यह मुलायम सिंग के रोम नगर की कहानी है, जब रोम नगर में अत्यंत रहस्यमय ढंग से आग की लपटें भड़क उठीं जिससे आधे से अधिक नगर जलकर खाक हो गया। जब आग धूधू कर के जल रही थी नीरो एक स्थान पर खड़े होकर उसकी विनाशलीला देख रहा था और सारंगी बजा रहा था हैं....क्योंकि आग स्वयं नीरो ने लगवाई थी...., अब मुलायम सिंग अपने मंत्रियों को विदेशों में भेजकर एक नए सारंगी के खोज में, शोध से.. अब, देश के धन की बर्बादी का एक नया अध्याय जोड़ रहे है
मुलायम सिंग की दबंगता से , दबंग १, और २ के हीरो सलमान खान ने मुलायम सिग यादव के पैसे की दबंगता के सामने झुक कर रंगारंग कार्यक्रम किया, याद रहे सलमान खान ने नशे में सिंग धुत होकर, अपनी गाडी से ४ लोगों को कुचल डाला था... अब उसी धन के नशे में मुलायम की दबंगता से धर्मवाद को बढ़ावा देने के लिए देश के जनता को कुचलने में भी संकोच नहीं कर रहे है.....
मुलायम सिंग यादव के पहले, विदेशों में, हमारे देश के हजारों नेताओं ने, उन्नत देशों की शासन प्रणाली के अध्यन के बहाने पिकनिक मनाकर देश का अरबों रूपयों का धन लुटाया है, हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने स्कॉटलैंड ने सुरक्षा प्रणाली के सी,सी. टी.वी, के अध्यन के दौरे में करोडो रूपये खर्च कर, मुंबई में सी,सी. टी.वी, के टेंडर में लेटलतीफी कर चार बार टेंडर निकालकर. किमत चार गुना बढने से सी,सी. टी.वी, के बजट खर्च में पैसे न होने के बहाने से अपने हाथ खड़े कर दिए, और तो और जो पुराने कैमरों ने भी कोई रखरखाव न होने से वे बंद हो रहें है....???
उन्नत देशों का लोकतंत्र का एक ही मंत्र है.. राष्ट्रवाद, पहले मेरा देश , और उन देशों की जनता का एक ही ध्येय होता है की मैंने राष्ट्र को क्या दिया ..???, और वे अपना जीवन बिना किसी धन के लालच से, अधिक से अधिक श्रम कर देश को आगे बदने का जूनून रखते है....नक्शे पर न दिखने वाले देश भी विश्व के शीर्ष देशों म अपना रूतबा रहते है, इस्राईल,जापान, कतार, नोर्वे व जैसे अन्य देश अपनी राष्ट्रवादी प्रतिभा से दुनिया को मात दे रहे है
No comments:
Post a Comment