Tuesday 12 December 2017

चेतो मोदी सरकार.., गुजरात चुनाव में बंदरबांट से बानरों में सत्ता पाने के लिए हाहाकार से आपस में कर रहें ललकार.., कोई कोट , कोई खादी पर जनेऊ डालकर दिखा रहा है अपना D.N.A. लेकिन कोई भी चुनावी मलखंभ में दंभ दिखाकर भी, मानने को तैयार नहीं हैं कि हमारे पूर्वज बन्दर थे. आज लोकतंत्र ने लूटतंत्र , राज्यसभा बनाम रिश्वत सभा , मंत्रालय बनाम मूत्रालय , सचिवालय बनाम शौचालय से देश पाषण युग के बंदरों का गृह युद्ध बन गया है जो जातिवाद भाषावाद ,आरक्षण , अलगाव वाद का कवच पहनकर लड़ रहें हैं . जनता यह देखकर असमंजस में है .


चेतो मोदी सरकार.., गुजरात  चुनाव में बंदरबांट से बानरों में सत्ता पाने के लिए हाहाकार से आपस में कर रहें ललकार.., कोई कोट , कोई खादी पर जनेऊ डालकर दिखा रहा है अपना D.N.A. लेकिन कोई भी चुनावी मलखंभ में दंभ दिखाकर भी, मानने को तैयार नहीं हैं कि हमारे पूर्वज बन्दर थे.

आज लोकतंत्र ने लूटतंत्र , राज्यसभा बनाम रिश्वत सभा , मंत्रालय बनाम मूत्रालय , सचिवालय बनाम शौचालय से देश पाषण युग के बंदरों का गृह युद्ध बन गया है जो जातिवाद भाषावाद ,आरक्षण , अलगाव वाद का कवच पहनकर लड़ रहें हैं . जनता यह देखकर असमंजस में है .

बंदरों के विभिन्न समूह, विपक्ष के मजबूत बंदरो को अपने दल में लेने की होड़ में हैं जिससे की लूट के तन-तंत्र की शराब का नशा , शवाब पर पहुंचे.

सत्ता पंचतंत्र के गुणतंत्र से चलने की बजाय राष्ट्रनीती को चूल्हे में डालकर राजनीती प्रपंच तंत्र से देश में शरारती बंदरों का राज है .., कहते है बंदर को अपनी पूँछ / पूंछ प्यारी होती  है. भ्रष्टाचार व अविवेक से पूंछ कटाने के बावजूद वे इस खेल में और भी उछल कूद कर रहें हैं 
  
  विपक्ष  के बन्दर सत्ताधारी पक्ष पर रोज एक सवाल दागकर..., अपने को मजबूत समझ रहा हहै  , वही सत्ताधारी पक्ष, विपक्ष के बंदरों में पाकिस्तानी जीन्स (गुण सूत्र) का आरोप लगाकर कह रहा की पाकिस्तानी की सत्ता गुजरात में  अहमद पटेल को अहम् पद (मुख्यमंत्री) से मनोनीत कर रहा है.

चेतो मोदीजी ..., विधानसभा के चुनावी प्रचार में अपनी शक्ती झोकने व ५० हजार बूथों पर यूथों की फ़ौज से बेहतर होता कि गुजरात के विकास की बयार की लहर से ..., जनता में विश्वास से ही चुनाव जीता जा सकता है  


इस वेबस्थल का मुख्य उद्धेश्य है...,
 
Let's not make a party but become part of the country. I'm made for the country and will not let the soil of the country be sold.....  

One man army के निर्विवाद ,आलोचना व प्रशंसा  के इस वेबस्थल www.meradeshdoooba.com (a mirror of india) स्थापना २६ दिसम्बर २०११की है , कृपया वेबस्थल  की ६६२  प्रवाष्ठियों की यात्रा करें व E MAIL द्वारा नई पोस्ट के लिए SUBSCRIBE करें - भ्रष्टाचारीयों के महाकुंभ की महान-डायरी

No comments:

Post a Comment