अवसर पर “दिया” जलाकर कहा अब दुनिया के हिन्दुओं को उनके जीवन की गारंटी मैंने ली हैं
————————-१-
याद रहे पिछले चुनाव के ठीक पहिले “२० डॉलर का नक़ली नोट” ट्रम्प की सत्ता को ले डूबा
जब एक अश्वेत अमेरिकी नागरिक २० डॉलर के नक़ली नोट से सामान ख़रीदते पकड़े जाने पर पुलिसकर्मी द्वारा दबोचने से उस अश्वेत नागरिक की मौत हो गई
इस कांड को ट्रम्प द्वारा पुलिस की सही कार्यवाही बताने से “अश्वेत” समाज उग्र हो गया व ट्रम्प की सत्ता छीनने वाले विरोधी दलों ने विशाल सैलाबी दल में हालात दंगे होने जैसे बना दिया व चुनाव में ट्रम्प विरोधी दलों की साजिस से ट्रम्प सत्ता से बेदख़ल हो गये
अब देखना होगा कि इस चुनाव व युद्ध का ऊँट किस तरफ़ करवट लेकर “लाशों के ढेर बनाकर” विश्व की दशा व दिशा बदलता है
—————————
तुमने तो बाय-बाय कर दिया, बाईडेन…,
अब मैं चुनाव के बाद तुम्हारे दाग को व्हाइट हाउस से धोकर निकालूँगा
You have said bye-bye, Biden…,
Now after the election I will wash your stain off the White House
No comments:
Post a Comment