गणपति बप्पा मोरिया .., ट्रम्प का हिंदुस्तान पर ५०% टैरिफ हो रिया ..
चीन अब मौन नही.., ट्रम्प के हाथी की सूंड को ड्रैगन द्वारा दबोचने के बावजूद , अमेरिका अब भी दुर्लभ खनिज (Rare Earth)के लिए चीन से याचनाएँ कर रहा है व बिना टैरिफ़ से भारी मात्रा में ख़रीद रहा है लेकिन चीन ने इस सौदे को फ़िलहाल रद्द कर दिया है
अमेरिका के चिप बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी “NVIDIA” के बड़े आयात को चीन ने यह कहकर रद्द कर दिया की इस चिप से चीन की जासूसी हो सकती है
चीन अमेरिका के धैर्य की परीक्षा ले रहा है व पेंटागन से दस गुना ज़्यादा ज़मीन से सेना का विस्तार कर , अमेरिका के होश उड़ा दिए है व चुनौती देते हुए कहा चीन अगले ३ साल में विश्व में युद्ध व हर शक्ति में अग्रणी होगा ,
१ अक्टूबर १९४९ को चीन का ७६ वाँ स्वतंत्रता दिवस है व इस दिन दुनिया को अपना शक्ति प्रदर्शन का दर्शन कराएगा
अपनी भाषा की शिक्षा से व विदेशी हाथ साथ विचार भाषा को भगाकर चीन की उन्नता को देखकर विश्व अचंभित है
कर्ज की कूटनीति से छोटे देशों का शोषण से चीन की अर्थ व
व्यवस्था २० ट्रिलियन को पार कर अब अमेरिका के ४० ट्रिलियन को पार करने का संकल्प लेकर इसे ३ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है
दोस्तों दु:ख के साथ लिखना पड़ रहा देश में १५ करोड़ घुसपैठियों की पहचान चुनाव आयोग द्वारा करने पर विपक्षी पार्टियों में मातम फैला है वी सांसद से सुप्रीम कोर्ट वी रैलियों से देश का धन व समय से देश को गर्त में ले जाने का कुकृत्य कर रहें हैं
विश्व में युद्ध की अस्थिरता को देखकर यदि देश चौकन्ना नही रहा कभी भी युद्ध के जाल में झोखा जा सकता
अंत में चीन की शक्ति का कमाल ..!!!
चीन की सेना १९ देशों से मिलती है
क्या मजाल को घुसपैठिया से मक्खी भी चीन में नही घुस सकती है
—————
ट्रम्प के हाथी की सूंड से टैरिफ की ताक़त से ड्रैगन के खिलाफ भयानक युद्ध
A terrible war against the dragon with the power of tariffs from Trump's elephant's trunk
No comments:
Post a Comment