Friday 29 November 2013

क्रिकेट के काले धन से देश के किर-किरी कर राजीव शुक्ला देश के कांग्रेस सांसद बनकर, भ्रष्टाचार के खेल से देश के लिए सांसत (मुसीबत) बन गए है..., काले धन का भारी शुल्क लेकर अरबों की अकूत दौलत बना ली है.

१. क्रिकेट के काले धन से देश के किर-किरी कर राजीव शुक्ला देश के कांग्रेस सांसद बनकर, भ्रष्टाचार के खेल से देश के लिए सांसत (मुसीबत) बन गए है..., काले धन का भारी शुल्क लेकर अरबों की अकूत दौलत बना ली है.

२. मुम्बई के जोगेश्वरी इलाके के ७० हजार स्क्वायर फूट (70 thousand square foot) की जगह, जो आज १०० करोड़ की किमत है, इस भूखंड को अपनी भूख बनाकर , जो महानगरपालिका के स्कूल व मैदान के लिए आरक्षित थी , जिसे राजीव शुक्ला में अपने रसूख का फायदा उठाकर मात्र ९८ हजार रूपये में हड़प लिया 


३. विपक्ष ने RTI कार्यकर्ता की जानकारी से.. जब मुद्दे की विकरालता से, अपने को अपने को घिरते पाकर , राजीव शुक्ला के खिलाफ मुख्यमंत्री ने अब जांच का आदेश दिया है....


४. अब RTI कार्यकर्ता के प्रतिशोध की में जल रहे राजीव शुक्ला ने अपने पंटर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रभाकर मेढ़े व शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारीयों को सुपारी दे दी है.., कि भांडा फोड़ने वाली को सबक सिखाया जाय



५. अब सवाल यह उठ रहा है की, एक तरफ तो, राजीव शुक्ला कह रहें है कि वे , इस जमीन को लेना नहीं चाहते तो... अपने पंटरों को सुपारी क्यों दे रहे है..???, क्योकि उन्हें अब भी विश्वास है की वे पुन: अपने रसूख के साथ , यह मामला दबाकर वापस काबिज हो जायेंगे .

No comments:

Post a Comment