Thursday, 23 June 2016

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथी पर स्नेह व अश्रूपूर्वक श्रद्धांजली.., अब सवाल है कि लालबहादुर शास्त्री की ह्त्या का खुलासा करेगें तो हमारे संबध दूसरे देशों से खराब हो जायेगें ? लेकिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ह्त्या की जांच से.., क्या देश के नेताओं के आपसी आंच में सम्बन्ध खराब होने से, जाँच को, चूल्हे की आंच में डाल दिया


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथी पर स्नेह व अश्रूपूर्वक श्रद्धांजली..,  अब सवाल है कि लालबहादुर शास्त्री की ह्त्या का खुलासा करेगें तो हमारे संबध दूसरे देशों से खराब हो जायेगें ? लेकिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ह्त्या की जांच से.., क्या देश के नेताओं के आपसी आंच में सम्बन्ध खराब होने से, जाँच को, चूल्हे की आंच में डाल दिया

वीर सावरकर की दो अचूक.., सार्थक भविश्यवाणीयाँ ...
१.  श्यामा प्रसादजी आपकी देश को बहुत जरूरत है. आप कश्मीर मत जाओं .., आप जिन्दा नहीं लौटेंगें.
२.  ताशकंद जाने से पहले वीर सावरकर ने लालबहादुर शास्त्री को चेताया और कहा शास्त्रीजी हम जीते हुए राष्ट्र है , रूस के प्रधान्मत्री को हमारे देश मे बुलाओ, यदि आप ताशकंद जाओगे तो वापस नही आओगे.. और हमारे द्वारा जीता भाग भी लुटाआओगे..
================
१.    सन १९५३ में, हिन्दु महासभा, राम राज्य परिषद् व जनसंघ ने  कश्मीर का  हिन्दुस्थान में सम्पूर्ण विलय के लिए के लिये संयुक्त सत्याग्रह किया. कश्मीर के मुख्यमंती शेख अब्दुल्ला  ने सरकारी अनुमति के बिना ,बाहर के लोगों को प्रदेश  में प्रवेश बंदीलगी  थी..,  तब डॉ श्यामा प्रसाद मुखजी मुख़र्जी ने  घोषणा कर की मैं इस प्रवेश  बंदी के विरोध के बावजूद कशमीर जाऊंगा तब  वीर सावरकर ने उनसे  कहा ...,  “श्यामा प्रसादजी आपकी देश को बहुत जरूरत है. आप कश्मीर मत जाओं .., आप जिन्दा नहीं लौटेंगें..
२.    कश्मीर में प्रवेश करते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल, ह्त्या  कर आकस्मिक मौत कह दिया

३.    डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की माता ने , प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग व मिलाने का अनुरोध  को ठुकरा दिया, और कहा  वे बीमारी से मरे थे.., आज तक पूर्व से वर्तमान  सत्ताधारियों ने इस पर जांच करने की भी सोच नहीं की

=======================
१.    ताशकंद जाने से पहले वीर सावरकर ने लालबहादुर शास्त्री को चेताया और कहा शास्त्रीजी हम जीते हुए राष्ट्र है , रूस के प्रधान्मत्री को हमारे देश मे बुलाओ,यदि आप ताशकंद जाओगे तो वापस नही आओगे.. और हमारे द्वारा जीता भाग भी लुटा आओगे..,.
२.    ९ जनवरी १९६६ की रात लालबहादुर शास्त्री ने ताशकंद से अपनी पत्नी ललिता शास्त्री को फोन कर कहा मैं हिन्दुस्तान आना चाहता हूँ, यहां, मुझ पर हस्ताक्षर करने के लिए दवाब डाल रहें है..., मुझे यहां घुटन हो रही है...
देश के सत्ता की राजनयिक फौजे बार-बार,
 शास्त्रीजी से कह रही थी..., भले हम युद्ध जीत गये हैं, यदि आप हस्ताक्षर नहीं करोगे तो आगे अन्तराष्ट्रीय बिरादरी एकजुट होकर देश की आर्थिक स्तिथी बिगाड़ देगी...

३.  इसके बाद उनके कड़े मंसूबे,
 हमारे देश के सत्ता की राजनयिक फौजे तोड़ने में कामयाब हो गयी.., १० जनवरी १९६६ के शाम ४.३० बजे , शास्त्रीजी ने जीती हुई जमीन वापस लौटाने व शांती समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, उनके पुत्र अनिल शास्त्री को कहा गया ..., वे देश के प्रधानमंत्री हैं, उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें विशेष आवास में अकेले में सुरक्षित रखना होगा.
३.    प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ताशकंद समझौते के बाद ८ घंटे के बाद , ११ जनवरी तड़के १ बजे,पाकिस्तानी रसोईये द्वारा रात को दूध पीने के बाद उनकी मौत हो गई, मौत के समय उनके कमरे मे टेलिफोन नही था, जबकि, उनके बगल के कमरे के राजनयिकों के कमरों मे टेलिफोन था, उनकी मौत की पुष्टी होने पर राजनयिकों की फौज दिल्ली मे फोन लगा कर चर्चा कर रहे थे कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?

४. अंत तक ललिता शास्त्री गुहार लगाती रही,
 मेरे पति की मौत की जाँच हो, आज तक सभी सरकारों द्वारा,कोइ कारवाई नही हुई?, 

५. इस रहस्य को जानने के लिये,
 आर.टी.आई. कार्यकर्ता अनुज धर ने एडी चोटी का जोर लगाने के बाद, सरकार की तरफ से जवाब मिला कि यदि हम इस बात का खुलासा करेगें तो हमारे संबध दूसरे देशों से खराब हो जायेगें ?
४.  दोस्तों अब सवाल है कि लालबहादुर शास्त्री की ह्त्या का  खुलासा करेगें तो हमारे संबध दूसरे देशों से खराब हो जायेगें ?लेकिन  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के  ह्त्या की जांच से  क्या देश के नेताओं के आपसी  आंच  में सम्बन्ध खराब होने से, जाँच को चूल्हे की आंच में डाल दिया  


५.  मानवता के उपासक प्रखर राष्ट्रवादी 
महान शिक्षाविद व भारतीय जनसंघ के संस्थापक
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हे व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को
  
भावभीनी श्रद्धांजलि

वीर सावरकर को जिसने नही पहचाना ? उसने हिन्दुस्थान को नही जाना?


मेरी गुहार...., क्या इस कोहीनूर हीरे के चमक से कही गुना ज्यादा..., ५६ गुणों से ज्यादा.., परमवीर सावरकर, जिन्होंने राष्ट्रवाद की बलि देंने से इनकार कर, अंग्रेजों के तलवे चाटने के खेल को ठुकराकर सत्ता के ५६ भोग को नकार दिया...

अब तो, मोदी सरकार तो उन्हें भारतरत्न के सम्मान को भूल चुकी है..., क्या...!!!, २६ फरवरी की ५०वी पुण्य तिथी  , २८ मई  २०१५ को, उनकी १३३ वी जन्म  तिथी को राष्ट्रीय प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने की बजाय बनी एक  छोटे से समारोह से बनी खाना पूर्ती...

सावरकर जो वीर ही नही परमवीर थे, इस धरती पर चाणक्य के बाद दुरदर्शी क्रातिकारी वीर सावरकर ही थे , जिनकी दहाड् से अग्रजो का साम्राज्य हिल उठता था, मै तो उन्हे देश के क्रांति का चाणक्य मानता हूँ,? उनकी भूमिका अग्रेजो के समय वीर शिवाजी महाराज व सत्ता परिवर्तने के बाद वीर महाराणा प्रताप की थी? आज तक हमारे देश्वासियो को यह पता नही है, सुभाष चन्द्र बोस, चद्रशेखर आजाद व सरदार भगत सिंग मे क्राति का जन्म वीर सावरकर द्वारा हुआ?

यह वीर सावरकर की ही देंन है कि अमृतसर व कलकत्ता पकिस्तान में जाने से बच गया जो सिद्धपुरूष हुए, भविष्य दर्शन सिद्दी उनमे थी , जो सावरकर द्वारा कही है 40 से अधिक भविष्यवाणी आज सार्थक हुई है देश में राष्ट्रवाद की बर्बादी को देखकर उन्होंने नेहरू को चुनौती देते हुए कहा ... मैं सत्तालोलुप नहीं हूं, मुझे दो साल का शासन दो, मैं हिन्दुस्थान को गौरवशाली बनाऊंगा ..

आजाद हिद फौज का जन्म वीर सावरकर की प्रेरणा द्वारा ही हुआ, सुभाष चन्द्र बोस उनसे आशीर्वाद लेने गये थे कि मेरी मजिल को सफलता मिले? याद रहे 1947 मे आजाद हिद फौज की अहम भूमिका थी ?

महान राष्ट्रवादी वैज्ञानिक, चन्द्रशेखर वेकट रमण को वर्ष 1930 मे जब नोबल पुरस्कार मिला. जब, वे मंच पर पुरस्कार ग्रहण करने पर गये तो, तो उन्होने कहा मुझे बढा दु:ख है कि यह पुरस्कार एक गुलाम देश के नागरिक को मिल रहा है, मुझे गर्व होता यदि मै आजाद देश का नागरिक होता. उनके विचार सुनकर चन्द्रशेखर वेकट रमण जब वीर सावरकर को बैगलोर में मिले , तब चन्द्रशेखर वेकट रमण से 3-4 घटे राष्ट्रवाद के बारे मे विस्तार से चर्चा कि तो उन्होने वीर सावरकर के बारे मे कहा यह देश के राष्ट्रवाद का अनमोल हिरा जिसके चमक के सामने कोहिनूर हीरा भी फीका है?”. 

याद रहें, महान भौतिकशास्त्री वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेकट रमण को 1954 मे भारत रत्न मिला था.

जब वीर सावरकर के अंडमान जेल मे अमानवीय अत्याचार के वजह से जेलर बारी को काला पानी से ब्रिटिश के राजधानी मे तबादला कर दिया था.. . (याद रहे, जेलर बारी ने अंग्रेज प्रशासकों को बताया था कि वीर सावरकर को प्रताडना व कड़ी सजा के बावजूद वे टस से मस होने वालो मे से नही है, वह फौलादी दिल वाला इंसान है और उनके {वीर सावरकर} जेल के कार्यकालमे 90% से ज्यादा कैदी साक्षर हो गये हैं, – इनमे से 60% से ज्यादा मुसलिम कैदी थे

अंडमान जेल में कडी ठंड मे , वीर सावरकर को कंबल नही दिया जाता था ताकि ठंड से वे ठिठुर ठिठुर कर मर जाये, इस दंड का भी तोड, वीर सावरकर ने निकाल लिया, वे रात भर शरीर गर्म रखने के लिये दंड-बैठक करते थे, और इसके बाद, उन्हें और उनके जेल के साथियों को,सवेरे से शाम तक कोल्हू के बैल की तरह से तेल निकालना पडता था. जबकि आज तिहाड जेल के सफेद पोश नकाब वाले राजनैतिकों व माफियाओं को, हीटर व वेटर, स्वेटर, पख़े अखबार इत्यादि की एशों-आराम की सुविधा है

वीर सावरकर को अडमान जेल की यातना देने/सहन करने के बाद उनके चेले सुभाष चन्द्र बोस ने कहा , वीर सावरकरजी आप गाँधी जी के कांग्रेस मे शामिल हो जाओ, मै देश की क्राति की बागडोर सभाँलूगा, वीर सावरकर ने उन्हे लताडते हुए कहा मेरे सिद्दांत को त्यागकर मै अग्रेजो की पीछे की चाटता तो मै गाँधी से बहुत आगे होता था,
यदि गाँधी, मेरे सिद्दांओ को मानेगे, तो मै गाधी के पीछे चलकर उनको राष्ट्रवाद की रूकावट मे मार्ग दर्शन कराऊँगा?  तु मेरी फिक्र नही करना मै तो देश के लिये, अपनी मौत की कफन साथ मे लेकर फिरता हूँ....

वीर सावरकर व उनके परिवार का जन्म ही मातृभूमि की स्वाधीनता हेतु ही हुआ था , अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्होने जो संघर्ष किया , उनके बदले मे उन्होने मान. यश, पद या देश से कोई अपेक्षा नही की. लेकिन सच तो यही है उनके अनुपम त्याग के बदले मे पराधीन सरकार व सत्त लोलूप जो आजादी को एक झाँसा बनाकर ,जनता को स्वाधीनता की लोलूप सरकारो ने भी उन्हे शारीरिक व मानसिक यंत्रणाए ही दी...???? 

क्रांतिकार्य, अस्पृश्यता निवारण , देशोरेम, स्वाभिमान , धर्मसुधारक,लिपी शुद्धी, धर्मांतरित लोगो का शुद्धीकरण, सप्त बंधन तोडने, स्वदेशी व्रत, विदेशी कपडों की होली , शुरूवात मे यह सब कार्य समाज मे विष के समान प्रतीत होती थी,लेकिन यह सब बाद मे समाज मे अमृत समान प्रतीत हुआ उन्होने कहा , ये सब कार्य, समाज को दोषपूर्ण लगे तो भी मै,उन्हे नही छोडूगा/ कारण सभी कार्य शुरूवात मे दोषपूर्ण होते है, इसलिए उन्होनें मिलने के लिए, कर्म, क्रांतीकर्म, अस्पृश्योद्वार का कर्य, अंतिम समय तक नही छोडा. 

ताशकंद जाने से पहले वीर सावरकर ने लालबहादुर शास्त्री को चेताया और कहा शास्त्रीजी हम जीते हुए राष्ट्र है , रूस के प्रधान्मत्री को हमारे देश मे बुलाओ, यदि आप ताशकंद जाओगे तो वापस नही आओगे
उनकी यह भविष्यवाणी सच हुई,

यही हाल वीर सावरकर के जीवन के साथ भी, लालबहादुर शास्त्री के मौत के सदमे के बाद,वीर सावरकर बिमार होते गये ,
उन्होने कहा अब देश गर्त मे चला गया, अब मुझे इस देश मे जीना नही हैवीर सावरकर ने दवा लेने से इंकार कर दिया, एक बार डाक्टर ने उन्हे चाय मे दवा मिला कर दी, तो वीर सावरकर को पता चलने पर उन्होने चाय पीना भी बंद कर दिया , और एक राष्ट्र का महानायक इच्छा मृत्यु (कहे तो आत्महत्या) से चला गया.
वीर सावरकर की यह भविष्यवाणी भी सही निकली ……?????

आज का श्लोगन बन गया है…..
सच्चे का मुँह काला ..????
भ्रष्टाचार का बोलबाला……..
वीर सावरकर ने अपने मौत के पहने कहा कहा मेरी मौत पर कोई हडताल व देश के किसी नगर, शहर मे बंद का आयोजन नही होगा और जो मेरे जिदगी की 5000रू अमानत है, वह जो हिन्दू , मुस्लिम बने, उनके पुन: हिन्दु धर्म मे आने पर यह धन उनके शुध्हीकरण मे उपयोग मे लाना?

आज भी स्वर साम्राज्ञी कोकिला , भारतरत्न लता मगेशकर भी गला फाडकर चिल्ला रही है, वीर सावरकर को कोइ सम्मान नही मिला है, उनके वीरता की इस देश मे दुर्गति हुई है ………..

अब इस दुनिया ऐसा वीर सावरकर दुबारा पैदा नही होगा? देश के इतिहास को अन्धेर मे रखकर यो कहे देश के इतिहास को दफन कर दिया है….?????????


Saturday, 18 June 2016

मेरा देश बदल रहा है..., मेरे देश का बादल रो रहा है.., गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल... ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही..!! धन के प्यास में कंक्रीट के जंगल बन गए.., बादल अब तेरे आँचल से देश की प्यास की आस अधूरी है देशवासी तो अब भी अफीमी नारों से सो रहा है...


महाराष्ट्र के आदर्श सत्ता के लुटेरे लगा रहें हैं संविधान को लूटने की भ्रष्टाचार के पंख की बोली .., जनता खा रही है महंगाई से गोली.., माफिया ताल   ठोक के जनता से कह रहें हैं , हिम्मत है तो रोक सके तो रोको .., मुंबई के नार्थ रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का पद चार महीने से खाली..
1.              मेरा देश बदल रहा है..., मेरे देश का बादल रो रहा है.., गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल...
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही..!!
धन के प्यास में कंक्रीट के जंगल बन गए.., बादल अब तेरे आँचल से देश की प्यास की आस अधूरी है
देशवासी तो अब भी अफीमी नारों से सो रहा है...


Bottom of Form
२. जहां अपराध करवाना है पुलिस थाना खुलवा दो.., मुंबई में संविधान को लूटने की बोली ३ करोड़.., महाराष्ट्र में नंबर 1 के मुख्यमंत्री पद का ताल ठोकने वाले एकनाथ खडसे पर भ्रष्टाचा का खडग गिरने से वे अब अनाथ हो गएँ हैं , नंबर २ की  दावेदार  चिक्की की चिकनी चमेली की घोटालेबाज पकंजा मुंडे अब जुबान खोलकर कभी – कभी  फडनवीस १९-२० बनकर बरसती है  ,गिरीश महाजन पर किसानों की भूमी हड़पने से  गिरी  गाज.., केबिनेट  व  खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट बनें, जमाखोरों के समर्थन में आज भी ब्यान देकर बखान से कह रहें है.., मैं कुछ नहीं कर सकता यह SUPPLY व DEMAND का खेल है कहकर बनें  माफिया व्यापारियों के रंगीला रतन

३. INVESTMENT – IN WASTE MEANT इस कचरे के मतलब से देश डूब रहा है.., इस लोक तंत्र को इस काले धन के कचरे से ही देश आज भी लूट रहा है .., आने वाले वर्षों के कल तक देश लूट से डूबते रहेगा ...

४. पुलिस तंत्र के ओहदे बनने के लिए  ३ करोड़.., राज्यसभा में रिश्वत सभा से  माल्या व अन्य माफियाओं द्वारा लोक तंत्र के मंदिर पर धन को मदिरालय बनाकर कब्जा से इस कब्ज की बीमारी से देश सडांध से लोकतंत्र बदबूदार बन गया है .
५. जाने मुंबई के नार्थ रीजन इलाके के गोरखधंधे का इलाके की लूट का खेल  ..., यह इलाका समुंद्री इलाका MUD ILAND व मालवणी का खाड़ी छेत्र है.., और मालवणी की माल कमाने की वाणी
MUD ILAND एक समुंद्री तट जहाँ अभिजात्य वर्ग का अय्याशी का अड्डा – MUD ILAND  कीचड़ का देदिव्य्मान दीप, भ्रष्ट सत्ता के लुटेरों का दीपक.., वेश्या वृति का अड्डा .., ड्रग व शराब के अड्डे की भरमार.., अब बीयर बार को नहीं बनते लगेगी डांस बार 

६. अभी तक पर्दे के पीछे से गैर कानूनी कामों का ग़ढ बन चुका मालवणी परिसर २००  से अधिक लोगों की  जहरीली शराब कांड से बलि लेने के बाद से एकदम से नंगा हो चुका हैं। यह बात साफ ही नहीं साबित भी हो चुकी है कि मालवणी अवैध शराब, नशे के कारोबार का अड्डा बन चुका हैं। जिस तरह से जहरीली शराब कांड में सैक़डों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना प़डा उससे यह भी साफ हो गया है कि यह सब गोरखधंधा पुलिस की मिली भगत से ही हो रहा था। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित आठ पुलिस वालों को निलंबित किया गया।

७. मालवणी पुलिस थाने के दो पु.उ.नि.व एक हवालदार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार एक सप्ताह के अंतराल में भ्र.नि.दस्ते ने दो बार में पक़डा तीन रिश्वत खोरों को क्षेत्र में अपराध वृध्दि का मूल कारण है पुलिस की हप्ता उगाही



८. याद रहे.., १५ अगस्त के ४ दिन पूर्व  11 अगस्त २०१२  को आज़ाद मैदान में हुई हिंसा के दौरान अमर जवान स्मारक को तोड़ने से देश के राष्ट्रवाद का सूर्य अस्त हो गया  व पुलिस बल व मीडिया को खुले आम पीटने व गाड़ियों को आग के हवाले करने में मुख्य हाथ, बंगलादेश के मुस्लिमों की जनसंख्या इसी मालवणी छेत्र से आयी थी.., राजनेताओं की शह से पिछले १५  सालों से वोट बैंक की आड़ में लाखों की संख्या में झोपड़े बनाकर, एक  सुनियोजित ढंग से आधार कार्ड , वोटर कार्ड राशन कार्ड से सुसज्ज्ति कर सरकारी सब्सिडी की सांप सीधी माफिया मालवणी से माला माल हो गएँ हैं ..., वह दिन दूर नहीं इसे प्रशासन की शह से  ISIS का गढ़ बनने में ... 

Friday, 17 June 2016

राजनीती में आने से पहिले प्रमोद महाजन को खाने के लाले पड़े थे. उनकी ह्त्या करने वाले छोटे भाई प्रवीण महाजन ने पैरोल में आने पर एक न्यूज़ चैनल में कहा था १७ साल की आयु में घर में प्रमोद महाजन का 1 रूपये का सिक्का खोने से उन्होंने घर में कोहराम मचाकर कोना – कोना छान मारा



जवाब दो..., क्या..!!!, रेल मंत्री सुरेश प्रभु.., इसका सुरेख प्रभुत्व से लाजवाब जवाब देंगें.., लूटतंत्र के लोकतंत्र की लाज बचायेंगे   क्या प्रधानमंत्री भी कांग्रेस शासन के प्रधानमंत्री की तरह मुन्ना मौन मोहन सिंग बनकर ,  इस पर मौन रहेंगें..,

1.        क्या..!!, रेल्वे के सर्विस टैक्स के साथ स्वच्छ भारत की सेवा.., मेवा मंत्रियों को सदर सादर समर्पीत होते रहेगी   
            क्या भाजपा के महा-महाजनों में पूनम महाजन प्रधानमंत्री पद से ऊंची है.., यह वही सांसद है जिसकी संसद में अनुपस्तिथी से नरेन्द्र मोदी नाराज थे 

२.  देश बुलेट ट्रेन की बात कर रहा है.., देश की रेलें समय पर नहीं चलने पर करोड़ों लोगों के समय की हानि से देश के श्रम की हानि का कोई मुवावजा नहीं मिलता है ..,तत्काल टिकट भ्रष्टाचारी बेतालों द्वारा रेल्वे अधिकारीयों के ताल द्वारा बलि चढ़ जाता है.., ५ मिनट बाद जनता हाथ मलते से उनके भविष्य की रेखाएं घिसती रहती है. जनरल डब्बे में ७२ की सीट क्षमता में २०० से अधिक यात्री भेड़ बकरी की तरह यात्रा करते हैं
  
३. एक साधारण  भाजपा पूनमके वंशवाद के पुन: आगमन की  सांसद जिसके पिता प्रमोद महाजन ने भाजपा को हवा की तरंगों  के घोटालों से काले बादलों से पार्टी में धन की बरसात कर , अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना उत्तराधिकारी बताकर , अपना  छोटा भाई कह अपने लक्ष्य में पूर्ण बताकर, लक्ष्मण की उपाधी दे दी थी. और लाल कृष्ण अडवानी ने इंडिया शाइनिंगव काले धन से फील गुड फैक्टरकी मुरली की धुन से चुनाव समय से पहिले कराकर.., जनता ने धूल चटाई. 

४. याद रहे प्रमोद महाजन ने रिलायंस मोबाईल घोटाले 1 हजार करोड़ से अधिक घोटाले  से कांग्रेस में A जी से Z जी को एक प्रेरणा का महामंत्र से मंत्री जन”  को महा घोटालों के इस जनक की दुहाई देते  हुए, कांग्रेस ने हर  पल-पल में  जनता को भरमाया गया कि वे भाजपा की नीती से ही हवा में” “भारत निर्माणकर रहें हैं.

५. याद रहे राजनीती में आने से पहिले प्रमोद महाजन को खाने के लाले पड़े थे. उनकी ह्त्या करने वाले छोटे भाई प्रवीण महाजन ने पैरोल में आने पर एक न्यूज़ चैनल में  कहा था १७ साल की आयु में घर में प्रमोद महाजन का 1 रूपये का सिक्का  खोने से उन्होंने घर में कोहराम मचाकर कोना कोना छान मारा
     ‘
६. प्रमोद महाजन की मौत के बाद २०१० में मुंबई के विधान सभा चुनाव में  पूनम महाजन जो १० वी पास थी को जनता ने जबरदस्त धुल  चटाकर बीजेपी को जबरदस्त दस्तलग गई थी अपने  नामान्कम  पत्र में अपनी आय २५ करोड़ दर्शाई थी आज वह आय बढ़कर  १२५ करोड़ बन गई है जबकि अनधिकृत आय इससे कई गुना ज्यादा है,

७. २०१४ के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मार्गदर्शक लाल कृष्ण अडवानी  व प्रमोद महाजन  के बहनोई गोपीनाथ मुंडे की कृपा से अंतिम समय में पूनम महाजन को टिकट दिया गया. उत्तरमध्य मुंबई के लोकसभा सीट से पूनम महाजन को कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार प्रिया दत्त जो  पिता सुनील दत्त की विरासत आगे बढाने मैदान में थी मोदी की सुनामी से तो  भाजपा की  पूनम महाजन ने उसे 1 लाख बारह हजार वोटों के अंतर से हरा दिया और प्रिया दत्त फूट-फूट कर रोने लगी .

८. याद रहे प्रमोद महाजन की २० दिन से अधिक की मृत्यू शैय्या से ६ महीने पहिले में भाजपा ने राहुल गांधी के  विरुद्ध राहुल महाजन को युवा चेहरादिखाने का मुखौटा तैयार कर  लिया था.., और इसका नकाब तब उतरा , जब पुत्र राहुल महाजन  पिता के अस्थि विसर्जन के कलश के साथ दिल्ली के गेस्ट हाउस में कोकीन के अत्यधिक सेवन से मौत के जबड़े से राहुल महाजन बड़े  मुश्किल से बाहर निकले व प्रमोद महाजन को सफलता में पहुंचाने वाले  खासमखास व सेक्रेटरी विवेक  मोइत्रा अल्ला को प्यारे हो गए .

९. उन्ही दिनों में अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने खुलासा किया कि राहुल महाजन के नशे व अन्य खर्चे   प्रतिदिन का ६० हजार रूपये से ज्यादा है. इसके बाद राहुल महाजन ने टीवी के स्वंम्बर में कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया यह सबको पता है और अब तो, बीजेपी ने अपने इस भावी युवा को  रडार से ही  गायब कर दिया है.  

१०. १९४७ से ही देश की सत्ता लूट की खान है.., देशवासी बेजुबान है ..

राष्ट्रवाद जयते ...
आओं, पार्टी नहीं देश का पार्ट बने, “मैं देश के लिए बना हूँ””, देश की माटी बिकने नहीं दूंगा , “राष्ट्रवाद की खाद से भारतमाता के वैभव से, हम देश को गौरव से भव्यशाली बनाएं
राष्ट्रवादी धारा, से किसी को हमारे वतन की माटी बेचने नहीं देंगे ...
भ्रष्टाचारीयों के महाकुंभ की महान-डायरी.
यह पेज किसी भी पार्टी का समर्थक नही है...,  हर पार्टी की सकारात्मक व आलोचना की पोस्ट संग्लित है