Monday 29 August 2016

अपने अंतिम वर्षों के दौरान , ध्यानचंद भारतीय हॉकी की स्थिति से मोहभंग हो गया था . वह कहा करते थे , " हिंदुस्तान की हॉकी खत्म हो गई है . खिलाडियों में राजनैतिक दखलंदाजी से उनकी भक्ति खोने जाने से, जीतने का जज्बा कम होते जा रहा है "


जरूर पढ़े, कैसे... वोट बैंक के जादूगरों ने (ध्यान)से  
हॉकी के जादूगर का भारत रत्नका पुरूस्कार ,(चंद ) दिनों में  देश के भ्रष्टाचारीयों ने जादू से चुराकर सचिन तेंन्दुड़कर को दे दिया...

आज संयोग से ध्यान चाँद चंद का जन्म दिन, ओलिंपिक समापन के बाद आया, हमारे १०० सालों के इतिहास की दुर्गती के मंथन का द्रुत खेल का समय आ गया ..., यह तो देश का सौभाग्य था  देश की २ महिला खिलाडियों ने MEDAL से देश के १३२ करोड़ लोगों की लाज बचा ली...

सचिन एक सेल्समैन , ध्यानचंद एक ईमानदार के साथ... ईनामदार राष्ट्रवादी खिलाड़ी. हिटलर ने भी उन्हें अपने से हिट मानकर, अपने दर्श की टीम से खेलने पर जर्मनी सेना में फील्ड मार्शल के ओहदे को ध्यानचंद ने ठुकरा दिया , आज सोने की चैन सचिन को .भष्टाचार के खाल मंत्रालय ने को भारत रत्न और ध्यानचंद की प्रतिभा को प्रतिमा बना... बनी बदरंग के साथ राष्ट्रीय खेल पर कलंक .....

क्रिकेट (भ्रष्टाचार) को राष्ट्रीय धर्म व सचिन को उसका भगवान् कहकर, देश के २५ लाख करोड़ से कही ज्यादा के काले धन को फिक्स कर , सफ़ेद धन में परिवर्तित कर , विदेशों में चला गया है... यह, खेल अब राष्ट्रवाद नहीं... भ्रष्टवाद की आड़ में खेल कर .....दर्शको के समय व पैसे की लूट का खेल खेला जा रहा ...

याद रहे आज किसी भी विज्ञापन के लिए ... जो उत्पादक कंपनिया खिलाडियों को १ करोड़ रूपये देती है तो वह जनता से १०० करोड़ रूपये लूटती है....,और विज्ञापनों से सचिन व अन्य खिलाडियों ने देश व दुनिया की जनता को भारी चुना लगाया है.... याद रहे सचिन से बड़े भारत रत्न के दावेदार”, शतरंज के महा....महारथी विश्वनाथ आनंद है, वे विज्ञापनों में लगभग नहीं के बराबर आते है...वे भारत सरकार के रवैये, से उदासीन है... और तो और मीडिया की करतूत... जो १०० नम्बर के ऊपर की रैंकिग की सानिया मिर्जा को जो तवज्जुब देती है वह विश्व के १ नम्बर के महारथी विश्वनाथ आनंद को नहीं ...याद रहे प्रथम बार वाईल्ड कार्ड के जरिये जब विम्वेल्डन के महिला सिंगल में सानिया मिर्जा को प्रवेश मिला तो... उसकी प्रतिद्वंदी सेरेना विलियम्स ने कहा , मैंने उसका आज तक नाम नहीं सुना है, और सानिया मिर्जा को पहले राउंड में बाहर/चलता कर दिया......
सचिन के ,अलविदा टेस्ट में ९०% टिकट बड़ी हस्तियों को दे दिया गया , ३ हजार रूपये के टिकट २० हजार रूपये से ज्यादा कीमतों में कालाबाजार में बिक रहे थे... सचिन के शतक पर ५ हजार करोड़ का सटटा हुआ था , शतक न जमाने पर क्रिकेट के पंडित कह रहे थी , भारत को पारी घोषित करनी चाहिए थी ताकि उन्हें दुबारा शतक बनाने का मौक़ा मिलता ...क्या यह टेस्ट मैच देश के लिए खेला जा रहा था, या सचिन को माफिया को अपने सोने की  चैन बनाने के लिए.....
आज तक किसी भी भारत रत्न से अलंकृत हस्तियों ने राष्ट्रीय संदेशोके अलावा किसी नीजी कम्पनी के विज्ञापनों से धन नहीं कमाया है ...
याद रहे... १९८३ के विश्वकप के विजेता खिलाड़ियों के ईनाम के लिए बी.सी.सी.आई. के पास पैसे नहीं थे ...तब लता मंगेशकर ने एक प्रोग्राम कर, उससे अर्जीत आय से प्रत्येक खिलाड़ी को २ लाख रूपये ईनाम के तौर पर दिये, तब तक क्रिकेट में राष्ट्रवाद की भावना थी, आज भी जनता में उस खेल की एक-एक क्षण याद है जब ....??????, खेल मंत्रालय ने तो मेजर ध्यानचंद के नाम पर मुहर लगाई थी , लेकिन ऐसी क्या ख़ास घोषणा हुई, जैसे...अजमल कसाब की फांसी की खबर प्रधानमंत्री तक को भी नहीं दी गयी थी....???, खेल मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के खाल मंत्रालय से देश को चौका दिया....?????, जो ध्यानचंद को मिलनेवाला भारत रत्नका सम्मान मास्टर ब्लास्टर को दे दिया गया ...... सचिन को खेलते देखने राहुल गाँधी मैदान मे उपस्थित थे. मुम्बई से दिल्ली वापिस जाकर अपनी माँ , सोनिया से बात की... क्या आप जानते है कि सचिन को भारत रत्नसे नवाजे जाने की घोषणा एक दिन के भीतर आनन फानन में राहुल गांधी के पहल पर कर दी गई 

एक तो सचिन को सांसद के पिछले दरवाजे से (राज्यसभा) कांग्रेस का सांसद बनाकर , व चुनावी प्रचार में हांमी भरने से , सचिन के प्रशंसको का हालिया चुनावी वोट हथियाने का अस्त्र बनाया... यदि वे आगे के टेस्ट खेलते तो यह विवाद खडा हो उठाता था....

एक  बेबाक धावक मिल्खा सिंग को भी सचिन को भारत रत्न मिलाने पर खेल मंत्रालय व सरकार को लताडा था .

आईये जाने ध्यान चंद को.....
१९७९ में ,अपनी म्रूत्यु के दो महीने पहले ध्यानचंद ने कहा था ...मेरी मौत की खबर से , दुनिया के लोगों में रोना होगा , लेकिन भारत के लोग मेरे लिए एक आंसू भी नहीं बहायेगा..., मैं उन्हें जानता हूँ...??? .

ध्यानचंद ने अपनी करिश्माई हॉकी से जर्मन तानाशाह हिटलर ही नहीं बल्कि महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन को भी अपना क़ायल बना दिया था। ये दोनों खेल हस्तियाँ केवल एक बार एक-दूसरे से मिले थे। वह 1935 की बात है जब भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। तब भारतीय टीम एक मैच के लिए एडिलेड में था और ब्रैडमैन भी वहाँ मैच खेलने के लिए आए थे। ब्रैडमैन और ध्यानचंद दोनों तब एक-दूसरे से मिले थे। ब्रैडमैन ने तब हॉकी के जादूगर का खेल देखने के बाद कहा था कि वे इस तरह से गोल करते हैं, जैसे क्रिकेट में रन बनते हैं। यही नहीं ब्रैडमैन को बाद में जब पता चला कि ध्यानचंद ने इस दौरे में 48 मैच में कुल 201 गोल दागे तो उनकी टिप्पणी थी, यह किसी हॉकी खिलाड़ी ने बनाए या बल्लेबाज ने। ध्यानचंद ने इसके एक साल बाद बर्लिन ओलिम्पिक में हिटलर को भी अपनी हॉकी का क़ायल बना दिया था। उस समय सिर्फ हिटलर ही नहीं, जर्मनी के हॉकी प्रेमियों के दिलोदिमाग पर भी एक ही नाम छाया था और वह था ध्यानचंद. 

ध्यानचंद को फुटबॉल में पेले और क्रिकेट में ब्रैडमैन के समतुल्य माना जाता है। गेंद इस कदर उनकी स्टिक से चिपकी रहती कि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को अक्सर आशंका होती कि वह जादुई स्टिक से खेल रहे हैं। यहाँ तक हॉलैंड में उनकी हॉकी स्टिक में चुंबक होने की आशंका में उनकी स्टिक तोड़ कर देखी गई. जापान में ध्यानचंद की हॉकी स्टिक से जिस तरह गेंद चिपकी रहती थी उसे देख कर उनकी हॉकी स्टिक में गोंद लगे होने की बात कही गई. ध्यानचंद की हॉकी की कलाकारी के जितने किस्से हैं उतने शायद ही दुनिया के किसी अन्य खिलाड़ी के बाबत सुने गए हों। उनकी हॉकी की कलाकारी देखकर हॉकी के मुरीद तो वाह-वाह कह ही उठते थे बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी भी अपनी सुधबुध खोकर उनकी कलाकारी को देखने में मशगूल हो जाते थे. उनकी कलाकारी से मोहित होकर ही जर्मनी के रुडोल्फ हिटलर सरीखे जिद्दी सम्राट ने उन्हें जर्मनी के लिए खेलने की पेशकश कर दी थी। लेकिन ध्यानचंद ने हमेशा भारत के लिए खेलना ही सबसे बड़ा गौरव समझा। वियना में ध्यानचंद की चार हाथ में चार हॉकी स्टिक लिए एक मूर्ति लगाई और दिखाया कि ध्यानचंद कितने जबर्दस्त खिलाड़ी थे.
एक विदेशी पत्रिका ने उस समय लिखा था यह एक हॉकी का खेल है, लेकिन जादू नहीं है. ध्यानचंद वास्तव में हॉकी का जादूगर है

अपने अंतिम वर्षों के दौरान , ध्यानचंद भारतीय हॉकी की स्थिति से मोहभंग हो गया था . वह कहा करते थे , " हिंदुस्तान की हॉकी खत्म हो गई है . खिलाडियों में राजनैतिक दखलंदाजी से उनकी भक्ति खोने जाने से, जीतने का जज्बा कम होते जा रहा है "

यहां तक कि अपने अंतिम दिनों में बीमारी की वजह से , ध्यानचंद हॉकी के लिए मदद नहीं कर सके . उन्होंने अपने परिवार को याद दिलाया...मेरे पदक का ख्याल रखना और किसी को भी उसके कमरे में आने न दिया जाय. क्योकि किसी ने उनके कमरे में रखे उनके पदको पर खरोच लगा दी थी और...इसके अलावा , उनके ओलंपिक स्वर्ण पदक झांसी में एक प्रदर्शनी से एक बार चोरी हो गया था .



यह कटु सत्य है .... सचिन एक जोक की तरह अपने रिकार्ड बनाने के लिये खेल रहा था .... सचिन की तुलना ...वीरेन्द्र सहवाग से नहीं की जा सकती है , जिसने अपने दम पर १ दिन में ३०० रन बनाकर जो रिकार्ड बनाया है वह अद्भुत है, आस्ट्रेलिया में शेन वार्न, ग्लेन मैग्राफ के लिए आज भी टेस्ट के दरवाजे खुले है...लेकिन वे नई प्रतिभा को निखारने के लिए नहीं खेल रहे है, श्री लंका के मुरली धरन और ३०० विकेट ले सकते थे ... उन्हें बुलाने के बावजूद, उन्होंने नई पीढी के लिए दरवाजे खोले है ....अब तो देश में क्रिकेट को राष्टीय धर्म कह कर लूट का खेल खेला जा रहा , कृषी मंत्री भी , अपने पद को क्रिकेट मन्त्री से महान समझता था ,  यदि किसी पाठक को को  आपत्ति हो तो पूरा लेख पढ़े... फिर आलोचना करें

Friday 26 August 2016

मैं तो आजादी की लड़ाई लड़ते हुए 1930-47 के बीच स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रह दो बार जेल गया मैं तीन साल पाकिस्तान में जेल में रहे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पेशावर में काबुली गेट के पास एक बहुत बड़ा प्रदर्शन हुआ था, जिसमें मैं भी उपस्थित था



ए.के. हंगल (अवतार किशन हंगल)....मृत्यू के बाद कह रहें हैं ..???... अरे भाईयो...?????,  इस .., देश मे सन्नाटा क्यों है ....???, मेरे अर्थी मे तो कुल मिलाकर ४०  से भी कम लोग थे...??? (तीसरी पुण्य तिथी २६ अगस्त – जन्म १९१७ से २०१२ के  ९५ वर्ष का जिन्दगी का सफ़र )

मैंने फिल्मों में चाचा,पिता दादा, दोस्त की साधारण रोल से ख्याती पायी और अंत समय तक इसी किरदार से अपनी असली जिन्दगी जी .

मैंने हमेशा २५० फिल्मों में अभिनय करने के बावजूद नाटकों को महत्व दिया.

जिन्दगी का मतलब  सिर्फ अपने बारे में सोचना नहीं .., मैं हमेशा कहता था चाहे कुछ भी हो जाए  मैं एहसान – फरामोश और मतलबी नहीं बन सकता और न ही बना.

मैं तो आजादी की लड़ाई लड़ते हुए 1930-47 के बीच स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रह दो बार जेल गया  मैं  तीन साल पाकिस्तान में जेल में रहे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पेशावर में काबुली गेट के पास एक बहुत बड़ा प्रदर्शन हुआ था, जिसमें मैं  भी उपस्थित था
  
लेकिन आजादी के ७० सालों बाद भी  देश की, गरीब, मासूम प्रतिभाए को निखरने से पहले ही राजनैतिक आतंकवाद से जहरीला खाना खिला कर हत्या से ....देशवासियो मे... अब भी सन्नाटा क्यो छाया है...? क्या इन राजनैतिक आतंकवादियो के सन्नाटे से देशवासियो अब भी घबराए हुए है....?? , ऐसा खौफ क्यों है..????

मेरे मौत पर सन्नाटे का, मुझे गम नही है...??, मै अपनी प्रतिभा दिखाकर... बूढा हो कर ९५  साल मे मरा...?? मुझे, मेरे सन्नाटे से अवसरवादी मित्रो व प्रशंसको का आभाष हुआ है....??? मुझे इसका गम नही है... 
क्या आप ऐसे सन्नाटे से डर कर, डूबती प्रतिभाओ व देश को, नही बचाओगे, जागो... देशवासियो.. नारा दो.... सिहासन खाली करो ... जनता आती है....???? ..
साभार
www.meradeshdoooba.com
 (a mirror of india) स्थापना २६ दिसम्बर २०११ कृपया वेबसाइट की ५६७  प्रवाष्ठियों की यात्रा करें व E MAIL द्वारा नई पोस्ट के लिए SUBSCRIBE करें - भ्रष्टाचारीयों के महाकुंभ की महान डायरी

Wednesday 17 August 2016

विश्व चाहता है कि कैसे हम इन हिंदुस्थानी धागों को तोड़कर , टूटे धागों की गाँठ बांधकर, हमें, नए गुलामों की जमात बनाकर..., एक मजबूत रस्सी से बाँध कर रखें...,




१. हिंदुत्व ही बंधुत्व है, पूरा विश्व ही हिन्दू का तत्व है..., अब आरक्षण,जातिवाद,भाषावाद  की तलवार, एक नई धार से, नेताओं के वोट बैंक की दांत की चमक के पैने पन की तस्वीर से, आज देश ऊंचाई को छूने की बजाय बौनाहोते जा रहा है.., 

२. आजादी के मसीहा कहकर, छद्म पुतलों व सडकों के नाम देखकर.., देश को चौपटनगरीकर, अंधे राजाओं को देखकर , आज भी भारतमाता आहभर.., कराह कर, कह रही है.., ७०  सालों बाद भी..!!!, मेरे १३०  करोड़ बेटों को किस तरह, विदेशी हाथ- विदेशी साथ विदेशी विचार- विदेशी संस्कार , जाति, भाषा व धर्मपरिवर्तन से आपस में, लड़ाकर..., कैसे मेरे कटे अंगो के घाव सहित , पुन: मुझे विदेशी जंजीरों से बांधने का प्रयास किया जा रहा है.

३. कहां गए...!!!!!, मेरे वीर सपूत विनायक सावरकर, भगत सिंग ,राजगुरू, आजाद, सुभाष चन्द्र,रानी लक्ष्मीबाई पुत्री व अन्य लाखों क्रांतीकारी जिनके विचारों को ताबूत में बंद कर दिया.., क्या आज की गुलामों की शिक्षा से, अब अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्रवादी प्रतिभाओ का जन्म होगा...

४. वासुधैव कुटुम्बकम के इस धागे में, धर्म परिवर्तन, जातिवाद, भाषावाद, अलगाववाद व घुसपैठीयों के वोट बैंक के विभिन्न रंगों के लेप से इस हिन्दुस्थानी धागे को तोड़कर , बहुत सारे खंडित धागे बनाने के लिए विदेशी आक्रमणकारीयों..., के बाद विश्व के देशों व अब तो देशी मीडिया भी इस गलिछ्ता से गलीचे वाला जीवन जी कर हिंदुत्व के ठेकेदार से स्टार चैनलसे विदेशी संस्कृति से देश को विकृतकर दलाल बन कर देश को हलाल कर रहें है..,

५. विश्व चाहता है कि कैसे हम इन हिंदुस्थानी धागों को तोड़कर , टूटे धागों की गाँठ बांधकर, हमें, नए गुलामों की जमात बनाकर..., एक मजबूत रस्सी से बाँध कर रखें...,

6. हिंदुत्व तो ..., मातृत्व-माता (वन्देमातरम),/ पितृत्व-पिता (राष्ट्रवाद),/गुरुतत्व-गुरू (वैदिक वैज्ञानिक ज्ञान से गुरू है) व वासुधैव कुटुम्बकम (भाई-बहन चारा ) के असंख्य धागों का योग है... 
हम प्रतिज्ञा ले.. इस राष्ट्रवादी धागे को और मजबूत बनाएं...
Let's not make a party but become part of the country. I'm made for the country and will not let the soil of the country be sold. के संकल्प से गरीबी हटकर, भारत निर्माण से, इंडिया शायनिंग से, हमारे LONG – INNING से, “FEEL GOOD FACTOR” से देश के अच्छे दिन आयेंगें..,

Sunday 14 August 2016

यह ANIMATION (स्कुरण), देश के ७० वें स्वतंत्रता दिवस से राष्ट्र को समर्पित.., यह तिरंगे का धर्म चक्र नहीं..,राष्ट्र का कीर्ती चक्र है . जहां राज्यों की सीमा का बंधन नही, जातिवाद, धर्मवाद,आरक्षण की गुहार नहीं..




1.            यह ANIMATION (स्कुरण), देश के ७० वें स्वतंत्रता दिवस से राष्ट्र को  समर्पित..,  यह तिरंगे का धर्म चक्र नहीं..,राष्ट्र का कीर्ती चक्र है . जहां राज्यों की सीमा का बंधन नही, जातिवाद, धर्मवाद,आरक्षण की गुहार नहीं..,

2.            देश का जन से गण का मन अपनी यात्रा से बंधुत्व से अबाध गति से देश ही नहीं अपनी जीवन की यात्रा सफलता से सजीवता ,उत्साह ,उल्लास से अपने अजनबी सहपाठियों से उनके दुःख सुख व आनंद की चर्चा से स्फूर्तित रहता है

3.            देश में भारतीय रेल ही एकमेव राष्ट्रीय जनसेवा है,”
जहां आरक्षण फ़ार्म पर जाति नहीं पूछी जाती है…??, तथा वरिष्ठ नागरिकों को किराए में विशेष छूट दी जाती है.

4.            याद रहे ,सता परिवर्तन (१९४७) के बाद भी भारतीय रेल आज तक देश के चार भागों में उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम में विभाजित है इसलिए उसे अपने गंतव्य स्थान में पहुँचने पर किसी राज्य की अनुमति नहीं लेनी पड़तीहै
5.            रेल की आरक्षित सीटों पर हर वर्ग, धर्म, जाति व अमीर से गरीब तक एक साथ यात्रा करते है , आज के ७० वर्षों के इतिहास में जातिवाद, धर्मवाद के नाम से किसी यात्री में झगडा नहीं हुआ है, कोइ भी यात्रीरेल्वे में खानपान देने वाले कर्मचारी से उसकी जाति,धर्म  नहीं पूछता है .

6.            यात्रियों में भी रेल के चलने के बाद ही ,एक दूसरे से परिचय पाने की उत्सुकता से वे उसके, गंतव्य स्थान व उसके आगे जाने की जानकारी पूछते है, और अपने नए यात्रियों को .. जो शहर के बारे में अनजान हैउन्हें मार्गदर्शन कर कहते है, गंतव्य स्थान पर उतरने के बाद के नजदीक का रास्ता , व टैक्सी व आटोरिक्शा के लूटेरो से बचने के लिए उचित किराया व बस अड्डे की पैदल दूरी की जानकारी देते है 

कोई यात्री यदि अपने घर से भोजन लाता है तो सद्भाव से अपने से सह यात्रियों से यहाँ तक पूछता है , भाई साहब.. क्या?, हमारी घर की बनाई रोटी सब्जी खाओगेऐसे लाखों उदाहरण हैरेल यात्रा के दौरान ही, यात्रीभविष्य के घनिष्ठ मित्र बन गयें है

७. दोस्तों….?????, यदि हम ४-४८ घंटो का सफर ७० सालों से रेल में कर आज तक आनंदित है, तो इस तरह का जीवन मेंराष्ट्रवादी सफ़रअपनी जिन्दगी में करें.. तो देश हजारों गुना आगे बढ़ जाएगा जागों…. और भारतीय रेल के आदर्शों से ही हम सब मिलकरहम राष्ट्रवादी विचारधारा के जिंदादिली से सुपरफास्ट से दुरंतो के लक्ष्य से अपने देश व जीवन को स्वर्णमय के साथस्वर्गमय बनाएं….


८. यह देश की बिडंबना है की सत्ता परिवर्तन के बाद हमारे सत्ताखोरों ने देश को उत्तर , दक्षिण , पूरब, पश्चिम के चार भागों में बांटने ने बजाय भाषावाद के नाम से १२ से ज्यादा प्रांत बनाकर, व सेना की प्रान्त के नाम से पहचान देश को बांटने का तड़का व जातिवाद, भाषावाद, धर्मवाद से विभिन्न अलग अलग कानूनों से अलगाववाद के बीज तो तभी ही बो दिए थे...
आज राजनीती की कड़ाई में घुसपैठीयों की चासनी से वोट बैक का भजिया खाकर ...भारत निर्माण भज कर .., देश के जनता को भरमा रहें है...


और तो और रेलवे की दलाली से देश के नेता अपने मुंह काली के जातिवाद, धर्मवाद व अलगाववाद से महाकाली के  रौद्र रूप से देश का भठ्ठा बिठा रहें है...