Friday 8 September 2023

“Vasudhaiva Kutumbakam”. According to the ideology of 'Our entire universe is one family' That's why we turn to the sun, the moon, the stars without any discrimination. providing continuous service


please must read 


वसुधैव कुटुम्बकम

जियो और जीने दो 

अतिथि देव भव:

बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय


ये सब सनातनी नारे व चाँद , सूरज व अन्य ग्रहों की गणना व उनका पृथ्वी पर प्रभाव की खोज लाखों - लाखों साल पहिले हो चुकी थी व आज का आधुनिक कहने वाला विज्ञान अब भी शैशव काल में है , जितनी आधुनिक खोज करता है वह सब वेद पुराणों में पाकर चकित हो जाता है …!!!



ये सब श्लोगन महा उपनिषद के प्राचीन आबाद भाषा के संस्कृत पाठ से लिया गया है, अनिवार्य रूप से, यह विषय सभी प्रकार के जीवन मूल्यों - मानव, पशु, पौधे और सूक्ष्मजीव - और पृथ्वी एवं व्यापक ब्रह्मांड में उनके परस्पर संबंधों की पुष्टि करता है.


हमारे सनातनी विज्ञान को मोदी द्वारा विश्व में प्रचार प्रसार से यूरोप एशिया व विश्व के पाँचों महाद्वीपों ने हमारे सनातन धर्म से उत्पन्न हिदुत्व ही विश्व का बंधुत्व है  जिसने विस्तारवाद के लिए दुनिया मैं तलवार के दम से कभी भी धर्म परिवर्तन व ग़ुलाम बनाने व क्रूरता का उदाहरण कहीं नही है 


हमारी समाज की व्यवस्था “हड़प्पा मोहनेजोदाड़ो” से विश्व चकित है ..


आधुनिक कला व जीवन शैली व सनातन से मानव के जीवन शैली उन्नत थी


आईए अब २०१४ से शुरू मोदी काल की तरफ़…


मंद बुद्धि मनमोहन भी राहुल व सोनिया गांधी द्वारा प्रताड़ित होने के बावजूद तीसरे प्रधान मंत्री पद के लिए लालायित व आश्वस्त थे वे कह रहें थे

“प्रधानमंत्री पद तारों के पार के दुनिया है “ “ इसलिए उन्होंने एक आधिकारिक वक्तव्य दिया “ देश के सभी संसाधनों पर मुस्लिमों का पहला अधिकार है” देश को लज्जित कर व मुसलबानों को बहकाकर यह वोट लेने का जुगाड़ था 


मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद के  समारोह में एशियाईं प्रधानमन्त्रीयों को आमंत्रण देकर एक संदेश दिया की मित्रता ही विकास की सीढ़ी है 


“Bricks” के प्रधानमंत्री पद के पहले कार्यकाल में ब्राज़ील में मोदी ने विश्व को एक संदेश दिया “कोई आतंकवादी अच्छा नहीं होता है “यह कहकर अमेरिका के बराक ओबामा को कड़ा संदेश देकर विश्व पटल में एक दमदार नेतृत्व से छा गए


यह मोदीजी के प्रधानमंत्री पद की मजबूत नींव की देंन है की २०२३ के “Bricks” सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शीजीनपिंग को संदेश दिया कि सीमा पर अतिक्रमण के खेल से से सेना का जमावड़ा हटाने का निर्देश से ही भविष्य में वार्ता होगी 

यही कारण है की चीन ने इस बार अपने प्रधानमंत्री को “G-20” सम्मेलन में भेजा है 


दोस्तों …, “G-20” से देश की चमक व मोदीजी की धमक बढ़ी है 


इस सम्मेलन के संदेश में मोदी ने एक गहन अध्य्यन से सनातन से हिन्दुत्व के बंधुत्व से जीने की जिज्ञासा से विदेशी मेहमान अति उत्सुक है 


सदियों से विश्व में हमें ग़ुलामों  का देश व साँप सपेरों का देश है कहकर उपेक्षित किया जा रहा था ,


हमारे पिछलग्गू नेताओं ने अंग्रेजों द्वारा याचना से सत्ता का हस्तांतरण को आजादी से भ्रमित कर देश का गौरवशाली इतिहास पढ़ाने के बजाय हमें भीरु क़ौम दर्शाकर देश के नौजवानों को अवसाद (Depression) में डालकर स्वदेशी मातृ भाषा व राष्ट्रभाषा की हत्या के ओर से अंग्रेज़ी भाषा की घुट्ठी से राष्ट्रवाद को मिट्टी में मिलाने का खेल २० मई २०१४ तक बदस्तूर जारी रहा 


 मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद में विश्व मंच में मोदी की हिन्दी में हुंकार से देश के “उच्च श्रेणी का वर्ग “ जिसे लज्जित भाषा कहते थे आज विश्व हिन्दी / संस्कृत के विशाल शब्दों , साहित्य व व्याकरण का लोहा मान रहें हैं 


अंत में देश विदेशी अतिथियों से अभिभूत है  व वर्तमान में राहुल गांधी भूत बनकर विदेशी यात्रा से देश की बदनामी कर कोई नये विवादास्पद बयान से सुर्ख़ियों में रहने का चुनावी खेल की रूपरेखा में मशगूल होकर एक टूलकिट की साज़िश रच रहें हैं 


प्रयत्न व साभार 

—————

www.meradeshdoooba.com

————————

“वसुधैव  कुटुम्बकम् “ 


के विचार धारा से हमारा पूरा ब्रह्मांड एक परिवार है 


इसलिए हम सूरज , चाँद , तारे बिना भेद भाव किए अन्वर्त 

अनवरत सेवा दे रहें हैं


“Vasudhaiva Kutumbakam”. According to the ideology of 'Our entire universe is one family'


That's why we turn to the sun, the moon, the stars without any discrimination.

providing continuous service

No comments:

Post a Comment