Friday 23 February 2024

चेतो मोदी सरकार … देश की जनता को मुफ़्त राशन नही .., देश के माफ़ियाओं के उर्मूलन से ही महंगाई पर निर्यंत्रण द्वारा देश का उद्धार होगा


 



चेतो मोदी सरकार … देश की जनता को मुफ़्त राशन नही .., 


देश के माफ़ियाओं पर शिकंजों से 

महंगाई पर करो निर्यंत्रण ..!!, 



———————-

याद रहे … , 


हिंदुत्व के हुंकार से व बीज़ेपी के सहयोग द्वारा  १९९५ से १९९९ की बाल ठाकरे  के शिवसेना की शपथ व कर्म पथ की यशस्वी गारंटी वाली महाराष्ट्र सरकार  के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर जोशी जो कोहिनूर से देश के नूर के निधन से आज  २३ फ़रवरी को जीवन का अंत हो गया ..  


नई पीढ़ी को एक संदेश मिल गया  किं राष्ट्रवाद के सुरक्षा कवच से ही देश की प्रगति उन्नत है ..,


जिन्होंने बाल ठाकरे के “मंत्र “ का यशस्वी साकार कर लोकतंत्र को आकार देकर सिद्ध किया कि माफियाओं का सत्ता पर अधिकार नही है 


व उद्घोष कर माफियाओं को चुनौती दी की 

“हमारे सत्ता ग्रहण के समय जो धान्य व अन्न की क़ीमतें है , वही क़ीमत सत्ता में रहते. अगले  ५ साल की गारंटी से “ बरकरार “ रहेगी “


तब कांग्रेसी से विपक्ष दल तक हो गया लाचार व मच गया उनमें हाहाकार , 


सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की किं शिवसेना ने “हिंदुत्व” के उद्घोष से “धार्मिक उन्मादता” द्वारा सत्ता हथियाई है व शिवसेना को सत्ता से बेदखल किया जाय..


विपक्षियों में जोश था ..  दोपहर १२ बजे सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला था , मुख्यमंत्री मनोहर जोशी अब भी अडिग थे व सरकार गिराने की विपक्षी चाल से कोर्ट के फ़ैसले से मीडिया भी कैमरो के मंच से TRP के होड़ की दौड़ में था 


अब , सूप्रेम सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने विपक्षियों का सूपड़ा साफ़ करते हुए  उद्घोष किया .. . 


व “वीर सावरकर “ के हिंदुत्व की परिभाषा को परिभाषित कर आदेश दिया “ हिंदुत्व धर्म के साथ देसवासियों के जीवन जीने की कला है व प्रकृति के प्रतिकृति से “जिओ और जीने दो “ का मंत्र है 


अब … क्या मजाल थी की माफिया करे हुंकार , जनता भी थी खुशहाल ..


महंगाई पर पूर्ण नियंत्रण से महाराष्ट्र की  जनता को “Double guarantees” से मिली थी राहत 


क्या … , २०२४ का चुनाव में अब मोदी सरकार भी जनता को इस तरह की “ double guarantee” देगी ..!!!, या मुफ़्त में राशन देकर अगले ५ साल तक देश में चैन से शासन् करेगी 


या जनता से कोई नाता न रखकर .., जनता भी कराहते हुए वही पुराना गाना गाएगी … , हम तो बहुत कमावत है लेकिन महंगाई डायन मारत है “



No comments:

Post a Comment